बेंगलुरु: राष्ट्रीय महिला आयोग ने हासन लोकसभा क्षेत्र से सांसद प्रज्वल रेवन्ना के खिलाफ कथित यौन उत्पीड़न मामले को गंभीरता से लिया है. इस संबंध में होलेनारासीपुर थाने में पहले ही यौन उत्पीड़न का मामला दर्ज किया जा चुका है. एसआईटी मामले की जांच कर रही है.
महिला आयोग ने राज्य के पुलिस महानिदेशक आलोक मोहन को पत्र लिखकर जांच की प्रगति और इस संबंध में उठाए गए कदमों के संबंध में तीन दिनों के भीतर रिपोर्ट देने को कहा है. इससे पहले आयोग ने मंगलवार को कथित यौन शोषण की निंदा की.
महिला आयोग की अध्यक्ष का कर्नाटक पुलिस को पत्र
गौरतलब है कि मामले कर्नाटक के हासन निर्वाचन क्षेत्र के लोकसभा सांसद प्रज्वल रेवन्ना मुख्य आरोपी हैं. महिला आयोग की अध्यक्ष रेखा शर्मा ने भी मामले को लेकर कर्नाटक पुलिस को एक पत्र भेजा है. वह इस मामले में पीड़ित महिलाओं के लिए चिंतित हैं.
उन्होंने कहा, 'महिलाओं के अधिकारों और सम्मान को बरकरार रखना हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता है और हम इस स्थिति पर बारीकी से नजर रखेंगे.' कर्नाटक के डीजीपी को लिखे एक पत्र में महिला आयोग ने आरोपी को पकड़ने के लिए त्वरित और निर्णायक कार्रवाई का आग्रह किया.
महिला आयोग ने घटना की निंदा की
आयोग ने पत्र में महिलाओं की सुरक्षा और गरिमा सुनिश्चित करने और उनके खिलाफ अनादर और हिंसा को बढ़ावा देने वाली संस्कृति को रोकने पर भी जोर दिया. पत्र में कहा गया है कि आयोग इस घटना की कड़ी निंदा करता है और इसकी घटना से बेहद परेशान है.
इसमें कहा गया है, 'ऐसी घटनाएं न केवल महिलाओं की सुरक्षा को खतरे में डालती हैं, बल्कि उनके खिलाफ अनादर और हिंसा की संस्कृति को भी बढ़ावा देती हैं. हम संबंधित पुलिस प्राधिकरण से आरोपी को पकड़ने के लिए त्वरित और निर्णायक कार्रवाई की अपील करते हैं, जो देश छोड़कर भाग गया है.'
जर्मनी भागे रेवन्ना
इस बीच खबर है कि जेडीएस नेता प्रज्वल रेवन्ना के 'अश्लील वीडियो' सामने आने के बाद जर्मनी भाग गए है. इसपर जर्मन दूतावास के मिशन के उपप्रमुख जॉर्ज एनजवीलर ने कोई टिप्पणी नहीं की. उन्होंने कहा कि मैंने यह न्यूज पेपर में पढ़ा है, लेकिन हमें इसकी जानकारी नहीं है.
बीजेपी-जेडीएस गठबंधन से कैंडिडेट्स है रेवन्ना
पुलिस ने प्रज्वल रेवन्ना के घर में काम करने वाली एक महिला की शिकायत के आधार पर रविवार को उनके और उनके पिता एचडी रेवन्ना पर यौन उत्पीड़न और आपराधिक धमकी देने का मामला दर्ज किया. गौरतलब है कि प्रज्वल हासन लोकसभा सीट से बीजेपी-जेडीएस गठबंधन के उम्मीदवार हैं, जहां 26 अप्रैल को मतदान हुआ था.