मुंबई : महाराष्ट्र के पूर्व कैबिनेट मंत्री और एनसीपी (शरद पवार गुट) के नेता जितेंद्र आव्हाड की गाड़ी पर गुरुवार को हमला किया गया. पुलिस ने मामला दर्ज जांच शुरू कर जांच शुरू कर दी है. बताया जाता है कि स्वराज संगठन के तीन कार्यकर्ताओं ने जितेंद्र आव्हाड की गाड़ी पर उस समय हमला किया गया जब वह ठाणे जा रहे थे. इससे उनकी गाड़ी का पिछला शीशा टूट गया. हालांकि हमलावर मौके से फरार हो गए. हालांकि इस बारे में डोंगरी पुलिस ने बताया कि अंक्रिश कदम और धनंजय जाधव के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज किया गया है.
Sharad Pawar faction leader and former minister Jitendra Awhad's car was attacked; Dongri police registered a case against two people. According to information received from Dongri police, a case has been registered against two people, Ankrish Kadam and Dhananjay Jadhav, under…
— ANI (@ANI) August 1, 2024
गौरतलब है कि आव्हाड ने पिछले दिनों कोल्हापुर के विशालगढ़ में हुए दंगों के बाद पूर्व सांसद छत्रपति संभाजी राजे को लेकर बयान दिया था. जिसमें उन्होंने सवाल उठाते हुए कहा था कि क्या संभाजी राजे के शरीर में छत्रपति शाहू महाराज का खून बह रहा है, इसकी जांच होनी चाहिए. इसके बाद ही उन्हें स्वराज संगठन के द्वारा चेतावनी दी गई थी. इसीक्रम में उनकी गाड़ी पर हमला किया गया.
Mumbai: Former Cabinet Minister & NCP leader Jitendra Awhad's car was attacked by three people near the freeway road while he was heading towards Thane. The police are currently investigating the incident. pic.twitter.com/CtJV6ZDcfV
— IANS (@ians_india) August 1, 2024
कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष नाना पटोले ने कहा कि महाराष्ट्र की राजनीति में आज तक इस तरह की गंदी राजनीति कभी नहीं हुई. राज्य में कानून-व्यवस्था कभी इस तरह से खराब नहीं हुई. राज्य के डीजी भाजपा के लिए काम कर रहे हैं. जिससे इस तरह की स्थिति पैदा हुई है. उन्होंने कहा कि उपमुख्यमंत्री, गृहमंत्री और राज्य के पुलिस महानिदेशक, डीजी को जिम्मेदारी स्वीकार करनी चाहिए और अपने पद से इस्तीफा दे देना चाहिए.
ये भी पढ़ें - सलमान खान के बाद अब जितेंद्र आव्हाड को मिली लॉरेंस बिश्नोई गैंग से धमकी