श्रीनगर : नेशनल कॉन्फ्रेंस (एनसी) के अध्यक्ष फारूक अब्दुल्ला ने जम्मू-कश्मीर के लिए नई रेल परियोजनाएं शुरू करने के लिए मंगलवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और रेल मंत्रालय को बधाई दी. अब्दुल्ला श्रीनगर से लोकसभा सांसद हैं. उन्होंने जम्मू संभाग में संगलदान और कश्मीर घाटी में बारामूला के बीच नई ट्रेनों को हरी झंडी दिखाने के बारे में कहा.
उन्होंने कहा कि 'यह रेल मंत्रालय और प्रधानमंत्री मोदी का एक बड़ा कदम है और हम इस पहल का स्वागत करते हैं. (हम) उन्हें यह उपलब्धि हासिल करने पर बधाई देते हैं.'
उन्होंने कहा कि रेल संपर्क कश्मीर को देश के बाकी हिस्सों से जोड़ देगा क्योंकि राजमार्ग बंद होना कश्मीरियों के लिए एक बड़ी चुनौती हुआ करती थी. साथ ही यहां से जो स्टॉक जाता था वह जम्मू-श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग पर फंस जाता था.
जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा, 'इलेक्ट्रिक ट्रेन हमारे लिए फायदेमंद होगी क्योंकि इससे हमारे कारोबार को बढ़ावा मिलेगा. हालांकि हम उम्मीद कर रहे थे कि यह 2007 तक पूरा हो जाएगा, हमारा क्षेत्र कठिन है और उन्हें सुरंगों का निर्माण करना पड़ा.'
जम्मू के दौरे पर आए मोदी ने मंगलवार को जम्मू-कश्मीर में विभिन्न रेल परियोजनाओं को देश को समर्पित किया, जिसमें बनिहाल-खारी-सुंबर-संगलदान (48 किमी) और नव-विद्युतीकृत बारामूला-श्रीनगर के बीच बनिहाल-संगलदान खंड (185.66 किमी) एक नई रेल लाइन भी शामिल है.
प्रधानमंत्री ने घाटी में पहली इलेक्ट्रिक ट्रेन और संगलदान और बारामूला स्टेशनों के बीच एक ट्रेन सेवा को भी हरी झंडी दिखाई. एक आधिकारिक प्रवक्ता के अनुसार, बनिहाल-खारी-सुंबर-संगलदान खंड का चालू होना महत्वपूर्ण है क्योंकि इसमें पूरे मार्ग पर गिट्टी रहित ट्रैक (बीएलटी) का उपयोग किया जाता है, जिससे यात्रियों को बेहतर सवारी अनुभव मिलता है.
देश की सबसे लंबी परिवहन सुरंग, टी-50 (12.77 किमी), भी खारी और सुम्बर के बीच इसी हिस्से में स्थित है. प्रवक्ता ने कहा, रेल परियोजनाएं कनेक्टिविटी में सुधार करेंगी, पर्यावरणीय स्थिरता सुनिश्चित करेंगी और क्षेत्र के समग्र आर्थिक विकास को बढ़ावा देंगी.