ETV Bharat / bharat

'ड्रीम गर्ल' पर विवादित बयान से भड़के हरियाणा CM, कहा-आने वाले लोकसभा चुनाव में महिलाएं सिखाएंगी सबक - Nayab Saini Slammed Surjewala - NAYAB SAINI SLAMMED SURJEWALA

Nayab Singh Saini Slammed Randeep Surjewala on Hema Malini Remark : हरियाणा के सीएम नायब सिंह सैनी ने हेमा मालिनी पर दिए गए रणदीप सुरजेवाला के विवादित बयान पर पलटवार किया है. नायब सिंह सैनी ने कहा है कि कांग्रेस के नेताओं का चरित्र नहीं है. वे लगातार महिलाओं का अपमान कर रहे हैं. ऐसे में आने वाले लोकसभा चुनाव में महिलाएं उन्हें जरूर सबक सिखाएंगी.

Nayab Singh Saini Slammed Randeep Surjewala on Hema Malini Remark Also Clarified on Ashok Tanwar and Ranjit Chautala
रणदीप सुरजेवाला के हेमा मालिनी पर विवादित बयान से भड़के हरियाणा CM
author img

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Apr 4, 2024, 10:21 PM IST

Updated : Apr 4, 2024, 10:35 PM IST

रणदीप सुरजेवाला के हेमा मालिनी पर विवादित बयान से भड़के हरियाणा CM

अंबाला : हरियाणा के अंबाला पहुंचे मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने अंबाला से लोकसभा प्रत्याशी बंतो कटारिया के लिए वोट देने की अपील की. इस दौरान नायब सिंह सैनी ने कांग्रेस नेता रणदीप सुरजेवाला के हेमा मालिनी पर दिए गए विवादित बयान का विरोध किया और कहा कि आने वाले लोकसभा चुनाव में महिलाएं डटकर मुकाबला करेंगी और इन्हें सबक सिखाएंगी. इस दौरान हरियाणा के सीएम ने अशोक तंवर और रणजीत सिंह चौटाला के विरोध पर भी सफाई दी और कहा कि हर समस्या का हल बातचीत से निकल सकता है, अगर आज हल नहीं निकला तो कल जरूर निकल जाएगा.

"बीजेपी सभी 10 सीटों पर जीतेगी"

अंबाला पहुंचे हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने लोगों से अपील करते हुए कहा कि वे लोकसभा चुनाव में अंबाला से लोकसभा प्रत्याशी बंतो कटारिया को विजयी बनाएं. इस दौरान सीएम ने दावा किया कि लोकसभा चुनाव के दौरान हरियाणा की सभी 10 सीटों पर बीजेपी जीत हासिल करेगी. इस दौरान नायब सिंह सैनी ने पीएम नरेंद्र मोदी की नीतियों की भी जमकर तारीफ की.

ये भी पढ़ें : हेमा मालिनी पर विवादित बयान के बाद कांग्रेस नेता रणदीप सुरजेवाला की बढ़ी मुश्किलें, महिला आयोग ने भेजा नोटिस

हेमा मालिनी पर विवादित बयान को लेकर सुरजेवाला पर वार

वहीं नायब सिंह सैनी ने कांग्रेस नेता रणदीप सुरजेवाला के मथुरा से लोकसभा प्रत्याशी हेमा मालिनी के लिए की गई विवादित टिप्पणी पर तीखा हमला बोलते हुए कहा कि कांग्रेस के नेताओं का चरित्र नहीं है. हमारी बहनें, हमारी माताएं हमें संस्कार देती हैं, लेकिन जिस तरह की सोच सुरजेवाला ने जाहिर की है, उस अपमान का जवाब आने वाले वक्त में महिलाएं उनको देंगी. एक तरफ जहां पीएम मोदी देश में नारी शक्ति को सम्मान देने की बात करते हैं तो दूसरी तरफ कांग्रेस के लोग लगातार महिलाओं को अपमानित करने का काम कर रहे हैं.

ये भी पढ़ें : सुरजेवाला ने जब बीजेपी वोटरों को कहा था राक्षस, हेमा मालिनी विवाद के बाद फिर वीडियो वायरल, बीजेपी नेता ने कहा भेड़िया

"आज हल नहीं निकलेगा तो कल निकलेगा"

वहीं बीजेपी के 2 लोकसभा प्रत्याशियों अशोक तंवर और रणजीत सिंह चौटाला के विरोध पर बोलते हुए कहा कि हमने किसानों के हित में कई काम किए हैं. बातचीत से हर बात का हल निकल सकता है. हमारे केंद्रीय नेतृत्व ने भी उनसे बात की है और अगर किसी बात का हल आज नहीं निकला तो कल निकल जाएगा.

ये भी पढ़ें : हेमा मालिनी ने फिर किए रामलला के दर्शन, तस्वीर शेयर कर बोलीं 'ड्रीम गर्ल'- डिवाइन बुलावा
Last Updated : Apr 4, 2024, 10:35 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.