नई दिल्ली : हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी दिल्ली दौरे पर है. यहां उन्होंने बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा से मुलाकात की है. बताया जा रहा है कि हरियाणा में पिछले दिनों हुए कैबिनेट विस्तार के बाद मंत्रियों के विभागों के बंटवारे, बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष की नियुक्ति और लोकसभा चुनाव की तैयारियों को लेकर ये बैठक हुई है.
मंत्रियों के विभागों के बंटवारे पर चर्चा : हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी एक बार फिर से दिल्ली दौरे पर पहुंचे हुए हैं. इस दौरान नायब सिंह सैनी कई महत्वपूर्ण बैठकों में भी शामिल होंगे. वहीं इस बीच नायब सिंह सैनी ने दिल्ली में बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा से मुलाकात की है. सूत्रों के मुताबिक बताया जा रहा है कि बैठक के दौरान हरियाणा के नए मंत्रिमंडल में विभागों के बंटवारे को लेकर उनकी जेपी नड्डा से बातचीत हुई है. वहीं हरियाणा के बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष की नियुक्ति और लोकसभा चुनाव की तैयारियों के साथ हरियाणा की बची हुई 4 लोकसभा सीटों के उम्मीदवारों के नामों को लेकर भी नायब सिंह सैनी की बीजेपी चीफ जेपी नड्डा से चर्चा हुई है.
अभी तक नहीं हुआ विभागों का बंटवारा : आपको बता दें कि 12 मार्च को CM नायब सिंह सैनी समेत 5 मंत्रियों ने शपथ ली थी. वहीं मंगलवार को हरियाणा में कैबिनेट का विस्तार किया गया और 8 नए मंत्रियों ने शपथ ली. लेकिन इतने दिन बीत जाने के बावजूद अब तक विभागों का बंटवारा नहीं हो सका है. ऐसे में बताया जा रहा है कि जेपी नड्डा से आज की मुलाकात के बाद हरियाणा में मंत्रियों के बीच जल्द ही विभागों का बंटवारा हो सकता है.
ये भी पढ़ें : नायब सिंह सैनी ने मनोहर लाल खट्टर को बताया हरियाणा का CM, मीडिया ने रोका तो हंसते हुए सुधारी गलती