ETV Bharat / bharat

छत्तीसगढ़ में नक्सलियों के शहरी नेटवर्क का भंडाफोड़, सुकमा में 2 आरोपी गिरफ्तार - Naxalites urban network busted - NAXALITES URBAN NETWORK BUSTED

छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित सुकमा जिले में पुलिस ने नक्सलियों के शहरी नेटवर्क का भंडाफोड़ किया है. पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है, जिनके पास से भारी मात्रा विस्फोटक बरामद किया गया है.

Naxalites urban network busted
नक्सलियों के शहरी नेटवर्क का खुलासा (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Sep 26, 2024, 3:35 PM IST

Updated : Sep 26, 2024, 3:54 PM IST

सुकमा : जिला पुलिस बल ने गुरुवार को नक्सलियों के खिलाफ बड़ी कामयाबी हासिल की है. पुलिस ने नक्सलियों के शहरी नेटवर्क का भांडाफोड़ करते हुए सुकमा थाना क्षेत्र के देवी चौक पटनमपारा में छापेमार कार्रवाई की और दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने इन आरोपियों के पास से भारी मात्रा विस्फोटक सामान भी बरामद किया है.

नक्सलियों के शहरी नेटवर्क पर एक्शन : सुकमा एसपी किरण चव्हाण ने बताया कि, जिले में नक्सलियों और उनके शहरी नेटवर्क के खिलाफ लगातार अभियान चलाया जा रहा है. इसी क्रम में पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि शहर के देवी चौक पटनमपारा स्थित एक मकान में दो संदिग्ध लोग रह रहे हैं. उनके पास भारी मात्रा में विस्फोटक सामान भी है, जिसे वह दोनों नक्सलियों को सप्लाई करने वाले हैं. सूचना मिलते ही सुकमा पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों के दिशा निर्देश पर पुलिस की टीम ने मुखबिर के बताए इलाके की घेराबंदी की. एक मकान में छापा मारते हुए दो संदिग्ध युवकों को पुलिस में पकड़ा गया है.

नक्सलियों के शहरी नेटवर्क पर पुलिस का एक्शन (ETV Bharat)

सुकमा थाना क्षेत्र में नक्सलियों के पीएलजीए बटालियन के शहरी नेटवर्क को ध्वस्त करने में सफलता मिली है. हमने कार्रवाई करते हुए मंतोष मंडल निवासी चिंतलनार और एस. नागार्जुन निवासी ग्राम मेंडामेटा आंध्रप्रदेश के निवासी को गिरफ्तार किया है. इनके पास से पोटैशियम नाइट्रेट और अन्य विस्फोटक सामग्री बरामद की गई है. इनसे पूछताछ में कुछ और भी नाम सामने आ रहे हैं, जल्द ही उनकी भी गिरफ्तारी की जाएगी. : किरण चव्हाण, एसपी, सुकमा

भारी मात्रा में विस्फोटक बरामद : सुकमा एसपी किरण चव्हाण के मुताबिक, पुलिस ने पकड़े गए युवकों से पूछताछ शुरू की. कड़ी पूछताछ में दोनों आरोपियों ने अपना जुर्म कबूल किया है. पुलिस ने दोनों आरोपियों के पास से विस्फोटक भी जब्त किया है. जिसमें 2 किलो यूरिया पाउडर, 5 डिब्बे पोटाशियम नाइट्रेट, 5 डिब्बे एल्मुनियम पाउडर, 5 पैकेट पैक करने वाला रैपर झिल्ली, 2 टिफिन बम, 10 नग तार युक्त डेटोनेटर, 9 नग नक्सली साहित्य, 3 मोबाइल फोन, 1 प्रिटिंग मेक टेक और 1 लैपटॉप बरामद किया है.

2020 से कर रहे विस्फोटक सामान की सप्लाई : सुकमा एसपी किरण चव्हाण ने आगे बताया कि दोनों आरोपी सुकमा के पटनमपारा में रहते हुए नक्सलियों को सामान सप्लाई करने का काम करते थे. बीते साल 2020 में भी ये आरोपी नक्सलियों के PLGA बटालियन के लिए खाद्य सामग्री, गन पाउडर, केमिकल, डेटोनेटर, वॉकी टॉकी समेत अन्य सामान भी सप्लाई कर चुके हैं.

आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज, कार्रवाई जारी : पुलिस ने दोनों आरोपियों के खिलाफ विस्फोटक पदार्थ अधिनियम की धारा 4, 5 के तहत केस दर्ज कर लिया है. पुलिस इस केस में आगे आवश्यक कार्रवाई कर रही है. इन दोनों आरोपियों की गिरफ्तारी से नक्सलियों के शहरी नेटवर्क को कमजोर करने में पुलिस सफल हुई है.

नवरात्र को लेकर मां बम्लेश्वरी मंदिर में खास तैयारियां, भक्तों के लिए इस बार होंगे ऐसे इंतजाम - SHARDIYA NAVRATRI 2024
चित्रकोट और धुड़मारास को वर्ल्ड टूरिज्म डे पर मिलेगा अवॉर्ड, इस कैटेगरी में रहे अव्वल - world tourism day
छत्तीसगढ़ का भव्य दुर्गा पंडाल, हीरे मोती जड़े रथ में सवार होंगी दुर्गा मां, बुर्ज खलीफा जैसा साउंड और लाइट - Durga Puja Pandal

सुकमा : जिला पुलिस बल ने गुरुवार को नक्सलियों के खिलाफ बड़ी कामयाबी हासिल की है. पुलिस ने नक्सलियों के शहरी नेटवर्क का भांडाफोड़ करते हुए सुकमा थाना क्षेत्र के देवी चौक पटनमपारा में छापेमार कार्रवाई की और दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने इन आरोपियों के पास से भारी मात्रा विस्फोटक सामान भी बरामद किया है.

नक्सलियों के शहरी नेटवर्क पर एक्शन : सुकमा एसपी किरण चव्हाण ने बताया कि, जिले में नक्सलियों और उनके शहरी नेटवर्क के खिलाफ लगातार अभियान चलाया जा रहा है. इसी क्रम में पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि शहर के देवी चौक पटनमपारा स्थित एक मकान में दो संदिग्ध लोग रह रहे हैं. उनके पास भारी मात्रा में विस्फोटक सामान भी है, जिसे वह दोनों नक्सलियों को सप्लाई करने वाले हैं. सूचना मिलते ही सुकमा पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों के दिशा निर्देश पर पुलिस की टीम ने मुखबिर के बताए इलाके की घेराबंदी की. एक मकान में छापा मारते हुए दो संदिग्ध युवकों को पुलिस में पकड़ा गया है.

नक्सलियों के शहरी नेटवर्क पर पुलिस का एक्शन (ETV Bharat)

सुकमा थाना क्षेत्र में नक्सलियों के पीएलजीए बटालियन के शहरी नेटवर्क को ध्वस्त करने में सफलता मिली है. हमने कार्रवाई करते हुए मंतोष मंडल निवासी चिंतलनार और एस. नागार्जुन निवासी ग्राम मेंडामेटा आंध्रप्रदेश के निवासी को गिरफ्तार किया है. इनके पास से पोटैशियम नाइट्रेट और अन्य विस्फोटक सामग्री बरामद की गई है. इनसे पूछताछ में कुछ और भी नाम सामने आ रहे हैं, जल्द ही उनकी भी गिरफ्तारी की जाएगी. : किरण चव्हाण, एसपी, सुकमा

भारी मात्रा में विस्फोटक बरामद : सुकमा एसपी किरण चव्हाण के मुताबिक, पुलिस ने पकड़े गए युवकों से पूछताछ शुरू की. कड़ी पूछताछ में दोनों आरोपियों ने अपना जुर्म कबूल किया है. पुलिस ने दोनों आरोपियों के पास से विस्फोटक भी जब्त किया है. जिसमें 2 किलो यूरिया पाउडर, 5 डिब्बे पोटाशियम नाइट्रेट, 5 डिब्बे एल्मुनियम पाउडर, 5 पैकेट पैक करने वाला रैपर झिल्ली, 2 टिफिन बम, 10 नग तार युक्त डेटोनेटर, 9 नग नक्सली साहित्य, 3 मोबाइल फोन, 1 प्रिटिंग मेक टेक और 1 लैपटॉप बरामद किया है.

2020 से कर रहे विस्फोटक सामान की सप्लाई : सुकमा एसपी किरण चव्हाण ने आगे बताया कि दोनों आरोपी सुकमा के पटनमपारा में रहते हुए नक्सलियों को सामान सप्लाई करने का काम करते थे. बीते साल 2020 में भी ये आरोपी नक्सलियों के PLGA बटालियन के लिए खाद्य सामग्री, गन पाउडर, केमिकल, डेटोनेटर, वॉकी टॉकी समेत अन्य सामान भी सप्लाई कर चुके हैं.

आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज, कार्रवाई जारी : पुलिस ने दोनों आरोपियों के खिलाफ विस्फोटक पदार्थ अधिनियम की धारा 4, 5 के तहत केस दर्ज कर लिया है. पुलिस इस केस में आगे आवश्यक कार्रवाई कर रही है. इन दोनों आरोपियों की गिरफ्तारी से नक्सलियों के शहरी नेटवर्क को कमजोर करने में पुलिस सफल हुई है.

नवरात्र को लेकर मां बम्लेश्वरी मंदिर में खास तैयारियां, भक्तों के लिए इस बार होंगे ऐसे इंतजाम - SHARDIYA NAVRATRI 2024
चित्रकोट और धुड़मारास को वर्ल्ड टूरिज्म डे पर मिलेगा अवॉर्ड, इस कैटेगरी में रहे अव्वल - world tourism day
छत्तीसगढ़ का भव्य दुर्गा पंडाल, हीरे मोती जड़े रथ में सवार होंगी दुर्गा मां, बुर्ज खलीफा जैसा साउंड और लाइट - Durga Puja Pandal
Last Updated : Sep 26, 2024, 3:54 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.