कोंडागांव: छत्तीसगढ़ में नक्सलियों ने पुलिस मुखबिर की गोली मारकर हत्या कर दी. बस्तर संभाग के कोंडागांव जिले में नक्सलियों ने पुलिस मुखबिर के तौर पर काम कर रहे एक व्यक्ति की गोली मारकर हत्या कर दी. इसके बाद उसकी बहन ने डायल 108 की मदद से उसे अस्पताल पहुंचाया. अस्पताल में डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.
शादी समारोह से लौटने के दौरान नक्सलियों ने गोली मारी: धनोरा थाना क्षेत्र के तिमडी गांव की घटना है. मृतक का नाम दिनेश मंडावी के रूप में हुई. शुक्रवार को वह शादी समारोह में शामिल होने के लिए दूसरे गांव गया था. वहां लौटते समय नक्सलियों ने दिनेश मंडावी पर गोली चला दी और फरार हो गए.
अस्पताल ले जाने के दौरान मौत: कोंडागांव एसपी ने बताया कि नक्सलियों के गोली मारने के बाद दिनेश मंडावी गंभीर रूप से घायल हो गए. ग्रामीणों की सूचना पर मंडावी को तुरंत केशकाल के अस्पताल ले जाया जा रहा था, इसी दौरान रास्ते में उसकी मौत हो गई.
धनोरा थाना क्षेत्र के ग्राम तिमड़ी में नक्सलियों ने एक ग्रामीण की गोली मार कर हत्या कर दी है. मृतक दिनेश मंडावी 35 साल का था, वो ग्राम तिमड़ी का रहने वाला था. शुक्रवार रात 12 बजे वो पास के गांव में ही एक शादी समारोह से अपने घर लौट रहा था. युवक के घर के आसपास छिपे नक्सलियों ने युवक के घर के पास पहुंचते ही उसको पीठ पर गोली मारी. युवक की छोटी बहन ने 108 को कॉल कर घायल को केशकाल अस्पताल पहुंचाया. जहां डॉक्टरों ने उनको मृत घोषित कर दिया. शव का पोस्टमार्टम कर शव परिजनों को सौंप दिया गया. फिलहाल धनोरा पुलिस जांच में जुटी है. -यशवंत सिंह श्याम, थाना प्रभारी
पुलिस की विशेष खुफिया शाखा के लिए करता था मुखबिरी: पुलिस अधिकारी के मुताबिक मंडावी पुलिस की विशेष खुफिया शाखा के लिए मुखबिर के तौर पर काम कर रहा था. उन्होंने बताया कि हमलावरों का पता लगाने के लिए सुरक्षाकर्मियों ने इलाके में तलाशी अभियान शुरू कर दिया है.
छत्तीसगढ़ में नक्सलियों के खिलाफ जारी है कार्रवाई : इससे पहले शुक्रवार को दंतेवाड़ा और नारायणपुर बॉर्डर पर नक्सलियों के खिलाफ बड़े ऑपरेशन को अंजाम दिया गया. 1000 जवानों ने ऑपरेशन चलाकर 7 हार्डकोर नक्सलियों को मार गिराया.