ETV Bharat / bharat

बीजापुर तेलंगाना बार्डर पर मुठभेड़ को नक्सलियों ने बताया सही, कांग्रेस को बताया फर्जी मुठभेड़ का मास्टरमाइंड - encounter Bijapur Telangana border

बीजापुर तेलंगाना बार्डर एरिया पर शनिवार को एनकाउंटर हुआ था. नक्सलियों से हुए मुठभेड़ में तीन नक्सली मारे गए थे. मारे गए नक्सलियों में एक 25 लाख का इनामी नक्सली भी शामिल था. मुठभेड़ को फर्जी बताते हुए नक्सलियों ने एक प्रेस नोट जारी किया है. नक्सलियों ने आरोप लगाया है कि फर्जी मुठभेड़ के पीछे कांग्रेस की सरकार है.

बीजापुर तेलंगाना बार्डर पर मुठभेड़
encounter on Bijapur Telangana border
author img

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Apr 7, 2024, 7:55 PM IST

encounter on Bijapur Telangana border

बीजापुर: बस्तर और तेलगाना के बार्डर पर पुजारी कांकेर इलाके में शनिवार को बड़ी मुठभेड़ हुई. जवानों ने बड़ी सफलता हासिल करते हुए पुजारी कांकेर में तीन हार्डकोर नक्सलियों को मार गिराया. मारे गए नक्सलियों में एक 25 लाख का इनामी नक्सली भी शामिल था. पुलिस टीम ने मुठभेड़ के बाद मारे गए नक्सलियों के पास से मिले गोला बारूद को मीडिया के सामने रखा. रविवार को मुठभेड़ के करीब 24 घंटे बाद माओवादियों ने एक प्रेस नोट जारी किया है. प्रेस नोट के जरिए नक्सलियों ने इस मुठभेड़ को फर्जी बताया है.

मुठभेड़ को बताया नक्सलियों ने फर्जी: नक्सलियों की ओर से जारी किए गए पर्चे में कहा गया है कि कल हुई मुठभेड़ पूरी तरह से फर्जी थी. तेलंगाना की कांग्रेस सरकार छत्तीसगढ़ सरकार की मदद से हमारे साथियों का सफाया कर रही है. सरकार कार्पोरेट कंपनियों के इशारे पर काम कर रही है उनकी मदद कर रही है. पर्चा में नक्सलियों ने कहा कि सरकार कोई भी हो उसका स्वरुप नहीं बदलता. हिंसा को लेकर किसी भी पार्टी में कोई मतभेद नहीं है.

नक्सलियों ने दी धमकी: नक्सलियों ने धमकी देते हुए कहा है कि खून का बदला खून से लिया जाएगा. बस्तर में इन दिनों नक्सल विरोधी अभियान चलाया जा रहा है. नक्सल विरोधी अभियान के दौरान जवानों को बड़ी सफलता मिल रही है. 2 अप्रैल को बीजापुर में 13 नक्सली मारे गए थे. सरकार की पूना नर्कोम और लोन वर्राटू अभियान के तहत सैंकड़ों नक्सली आत्मसमर्पण कर चुके हैं. नक्सलियों के संगठन छोड़ने और मारे जाने की वजह से माओवादी बौखलाहट में हैं.

लोकसभा चुनाव से पहले बड़ी नक्सली साजिश की कोशिश, नक्सल कैंप में नारायणपुर पुलिस को मिला विस्फोटक - demolished Naxalites temporary camp
बस्तर में बैकफुट पर लाल आतंक, कमांडर सहित हार्डकोर नक्सली ने डाले हथियार - Naxalites surrender in Sukma
छत्तीसगढ़ में ईवीएम को मतदान केंद्र तक पहुंचाने के लिए उड़न खटोलों का होगा इस्तेमाल - LOK SABHA ELECTION 2024

encounter on Bijapur Telangana border

बीजापुर: बस्तर और तेलगाना के बार्डर पर पुजारी कांकेर इलाके में शनिवार को बड़ी मुठभेड़ हुई. जवानों ने बड़ी सफलता हासिल करते हुए पुजारी कांकेर में तीन हार्डकोर नक्सलियों को मार गिराया. मारे गए नक्सलियों में एक 25 लाख का इनामी नक्सली भी शामिल था. पुलिस टीम ने मुठभेड़ के बाद मारे गए नक्सलियों के पास से मिले गोला बारूद को मीडिया के सामने रखा. रविवार को मुठभेड़ के करीब 24 घंटे बाद माओवादियों ने एक प्रेस नोट जारी किया है. प्रेस नोट के जरिए नक्सलियों ने इस मुठभेड़ को फर्जी बताया है.

मुठभेड़ को बताया नक्सलियों ने फर्जी: नक्सलियों की ओर से जारी किए गए पर्चे में कहा गया है कि कल हुई मुठभेड़ पूरी तरह से फर्जी थी. तेलंगाना की कांग्रेस सरकार छत्तीसगढ़ सरकार की मदद से हमारे साथियों का सफाया कर रही है. सरकार कार्पोरेट कंपनियों के इशारे पर काम कर रही है उनकी मदद कर रही है. पर्चा में नक्सलियों ने कहा कि सरकार कोई भी हो उसका स्वरुप नहीं बदलता. हिंसा को लेकर किसी भी पार्टी में कोई मतभेद नहीं है.

नक्सलियों ने दी धमकी: नक्सलियों ने धमकी देते हुए कहा है कि खून का बदला खून से लिया जाएगा. बस्तर में इन दिनों नक्सल विरोधी अभियान चलाया जा रहा है. नक्सल विरोधी अभियान के दौरान जवानों को बड़ी सफलता मिल रही है. 2 अप्रैल को बीजापुर में 13 नक्सली मारे गए थे. सरकार की पूना नर्कोम और लोन वर्राटू अभियान के तहत सैंकड़ों नक्सली आत्मसमर्पण कर चुके हैं. नक्सलियों के संगठन छोड़ने और मारे जाने की वजह से माओवादी बौखलाहट में हैं.

लोकसभा चुनाव से पहले बड़ी नक्सली साजिश की कोशिश, नक्सल कैंप में नारायणपुर पुलिस को मिला विस्फोटक - demolished Naxalites temporary camp
बस्तर में बैकफुट पर लाल आतंक, कमांडर सहित हार्डकोर नक्सली ने डाले हथियार - Naxalites surrender in Sukma
छत्तीसगढ़ में ईवीएम को मतदान केंद्र तक पहुंचाने के लिए उड़न खटोलों का होगा इस्तेमाल - LOK SABHA ELECTION 2024
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.