बीजापुर: बस्तर और तेलगाना के बार्डर पर पुजारी कांकेर इलाके में शनिवार को बड़ी मुठभेड़ हुई. जवानों ने बड़ी सफलता हासिल करते हुए पुजारी कांकेर में तीन हार्डकोर नक्सलियों को मार गिराया. मारे गए नक्सलियों में एक 25 लाख का इनामी नक्सली भी शामिल था. पुलिस टीम ने मुठभेड़ के बाद मारे गए नक्सलियों के पास से मिले गोला बारूद को मीडिया के सामने रखा. रविवार को मुठभेड़ के करीब 24 घंटे बाद माओवादियों ने एक प्रेस नोट जारी किया है. प्रेस नोट के जरिए नक्सलियों ने इस मुठभेड़ को फर्जी बताया है.
मुठभेड़ को बताया नक्सलियों ने फर्जी: नक्सलियों की ओर से जारी किए गए पर्चे में कहा गया है कि कल हुई मुठभेड़ पूरी तरह से फर्जी थी. तेलंगाना की कांग्रेस सरकार छत्तीसगढ़ सरकार की मदद से हमारे साथियों का सफाया कर रही है. सरकार कार्पोरेट कंपनियों के इशारे पर काम कर रही है उनकी मदद कर रही है. पर्चा में नक्सलियों ने कहा कि सरकार कोई भी हो उसका स्वरुप नहीं बदलता. हिंसा को लेकर किसी भी पार्टी में कोई मतभेद नहीं है.
नक्सलियों ने दी धमकी: नक्सलियों ने धमकी देते हुए कहा है कि खून का बदला खून से लिया जाएगा. बस्तर में इन दिनों नक्सल विरोधी अभियान चलाया जा रहा है. नक्सल विरोधी अभियान के दौरान जवानों को बड़ी सफलता मिल रही है. 2 अप्रैल को बीजापुर में 13 नक्सली मारे गए थे. सरकार की पूना नर्कोम और लोन वर्राटू अभियान के तहत सैंकड़ों नक्सली आत्मसमर्पण कर चुके हैं. नक्सलियों के संगठन छोड़ने और मारे जाने की वजह से माओवादी बौखलाहट में हैं.