बीजापुर : बीजापुर में नक्सलियों ने एक बार फिर खूनी खेल खेला है. बीते रविवार को नक्सलियों ने मुखबिरी का आरोप लगाकर एक युवक की हत्या कर दी है. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार नक्सलियों ने रविवार को भैरमगढ़ इलाके में जनअदालत लगाई.इस दौरान सीतू माड़वी नाम के शख्स को जनअदालत के सामने पेश किया गया.जैगुर निवासी सीतू पर आरोप लगाए गए कि उसने पुलिस की मुखबिरी की है. जिसके बाद नक्सलियों के भैरमगढ़ एरिया कमेटी ने सीतू माड़वी की हत्या कर दी.
हत्या के बाद नक्सलियों ने छोड़ा पर्चा : नक्सलियों ने हत्या के बाद सीतू माड़वी के पास एक पर्चा भी छोड़ा है.जिसमें लिखा है कि 2021 से सीतू माड़वी पुलिस की मुखबिरी कर रहा था. जिसके कारण उसे मौत की सजा दी गई है. इस मामले में पुलिस अधिकारी ने बताया कि रविवार सुबह नक्सलियों ने कंगारू कोर्ट में भैरमगढ़ पुलिस थाना क्षेत्र के अंतर्गत जैगुर गांव के पास सीटू माड़वी की हत्या कर दी गई.
"प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, नक्सली माड़वी और एक अन्य व्यक्ति को अपने साथ ले गए. उन्होंने दूसरे ग्रामीण को छोड़ दिया, लेकिन माड़वी को अपनी तथाकथित जन अदालत में मार डाला. प्रतिबंधित नक्सल भैरमगढ़ एरिया कमेटी ने घटनास्थल पर पर्चे गिराए, जिसमें दावा किया गया कि उन्होंने माड़वी को पुलिस मुखबिर होने के कारण मार डाला."-चंद्रकांत गौवर्ना , ASP
नक्सली बेकसूर लोगों की कर रहे हैं हत्या : आपको बता दें कि दो दिन पहले ही नक्सलियों ने मुखबिरी का आरोप लगाकर गंगालूर थाना क्षेत्र के पूसनार गांव के जमींदार लांचा पुनेम की बेहरमी से हत्या की थी. जहां एक ओर सरकार नक्सलियों से बातचीत करके बीच का रास्ता निकाल रही है.वहीं दूसरी ओर नक्सली मुखबिरी का आरोप लगाकर भोलेभाले ग्रामीणों को मौत की नींद सुला रहे हैं.धुर नक्सल क्षेत्र जहां पर फोर्स के कैंप नहीं पहुंच सके हैं,वहां पर नक्सली आज भी मौत का तांडव कर रहे हैं.