ETV Bharat / bharat

नारायणपुर में मुखबिरी के शक में नक्सलियों ने उतारा ग्रामीण को मौत के घाट - Naxalites killed villager - NAXALITES KILLED VILLAGER

नारायणपुर में मुखबिरी के शक में नक्सलियों ने एक ग्रामीण की हत्या कर दी. मृत ग्रामीण का नाम चैतूराम मंडावी है. इस घटना के बाद से पूरे गांव में दहशत का माहौल है.

Naxalites killed villager
नक्सली ने की एक ग्रामीण की हत्या (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Jul 5, 2024, 3:43 PM IST

नारायणपुर: इन दिनों छत्तीसगढ़ में लगातार सुरक्षाबलों के जवाब लाल आतंक को मात दे रहे हैं. इस बीच बौखलाहट में शुक्रवार को नारायणपुर में नक्सलियों ने एक ग्रामीण की हत्या कर दी. बताया जा रहा है कि नक्सलियों को शक था कि ग्रामीण पुलिस का मुखबिर है. वहीं, इस हत्या के बाद पूरे गांव में दहशत का माहौल है.

मुखबिरी के शक में ग्रामीण की हत्या: दरअसल, नारायणपुर जिले अबूझमाड़ के ग्राम पंचायत थुलथूली की ये घटना है. यहां नक्सलियों ने गायता गांव के चैतूराम मंडावी की हत्या कर दी. सात जून को हुए एनकाउंटर में जवानों ने पांच नक्सलियों को मार गिराया था. इससे बौखलाए नक्सलियों ने चैतूराम मंडावी पर मुखबिरी का आरोप लगाकर उसकी हत्या कर दी. जानकारी मुताबिक नक्सली ग्रामीण को पास के जंगल में ले जाकर उसकी गला घोंटकर हत्या कर दिए. हत्या के बाद से ही पूरे क्षेत्र में दहशत का माहौल है.

इस घटना से नाराज थे नक्सली: दरअसल, नारायणपुर के अबूझमाड़ में नक्सल ऑपरेशन 30 जून को लॉन्च किया गया. यहां के कोहकामेटा, इरकभट्टी, मोहंती और सोनपुर के जंगलों में डीआरजी, एसटीएफ, आईटीबीपी और बीएसएफ की टीम को भेजा गया था. दो जुलाई को सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच भारी मुठभेड़ हुआ था. 2 जुलाई को अबूझमाड़ के घमंडी और हितुलवाड़ के जंगल में सुबह से ही माओवादियों और जवानों के बीच कई बार रुक-रुक कर मुठभेड़ हुई. मुठभेड़ के बाद इलाके में सर्चिंग के दौरान 5 नक्सलियों का शव और भारी मात्रा में हथियार बरामद किए गए. इसी घटना से नाराज नक्सलियों ने ग्रामीण चैतूराम मंडावी को मौत के घाट उतार दिया.

अबूझमाड़ में कोहकामेटा से सोनपुर तक चला नक्सल ऑपरेशन, पीएलजीए के पांच लाल लड़ाके ढेर, नक्सलियों को लगा बड़ा धक्का - setback to Naxalites in Bastar
माड़ अभियान ने बिगाड़ा नक्सलियों का काम, कंपनी नंबर 1 के पांच नक्सली खल्लास - Save Maad Campaign
अबूझमाड़ के जंगलों में नक्सलियों का आईईडी ब्लास्ट, कोहकामेटा नक्सल ऑपरेशन में शामिल जवान थे निशाने पर - IED Blast In Abujhmad Forest

नारायणपुर: इन दिनों छत्तीसगढ़ में लगातार सुरक्षाबलों के जवाब लाल आतंक को मात दे रहे हैं. इस बीच बौखलाहट में शुक्रवार को नारायणपुर में नक्सलियों ने एक ग्रामीण की हत्या कर दी. बताया जा रहा है कि नक्सलियों को शक था कि ग्रामीण पुलिस का मुखबिर है. वहीं, इस हत्या के बाद पूरे गांव में दहशत का माहौल है.

मुखबिरी के शक में ग्रामीण की हत्या: दरअसल, नारायणपुर जिले अबूझमाड़ के ग्राम पंचायत थुलथूली की ये घटना है. यहां नक्सलियों ने गायता गांव के चैतूराम मंडावी की हत्या कर दी. सात जून को हुए एनकाउंटर में जवानों ने पांच नक्सलियों को मार गिराया था. इससे बौखलाए नक्सलियों ने चैतूराम मंडावी पर मुखबिरी का आरोप लगाकर उसकी हत्या कर दी. जानकारी मुताबिक नक्सली ग्रामीण को पास के जंगल में ले जाकर उसकी गला घोंटकर हत्या कर दिए. हत्या के बाद से ही पूरे क्षेत्र में दहशत का माहौल है.

इस घटना से नाराज थे नक्सली: दरअसल, नारायणपुर के अबूझमाड़ में नक्सल ऑपरेशन 30 जून को लॉन्च किया गया. यहां के कोहकामेटा, इरकभट्टी, मोहंती और सोनपुर के जंगलों में डीआरजी, एसटीएफ, आईटीबीपी और बीएसएफ की टीम को भेजा गया था. दो जुलाई को सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच भारी मुठभेड़ हुआ था. 2 जुलाई को अबूझमाड़ के घमंडी और हितुलवाड़ के जंगल में सुबह से ही माओवादियों और जवानों के बीच कई बार रुक-रुक कर मुठभेड़ हुई. मुठभेड़ के बाद इलाके में सर्चिंग के दौरान 5 नक्सलियों का शव और भारी मात्रा में हथियार बरामद किए गए. इसी घटना से नाराज नक्सलियों ने ग्रामीण चैतूराम मंडावी को मौत के घाट उतार दिया.

अबूझमाड़ में कोहकामेटा से सोनपुर तक चला नक्सल ऑपरेशन, पीएलजीए के पांच लाल लड़ाके ढेर, नक्सलियों को लगा बड़ा धक्का - setback to Naxalites in Bastar
माड़ अभियान ने बिगाड़ा नक्सलियों का काम, कंपनी नंबर 1 के पांच नक्सली खल्लास - Save Maad Campaign
अबूझमाड़ के जंगलों में नक्सलियों का आईईडी ब्लास्ट, कोहकामेटा नक्सल ऑपरेशन में शामिल जवान थे निशाने पर - IED Blast In Abujhmad Forest
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.