बस्तर: तेलंगाना छत्तीसगढ़ सीमा पर मुठभेड़ में तीन नक्सली मारे गए हैं. मौके से नक्सलियों के शव और हथियार बरामद किये गये हैं. तेलंगाना ग्रेहाउंड और छत्तीसगढ़ पुलिस ने संयुक्त एंटी नक्सल ऑपरेशन चलाया. जिसमें जवानों को बड़ी कामयाबी मिली है.
25 लाख का इनामी नक्सली ढेर: उसूर थाना क्षेत्र में कांकेर के कर्रीगुटा जंगलों में छत्तीसगढ़ पुलिस के सहायक सहयोग से तेलंगाना के ग्रेहाउंड्स के नेतृत्व में नक्सल विरोधी अभियान चलाया गया. इस मुठभेड़ में तीन नक्सली मारे गए. मारे गए एक नक्सली की शिनाख्त सागर उर्फ संतोष के रूप में हुई है, जो डिविजनल कमांडर रैंक का नक्सली था. उस पर 25 लाख रुपये का इनाम था. घटनास्थल से एक LMG और एक AK 47 समेत कई हथियार और नक्सलियों के शव बरामद किये गये हैं. मुठभेड़ सुबह साढ़े 5 बजे हुई. बस्तर आईजी सुंदरराज पी ने घटना की पुष्टि की है.
बीजापुर में 13 नक्सली 2 अप्रैल को ढेर: छत्तीसगढ़ के बीजापुर में 2 अप्रैल को बड़ी मुठभेड़ हुई. जवानों की संयुक्त टीम ने एनकाउंटर में 13 नक्सलियों को मार गिराया. घने जंगल में हार्डकोर नक्सलियों के छिपे होने की सूचना मिलने के बाद सुरक्षा बलों के जवानों ने घेराबंदी कर 13 नक्सलियों को ढेर कर दिया. सभी नक्सलियों के शव भी बरामद कर लिए गए. मारे गए 11 नक्सलियों की शिनाख्त हो चुकी हैं.
शुक्रवार को दंतेवाड़ा मुठभेड़ में नक्सली ढेर: पुरांगेल, बड़ेपल्ली, डोडीतुमनार और गमपुर इलाकों में नक्सलियों की मौजूदगी की सूचना पर गुरुवार को संयुक्त सुरक्षाबलों ने ऑपरेशन शुरू किया. इस मुठभेड़ के बाद जवानों को एक पुरुष नक्सली का शव मिला. मौके से हथियार भी बरामद किए गए. अधिकारी के मुताबिक बस्तर संभाग के अलग अलग नक्सल प्रभावित जिले में अब तक मुठभेड़ में मारे गए नक्सलियों की संख्या 47 हो गई है.
बीजापुर में 16 लाख के इनामी नक्सलियों का सरेंडर: छत्तीसगढ़ में नक्सल मोर्च पर सुरक्षा बलों को लगातार सफलता मिल रही है. एक तरफ मुठभेड़ में नक्सलियों का सफाया हो रहा है तो दूसरी तरफ सरकार के नक्सल उन्मूलन अभियान पूना नारकोम से प्रभावित होकर बड़े इनामी नक्सली सरेंडर कर रहे हैं. शुक्रवार को बीजापुर में 16 लाख रुपये के इनामी 2 नक्सलियों ने पुलिस के सामने सरेंडर किया. सरेंडर नक्सलियों में एक पुरुष कलमू प्रकाश उर्फ सन्नू और एक महिला नक्सली पेडकम रीता है. दोनों साल 2007 से नक्सली संगठनों के लिए काम कर रहे थे.