सुकमा: 22 फरवरी यानी गुरुवार शाम करीब दर्जन भर नक्सली जंगल से दुलेड गांव पहुंचे. नक्सलियों ने इस गांव में ग्रामीण सोढ़ी हूंगा और माड़वी नंदा को घर से अगवा किया. दोनों ग्रामीणों का घर से अपहरण कर नक्सली उन्हें गांव से कुछ दूर लेकर गए. इसके बाद नक्सलियों ने धारदार हथियार से ग्रामीणों की हत्या कर दी.
गांव के नजदीक फेंका ग्रामीणों का शव: नक्सलियों ने ग्रामीणों के शव को गांव के नजदीक फेंक दिया. हत्या के बाद माओवादियों ने पर्चा भी फेंका. इस पर्चे में नक्सलियों ने दोनों ग्रामीणों पर पुलिस मुखबिरी का आरोप लगाया है. नक्सलियों ने ग्रामीणों की हत्या को लेकर छत्तीसगढ़ सरकार को भी घेरा है. यही नहीं नक्सलियों ने ग्रामीणों को पुलिस मुखबिरी नहीं करने की चेतावनी भी दी है.
सुकमा जिले के चिंतागुफा थाना क्षेत्र के दुल्लेड गांव में 2 ग्रामीणों की हत्या की गई है. दोनों ग्रामीण कहेर दुल्लेड गांव के निवासी हैं. हत्या की जानकारी मिलते ही घटना स्थल पर जवानों को रवाना किया गया है. जवानों ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए रवाना किया. - किरण चव्हाण, एसपी, सुकमा
गांव के आसपास सर्चिंग अभियान जारी: सुकमा एसपी किरण चव्हाण ने बताया कि दुल्लेड गांव के आसपास सर्चिंग अभियान जारी है. शासन की जनकल्याणकारी योजनाओं को आम नागरिकों तक नक्सल संगठन नहीं पहुंचने देना चाहते हैं. नक्सलियों का जनाधार खत्म होते जा रहा है. यही वजह है कि नक्सली आम नागरिकों को अपना शिकार बना रहे हैं.