सुकमा/बीजापुर: छत्तीसगढ़ के बस्तर संभाग में मंगलवार को सुरक्षाबलों को बड़ी सफलता मिली है. जवानों ने पांच नक्सलियों को गिरफ्तार किया है. इनमें से एक नक्सली पर एक लाख रुपये का इनाम घोषित है. सुकमा और बीजापुर जिले के पुलिस अधीक्षकों ने यह जानकारी दी.
सुकमा से एक इनामी समेत दो नक्सली पकड़े: सुकमा के पुलिस अधीक्षक किरण चव्हाण ने बताया, पुलिस ने जिन पांच नक्सलियों को गिरफ्तार किया है. उनमें से दो, पोट्टम भीमा (35) और हेमला भीमा (32) को जिला रिजर्व गार्ड (डीआरजी) और स्थानीय पुलिस ने एक एरिया डोमिनेटिंग एक्सरसाइस के दौरान सुकमा जिले के चिंतलनार इलाके के जंगलों से पकड़ा है. पोट्टम पर राज्य सरकार ने एक लाख रुपये का इनाम था. वह प्रतिबंधित माओवादी संगठन सुरपंगुडा रिवोल्यूशनरी पीपुल्स काउंसिल के तहत दंडकारण्य आदिवासी किसान मजदूर संघ का अध्यक्ष था. वहीं दूसरा नक्सली हेमला सुरपंगुडा मिलिशिया सदस्य है. उनके पास से एक पाइप बम, तीन पेंसिल सेल और कॉर्डेक्स तारों के बंडल जब्त किया गया.
विस्फोटकों के साथ तीन नक्सली गिरफ्तार: बीजापुर जिले में एक अलग घटना के दौरान तीन नक्सलियों को विस्फोटकों के साथ पकड़ा गया. बीजापुर के पुलिस अधीक्षक जितेंद्र कुमार यादव ने कहा, "नागेश कट्टम (22), सुरेश काका (30) और दुला काका (33) को केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल और स्थानीय पुलिस कर्मियों ने पेरमापल्ली गांव के पास से पकड़ा. सुरक्षाकर्मियों ने उनके पास से एक डेटोनेटर, एक जिलेटिन की छड़ी और नक्सली पर्चे जब्त किए हैं.
दरअसल, सुकमा और बीजापुर दोनों बस्तर संभाग के हिस्से हैं, जो नक्सल प्रभावित बस्तर लोकसभा क्षेत्र अंतर्गत आते हैं. बस्तर लोकसभा सीट राज्य की 11 सीटों में से एकमात्र सीट है, जहां 19 अप्रैल को पहले चरण के तहत मतदान होगा. जबकि बस्तर संभाग के ही दूसरे लोकसभा क्षेत्र कांकेर में 26 अप्रैल को दूसरे चरण के तहत मतदान होगा. इसलिए नक्सली चुनाव को प्रभावित करन के इरादे से छोटी बड़ी घटनाओं को अंजाम देने की फिराक में हैं.