सुकमा: सुकमा जिले की सीमा बीजापुर और दंतेवाड़ा से लगती है. जगरगुंडा इलाके में सर्चिंग पर निकले जवानों की मुठभेड़ नक्सलियों से हो गई. डीआरजी और बस्तर फाइटर्स की टीम ने कोबरा और एसटीएफ बटालियन के साथ मिलकर एक नक्सली को ढेर कर दिया. इलाके में जब जवानों ने सर्च ऑपरेशन चलाया तो जवानों के होश उड़ गए. मुठभेड़ वाली जगह से मारे गए नक्सली का हथियार और दो प्रिंटर मशीन बरामद हुए हैं. नक्सलियों के पास से प्रिंटर मशीन बरामद होने की शायद ये पहली घटना है. बस्तर के घने जंगलों में जहां बिजली नहीं है वहां नक्सली प्रिंटर मशीन का इस्तेमाल कर रहे हैं.
सुकमा,बीजापुर और दंतेवाड़ा के बार्डर इलाके में सर्चिंग अभियान चलाया जा रहा था. सर्चिंग अभियान में डीआरजी, बस्तर फाइटर्स, कोबरा बटालियान और एसटीएम की टीम शामिल थी. सर्चिंग के दौरान जगरगुंडा थाना के डोडी तुमनार और गोंदपल्ली में नक्सलियों के होने की खबर मिली. जवानों ने इलाके की घेराबंदी करते हुए नक्सलियों को ललकारा. एनकाउंटर में एक नक्सली ढेर हो गया जबकी उसके साथी वहां से भाग निकले. - किरण चव्हान, एसपी, सुकमा
बस्तर के घने जंगलों में नक्सली कर रहे प्रिंटर का इस्तेमाल: जगरगुंडा जैसे रिमोट एरिया में नक्सलियों के पास से प्रिंटर मिलने की खबर से प्रशासन भी टेंशन में है. बस्तर के जंगल में जहां दिन के वक्त धूप नहीं पहुंचती वहां पर नक्सली प्रिंटर का इस्तेमाल बेधड़क कर रहे हैं. मारे गए नक्सली के पास से जवानों ने इलेक्ट्रॉनिक डेटोनेटर, मेडिकल इंजेक्शन, विस्फोटक बरामद किया है. मौके से भारी मात्रा में नक्सली साहित्य भी बरामद किया गया है. मारे गए नक्सली की पहचान आवलम पोदिया के रुप में हुई है.