ETV Bharat / bharat

कोंडागांव में नक्सलियों की बारूदी साजिश नाकाम, बड़ी तबाही को टालने में कामयाब हुए जवान - Naxalite conspiracy failed

author img

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Jul 3, 2024, 9:49 PM IST

Updated : Jul 4, 2024, 7:08 AM IST

कोंडागांव में सुरक्षाबलों के जवानों ने नक्सलियों के धमाके की साजिश को फेल कर दिया है. समय रहते ही फोर्स ने नक्सलियों की प्लानिंग को डिकोड कर लिया और पांच पांच किलो के दो आईईडी को बरामद कर लिया. उसके बाद जवानों ने इसे सफलतापूर्वक डिफ्यूज कर दिया.

Maoists planning failed
माओवादियों के मंसूबों पर फिरा पानी (ETV BHARAT)

कोंडागांव: कोंडागांव पुलिस के जवानों ने नक्सलियों की खौफनाक साजिश को नाकाम कर दिया है. सुरक्षाबलों की टीम ने पांच पांच किलो के जिंदा आईईडी को बरामद कर उसे डिफ्यूज किया है. इस तरह एक बड़ी साजिश को नाकाम करने में फोर्स ने सफलता हासिल की है.

आईईडी को किया गया डिफ्यूज (ETV BHARAT)

पांच पांच किलो के दो आईईडी बरामद: कोंडागांव और कांकेर पुलिस ने संयुक्त रूप से बुधवार को ऑपरेशन चलाया था. इस दौरान जिंदा आईईडी को बरामद करने में फोर्स को सफलता मिली है. फोर्स ने आरा और आमाबेड़ा थाना इलाके से आईईडी को बरामद किया. उसके बाद उसे डिफ्यूज कर दिया गया. पेट्रोलिंग के दौरान आमाबेड़ा और इरागांव से इस तबाही के सामान की बरामदगी हुई है. उसके बाद इसे डिफ्यूज किया गया.

पांच पांच किलो के दो आईईडी किए गए बरामद: सुरक्षाबलों ने गश्त के दौरान नक्सलियों के लगाए पांच पांच किलो के दो आईईडी का पता लगाने में सफलता हासिल की. उसके बाद आईईडी को बम डिस्पोजल टीम ने डिफ्यूज किया. इस तरह बड़ी दुर्घटना टल गई. अगर यह धमाका हो जाता तो नक्सली अपने मंसूबे में कामयाब हो जाते.

अबूझमाड़ में नक्सलियों ने आईईडी विस्फोट: इससे पहले बुधवार को नारायणपुर के अबूझमाड़ में नक्सलियों ने आईईडी विस्फोट किया. ये धमाका सुरक्षा बलों को नुकसान पहुंचाने के लिए किया गया था. गनीमत रही कि इस ब्लास्ट की चपेट में सुरक्षाबल के जवान नहीं आए. अबूझमाड़ में रविवार से नक्सल ऑपरेशन चल रहा था. बुधवार को यह ऑपरेशन पूरा हुआ. फोर्स नक्सलियों के शव को लेकर लौट रही थी. उस दौरान ही माओवादियों ने लैंडमाइन ब्लास्ट कर दिया. इस घटना में सुरक्षाबलों की टीम बाल बाल बच गई.

अबूझमाड़ में कोहकामेटा से सोनपुर तक चला नक्सल ऑपरेशन, पीएलजीए के पांच लाल लड़ाके ढेर, नक्सलियों को लगा बड़ा धक्का

सुकमा में 4 नक्सलियों का सरेंडर, 1 हार्डकोर इनामी माओवादी गिरफ्तार

कोंडागांव: कोंडागांव पुलिस के जवानों ने नक्सलियों की खौफनाक साजिश को नाकाम कर दिया है. सुरक्षाबलों की टीम ने पांच पांच किलो के जिंदा आईईडी को बरामद कर उसे डिफ्यूज किया है. इस तरह एक बड़ी साजिश को नाकाम करने में फोर्स ने सफलता हासिल की है.

आईईडी को किया गया डिफ्यूज (ETV BHARAT)

पांच पांच किलो के दो आईईडी बरामद: कोंडागांव और कांकेर पुलिस ने संयुक्त रूप से बुधवार को ऑपरेशन चलाया था. इस दौरान जिंदा आईईडी को बरामद करने में फोर्स को सफलता मिली है. फोर्स ने आरा और आमाबेड़ा थाना इलाके से आईईडी को बरामद किया. उसके बाद उसे डिफ्यूज कर दिया गया. पेट्रोलिंग के दौरान आमाबेड़ा और इरागांव से इस तबाही के सामान की बरामदगी हुई है. उसके बाद इसे डिफ्यूज किया गया.

पांच पांच किलो के दो आईईडी किए गए बरामद: सुरक्षाबलों ने गश्त के दौरान नक्सलियों के लगाए पांच पांच किलो के दो आईईडी का पता लगाने में सफलता हासिल की. उसके बाद आईईडी को बम डिस्पोजल टीम ने डिफ्यूज किया. इस तरह बड़ी दुर्घटना टल गई. अगर यह धमाका हो जाता तो नक्सली अपने मंसूबे में कामयाब हो जाते.

अबूझमाड़ में नक्सलियों ने आईईडी विस्फोट: इससे पहले बुधवार को नारायणपुर के अबूझमाड़ में नक्सलियों ने आईईडी विस्फोट किया. ये धमाका सुरक्षा बलों को नुकसान पहुंचाने के लिए किया गया था. गनीमत रही कि इस ब्लास्ट की चपेट में सुरक्षाबल के जवान नहीं आए. अबूझमाड़ में रविवार से नक्सल ऑपरेशन चल रहा था. बुधवार को यह ऑपरेशन पूरा हुआ. फोर्स नक्सलियों के शव को लेकर लौट रही थी. उस दौरान ही माओवादियों ने लैंडमाइन ब्लास्ट कर दिया. इस घटना में सुरक्षाबलों की टीम बाल बाल बच गई.

अबूझमाड़ में कोहकामेटा से सोनपुर तक चला नक्सल ऑपरेशन, पीएलजीए के पांच लाल लड़ाके ढेर, नक्सलियों को लगा बड़ा धक्का

सुकमा में 4 नक्सलियों का सरेंडर, 1 हार्डकोर इनामी माओवादी गिरफ्तार

Last Updated : Jul 4, 2024, 7:08 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.