कोंडागांव: कोंडागांव पुलिस के जवानों ने नक्सलियों की खौफनाक साजिश को नाकाम कर दिया है. सुरक्षाबलों की टीम ने पांच पांच किलो के जिंदा आईईडी को बरामद कर उसे डिफ्यूज किया है. इस तरह एक बड़ी साजिश को नाकाम करने में फोर्स ने सफलता हासिल की है.
पांच पांच किलो के दो आईईडी बरामद: कोंडागांव और कांकेर पुलिस ने संयुक्त रूप से बुधवार को ऑपरेशन चलाया था. इस दौरान जिंदा आईईडी को बरामद करने में फोर्स को सफलता मिली है. फोर्स ने आरा और आमाबेड़ा थाना इलाके से आईईडी को बरामद किया. उसके बाद उसे डिफ्यूज कर दिया गया. पेट्रोलिंग के दौरान आमाबेड़ा और इरागांव से इस तबाही के सामान की बरामदगी हुई है. उसके बाद इसे डिफ्यूज किया गया.
पांच पांच किलो के दो आईईडी किए गए बरामद: सुरक्षाबलों ने गश्त के दौरान नक्सलियों के लगाए पांच पांच किलो के दो आईईडी का पता लगाने में सफलता हासिल की. उसके बाद आईईडी को बम डिस्पोजल टीम ने डिफ्यूज किया. इस तरह बड़ी दुर्घटना टल गई. अगर यह धमाका हो जाता तो नक्सली अपने मंसूबे में कामयाब हो जाते.
अबूझमाड़ में नक्सलियों ने आईईडी विस्फोट: इससे पहले बुधवार को नारायणपुर के अबूझमाड़ में नक्सलियों ने आईईडी विस्फोट किया. ये धमाका सुरक्षा बलों को नुकसान पहुंचाने के लिए किया गया था. गनीमत रही कि इस ब्लास्ट की चपेट में सुरक्षाबल के जवान नहीं आए. अबूझमाड़ में रविवार से नक्सल ऑपरेशन चल रहा था. बुधवार को यह ऑपरेशन पूरा हुआ. फोर्स नक्सलियों के शव को लेकर लौट रही थी. उस दौरान ही माओवादियों ने लैंडमाइन ब्लास्ट कर दिया. इस घटना में सुरक्षाबलों की टीम बाल बाल बच गई.