मेरठः पिछले कुछ दिन पूर्व पुलिस पेपर लीक कांड का मामला चर्चाओं में बना हुआ है. एसटीएफ अपनी कार्यवाही करने और आरोपियों की धरपकड़ में लगी हुई थी. वहीं, मेरठ में एसटीएफ को बड़ी सफलता मिली है. एसटीएफ ने रिसॉर्ट के मालिक को गिरफ्तार किया है. उससे पूछताछ की जा रही है.
उत्तर प्रदेश पुलिस पेपर लीक कांड में मेरठ एसटीएफ यूनिट को बड़ी सफलता मिली है. एसटीएफ ने गुरुग्राम से नेचर वेली रिसोर्ट के मालिक सतीश धनकड़ को गिरफ्तार किया है. ये वही रिसॉर्ट है जहा 18 फरवरी सेकेंड शिफ्ट में होने वाला यूपी पुलिस भर्ती लिखित परीक्षा का पेपर दो दिन पहले ही आउट कराया गया था. इसी रिसोर्ट में 1000 अभ्यर्थियों को बुलाकर एक साथ पेपर पहले ही पढ़वा दिया गया था. पेपर को आउट कराने की सारी प्लानिग इस रिसोर्ट में ही बनी थी, जिसमें दिल्ली का हेड कॉन्स्टेबल, बिहार का डॉक्टर और अन्य शहरों से सॉल्वर परीक्षा में आए थे.
इन लोगो ने मिलकर पेपर आउट कराने की पूरी योजना बनाई थी. इसके बाद नेचर वेली रिसॉर्ट में 1000 कैंडिडेट्स को बुलाकर उन्हें पहले ही पेपर पढ़वा कर आउट कराया गया था. मेरठ एसटीएफ यूनिट के एएसपी ब्रजेश कुमार सिंह ने बताया की सतीश धनकड़ जो नेचर रिसॉर्ट का मालिक है, उसे गुरुवार की रात में उसी के रिसॉर्ट से गिरफ्तार कर के लाया गया है. रिसॉर्ट के मालिक सतीश धनकड़ को थाना कंकड़खेड़ा में रखा गया है, जहां उससे पूछताछ चल रही है.