नई दिल्ली: पहले लोकसभा में पीएम के भाषण के दौरान हंगामा और अब बुधवार को राज्यसभा में पीएम के भाषण के दौरान विपक्ष के वॉकआउट पर सत्ताधारी पार्टी भाजपा विपक्ष पर हमलावर है और आरोप लगा रही की कांग्रेस ने पीएम की कुर्सी का भी मान नही रखा. ये बात भाजपा के राज्यसभा से सांसद नरेश बंसल ने ईटीवी भारत से बातचीत में कही. भाजपा सांसद नरेश बंसल ने कहा कि विपक्ष का सिर्फ हंगामा करना रह गया है. उन्होंने कहा कि, वो मांग करते हैं और जब सरकार जवाब देने को होती है तो सदन छोड़ कर बाहर चले जाते हैं.
भाजपा सांसद ने तंज कसते हुए कहा कि, कांग्रेस को सिर्फ 99 सीट मिलीं और राहुल गांधी तीसरी बार फेल हो चुके हैं मगर इसमें पता नहीं वो अपनी जीत क्यों मान रहे हैं. जबकि सच्चाई यह है कि कई राज्यों में उन्हें मात्र दो सीटें ही मिलीं हैं. उन्होंने कहा कि कल पीएम ने कहा था कि इन्हें विपक्ष में रहकर सीख लेनी चाहिए, मगर ये रचनात्मक कार्यों में नहीं लग सकते.
इस सवाल पर कि जब से राहुल गांधी विपक्ष के नेता बने हैं वे सरकार के खिलाफ काफी आक्रामक और पूरा विपक्ष लामबंद नजर आ रहा है. बीजेपी सांसद नरेश बंसल ने कहा कि, ये लामबंदी कुछ ही दिनों की है और इस तरह की आक्रमकता उनके लिए घातक होने वाली है. अयोध्या पर बोलते हुए उन्होंने कहा कि, 'अयोध्या हम हारे ही नहीं... वह सीट फैजाबाद है उसे अयोध्या कह कर विपक्ष बातें बना रही है.'
कांग्रेस के नेतृत्व में विपक्षी गइबंधन 'इंडिया' गठबंधन ने बुधवार पीएम मोदी के भाषण के दौरान राज्यसभा से वॉकआउट किया. उनकी मांग थी कि प्रधानमंत्री के संबोधन के बीच विपक्ष के नेता को हस्तक्षेप करने की अनुमति नहीं दी जाए. खबर के मुताबिक, विपक्ष के नेता मल्लिकार्जुन खड़गे संसद के संयुक्त सत्र में राष्ट्रपति के अभिभाषण के लिए धन्यवाद प्रस्ताव पर चर्चा के दौरान मोदी के जवाब के दौरान हस्तक्षेप करना चाहते थे. लेकिन, सभापति जगदीप धनखड़ ने इसे खारिज कर दिया. इसके बाद इंडिया गठबंधन के सांसदों ने नारेबाजी की और विपक्ष के नेता को बोलने की अनुमति देने की मांग करने लगे. वहीं, पीएम मोदी ने नारेबाजी के बीच अपना भाषण जारी रखा और आखिरकार विपक्षी दल के सांसदों ने सदन से वॉकआउट कर दिया.
ये भी पढ़ें: विपक्ष के लिए 'तुरुप का पत्ता' हो गए अवधेश प्रसाद! फैजाबाद सांसद से खास बातचीत