नारायणपुर: नारायणपुर पुलिस ने शनिवार को 606 किलोग्राम गांजे के साथ तीन तस्करों को गिरफ्तार किया है. ये सभी अंतर्राज्यीय गांजा तस्कर हैं. साथ ही पुलिस ने दो वाहनों को भी जब्त किया है. जब्त गांजे की अनुमानित कीमत 60 लाख 60 हजार रुपए बताई जा रही है.
606 किलो गांजा के साथ तस्कर गिरफ्तार: दरअसल, ये पूरा मामला नारायणपुर जिला के नारायणपुर थाना क्षेत्र का है. यहां शनिवार सुबह से पुलिस वाहनों की चेकिंग कर रही थी. इस दौरान दोपहर दो बजे एक सफेद कार और एक मालवाहक को पुलिस ने चेक किया. चेकिंग के दौरान वाहन से पुलिस ने कार से कुल 30 बड़े पैकेट जब्त किए. पैकेज की तलाशी लेने पर पता चला कि पैकेट में गांजा है. कुल जब्त गांजा का वजन 60 किलो बताया जा रहा है. जब्त गांजे की कीमत 6 लाख रुपए हैं. वहीं, दूसरी ओर एक मालवाहक वाहन मसे पुलिस ने कुल 153 पैकेट गांजा जब्त किया. जब्त गांजे का वजन 546 किलोग्राम बताया जा रहा है. मालवाहक से जब्त गांजे की कीमत 54, 60, 000 रुपए बताई जा रही है. कुल 606 किलो गांजे के साथ पुलिस ने तीन तस्करों को गिरफ्तार किया.
ओडिशा का गांजा महाराष्ट्र में खपाने की थी प्लानिंग: पूछताछ के दौरान आरोपियों ने स्वीकार किया कि वे ओडिशा के मलकानगिरी से नागपुर महाराष्ट्र की ओर गांजा तस्करी के लिए ले जा रहे थे. तस्करों के खिलाफ थाना नारायणपुर में एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है. फिलहाल पुलिस आगे की कार्रवाई में जुटी हुई है.
इन तीनों को पुलिस ने किया गिरफ्तार: नारायणपुर में गांजा तस्करी के आरोप में पुलिस ने जिन तीन तस्करों को गिरफ्तार किया है, उनमें दो महाराष्ट्र के हैं, जबकि एक एमपी का रहने वाला है. ये तीनों अंतर्राज्यीय गांजा तस्कर हैं. दूसरे राज्यों से गांजा लाकर छत्तीसगढ़ के रास्ते खपाने की फिराक में ये तीनों थे. गिरफ्तार आरोपियों में राहुल राधेश्याम जायसवाल, मोहन सिंह विश्वकर्मा, सचिन नरबद कारमोरे शामिल है.