ETV Bharat / bharat

पुलिस और नक्सलियों के बीच बड़ी मुठभेड़, 7 नक्सलियों के शव और भारी मात्रा में हथियार मिले, फायरिंग जारी - NAXAL ENCOUNTER - NAXAL ENCOUNTER

NAXAL ENCOUNTER दंतेवाड़ा, नारायणपुर और बीजापुर जिले में ज्वाइंट नक्सल ऑपरेशन में दिन भर अलग अलग जगह हुए मुठभेड़ में जवानों ने 7 नक्सलियों के शव बरामद किए है. दंतेवाड़ा के जवानों ने 5 वर्दीधारी नक्सलियों के शव हथियार सहित बरामद किए. फायरिंग अभी भी जारी है. कई नक्सलियों को गोली लगने की खबर है.

NARAYANPUR NAXAL ENCOUNTER
नारायणपुर में नक्सल मुठभेड़ (ETV BHARAT)
author img

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : May 23, 2024, 12:27 PM IST

Updated : May 23, 2024, 6:17 PM IST

नारायणपुर : छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित नारायणपुर बीजापुर जिले के सीमावर्ती क्षेत्र में सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हुई. सुबह 11 बजे के आसपास मुठभेड़ शुरू हुई. जो अब भी रुक रुक कर जारी है. मुठभेड़ के दौरान नारायणपुर और दंतेवाड़ा में जवानों को बड़ी सफलता हाथ लगी है. नारायणपुर में दो नक्सलियों के शव और भारी मात्रा में हथियार जवानों ने बरामद किया. दंतेवाड़ा फोर्स ने 5 वर्दीधारी नक्सलियों के शव हथियार सहित बरामद किए हैं.

मुठभेड़ अभी भी जारी, नक्सलियों के शव मिले: नारायणपुर, दंतेवाड़ा और बस्तर जिले के डीआरजी और बस्तर फाइटर्स के साथ एसटीएफ की टीमें सर्च अभियान पर निकली थी. इस दौरान संयुक्त मोर्चा और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ शुरू हो गई. मुठभेड़ अभी भी रुक रुक कर जारी है. दोनों ओर से फायरिंग हो रही है. सुरक्षाबल के जवान नक्सलियों को मुंहतोड़ जवाब दे रहे हैं. नारायणपुर पुलिस अधीक्षक प्रभात कुमार और दंतेवाड़ा एसपी गौरव राय ने नक्सल मुठभेड़ की पुष्टि की. एसपी प्रभात कुमार ने बताया कि घटना स्थल से अब तक दो नक्सलियों के शव और हथियार बरामद हुए हैं. सर्च ऑपरेशन अभी भी जारी है. अब तक 7 नक्सलियों के शव बरामद किए गए हैं.

नए कैंप खुलने से बौखलाए नक्सली : नक्सल प्रभावित नारायणपुर जिले के अबूझमाड़ क्षेत्र में सुरक्षाबलों ने नया कैंप खोला है. सुरक्षाबलों के नक्सल विरोधी अभियान के चलते पूरे इस क्षेत्र में नक्सली बैकफुट पर हैं. यह कैंप मोहंदी गांव ओरछा ब्लॉक, कोहकामेटा तहसील व थाना कोहकामेटा क्षेत्र अंतर्गत स्थित है, जिससे नक्सलियों का मूवमेंट रूक गया है. इसी वजह से नक्सली बैखलाए हुए हैं और सुरक्षाबलों को निशाना बनाने की कोशिश कर रहे हैं.

अबूझमाड़ में सिक्योरिटी फोर्स का चौथा नया कैंप, नक्सलियों की उड़ी नींद - Abujhmarh Narayanpur
बस्तर में लाल आतंक पर कसा शिंकजा, सुकमा में दस नक्सली गिरफ्तार - Red Terror In Bastar
छत्तीसगढ़ के बीजापुर में नक्सली हमला, TI की गाड़ी में विस्फोट - Naxal Attack In Bijapur

नारायणपुर : छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित नारायणपुर बीजापुर जिले के सीमावर्ती क्षेत्र में सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हुई. सुबह 11 बजे के आसपास मुठभेड़ शुरू हुई. जो अब भी रुक रुक कर जारी है. मुठभेड़ के दौरान नारायणपुर और दंतेवाड़ा में जवानों को बड़ी सफलता हाथ लगी है. नारायणपुर में दो नक्सलियों के शव और भारी मात्रा में हथियार जवानों ने बरामद किया. दंतेवाड़ा फोर्स ने 5 वर्दीधारी नक्सलियों के शव हथियार सहित बरामद किए हैं.

मुठभेड़ अभी भी जारी, नक्सलियों के शव मिले: नारायणपुर, दंतेवाड़ा और बस्तर जिले के डीआरजी और बस्तर फाइटर्स के साथ एसटीएफ की टीमें सर्च अभियान पर निकली थी. इस दौरान संयुक्त मोर्चा और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ शुरू हो गई. मुठभेड़ अभी भी रुक रुक कर जारी है. दोनों ओर से फायरिंग हो रही है. सुरक्षाबल के जवान नक्सलियों को मुंहतोड़ जवाब दे रहे हैं. नारायणपुर पुलिस अधीक्षक प्रभात कुमार और दंतेवाड़ा एसपी गौरव राय ने नक्सल मुठभेड़ की पुष्टि की. एसपी प्रभात कुमार ने बताया कि घटना स्थल से अब तक दो नक्सलियों के शव और हथियार बरामद हुए हैं. सर्च ऑपरेशन अभी भी जारी है. अब तक 7 नक्सलियों के शव बरामद किए गए हैं.

नए कैंप खुलने से बौखलाए नक्सली : नक्सल प्रभावित नारायणपुर जिले के अबूझमाड़ क्षेत्र में सुरक्षाबलों ने नया कैंप खोला है. सुरक्षाबलों के नक्सल विरोधी अभियान के चलते पूरे इस क्षेत्र में नक्सली बैकफुट पर हैं. यह कैंप मोहंदी गांव ओरछा ब्लॉक, कोहकामेटा तहसील व थाना कोहकामेटा क्षेत्र अंतर्गत स्थित है, जिससे नक्सलियों का मूवमेंट रूक गया है. इसी वजह से नक्सली बैखलाए हुए हैं और सुरक्षाबलों को निशाना बनाने की कोशिश कर रहे हैं.

अबूझमाड़ में सिक्योरिटी फोर्स का चौथा नया कैंप, नक्सलियों की उड़ी नींद - Abujhmarh Narayanpur
बस्तर में लाल आतंक पर कसा शिंकजा, सुकमा में दस नक्सली गिरफ्तार - Red Terror In Bastar
छत्तीसगढ़ के बीजापुर में नक्सली हमला, TI की गाड़ी में विस्फोट - Naxal Attack In Bijapur
Last Updated : May 23, 2024, 6:17 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.