नई दिल्ली/गाजियाबाद : नमो भारत ट्रेन गाजियाबाद से मेरठ तक के लिए शुरू हो गई है. आज से नमो भारत का संचालन मेरठ साउथ तक शुरू हुआ है. फिलहाल 34 किलोमीटर के कॉरिडोर पर नमो भारत का संचालन हो रहा था. नमो भारत साहिबाबाद से मोदीनगर नॉर्थ के बीच संचालित हो रही थी लेकिन अब गाजियाबाद से मेरठ के बीच में नमो भारत का संचालन शुरू हो गया है. मेरठ तक नमो भारत का संचालन शुरू होने के बाद गाजियाबाद और दिल्ली का सफर करने वाले लोगों को काफी सहूलियत होगी.
एनसीआरटीसी के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी पुनीत वत्स के मुताबिक नमो भारत ट्रेन की सेवाएं मेरठ पहुंच गई हैं. 42 किलोमीटर RRTS सेक्शन अब आम जनता के लिए चालू हो गया है. मेरठ साउथ RRTS स्टेशन कल दोपहर 2 बजे से यात्रियों के लिए खुल जाएगा. इस 8 किलोमीटर सेक्शन के जुड़ने से दिल्ली-गाजियाबाद-मेरठ RRTS कॉरिडोर का कुल 42 किलोमीटर हिस्सा अब चालू हो गया है, जिसमें गाजियाबाद के साहिबाबाद से लेकर मेरठ के मेरठ साउथ तक 9 स्टेशन शामिल हैं.
साहिबाबाद से मेरठ साउथ का सफर करने के लिए यात्रियों को स्टैंडर्ड क्लास में 110 और प्रीमियम क्लास में 220 रुपए का किराया चुकाना होगा. साहिबाबाद से मेरठ साउथ की दूरी नमो भारत आधे घंटे से भी कम में तय करेगी. साहिबाबाद से मेरठ साउथ आरटीएस स्टेशन की 42 किलोमीटर की दूरी को नमो भारत 30 मिनट में पूरा करेगी. फिलहाल साहिबाबाद से मोदीनगर नॉर्थ की 34 किलोमीटर की दूरी को तय करने में नमो भारत को तकरीबन 25 मिनट का वक्त लगता है.
निजी वाहन से साहिबाबाद से मेरठ की दूरी को तय करने में तकरीबन डेढ़ घंटे का वक्त लगता है. हालांकि बस या फिर अन्य पब्लिक ट्रांसपोर्ट की बात करें तो तकरीबन 2 घंटे इस दूरी को तय करने में लग जाते हैं. नमो भारत का संचालन होने के बाद जहां एक तरफ यात्रियों को सहूलियत होगी तो वहीं दूसरी तरफ मेरठ तक पहुंचने में समय की भी बचत होगी.
ये भी पढें : रेल यात्रियों के लिए खुशखबरी! 4 दिन तक वैलिड रहेगा इस ट्रेन का टिकट, जारी होगा QR कोड
दिल्ली से मेरठ के बीच का कॉरीडोर 82.15 किलोमीटर का है. दिल्ली गाजियाबाद मेरठ आरआरटीएस कॉरिडोर पर कुल 22 स्टेशन है. जून 2025 संपूर्ण कॉरिडोर पर सेवाओं का संचालन शुरू होने के लिए समय सीमा निर्धारित की गई है.
ये भी पढें : 50 रुपये में मिलेगा पावर बैंक! मोबाइल फोन डिस्चार्ज होने की चिंता खत्म