ETV Bharat / bharat

रेल यात्रियों के लिए खुशखबरी! 4 दिन तक वैलिड रहेगा इस ट्रेन का टिकट, जारी होगा QR कोड - Namo Bharat Train Ticket - NAMO BHARAT TRAIN TICKET

Namo Bharat Train Ticket booking on IRCTC: आईआरसीटीसी ने एक बयान में कहा कि नमो भारत ट्रेन के यात्री अब उसके प्लेटफॉर्म पर टिकट बुक कर सकते हैं. प्रत्येक नमो भारत ट्रेन टिकट के लिए यूनिक QR कोड जेनरेट होगा. यह QR कोड चार दिनों के लिए वैध रहेगा.

Namo Bharat Train Ticket booking on IRCTC
नमो भारत ट्रेन (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Aug 13, 2024, 4:45 PM IST

नई दिल्ली: इंडियन रेलवे और राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र परिवहन निगम (एनसीआरटीसी) ने 'वन इंडिया वन टिकट' पहल को बढ़ावा देने के लिए हाथ मिलाया है. इस समझौते का उद्देश्य भारतीय रेलवे की ट्रेनों और नमो भारत ट्रेनों में यात्रा के अनुभव को बेहतर बनाना है. नमो भारत ट्रेन दिल्‍ली-गाजियाबाद-मेरठ रैपिड रेल कॉरिडोर पर चलती है.

दिल्ली-एनसीआर क्षेत्र के यात्री अब IRCTC के प्लेटफॉर्म पर नमो भारत ट्रेन का टिकट बुक कर सकते हैं. बयान में कहा गया है कि प्रत्येक नमो भारत ट्रेन टिकट के लिए यूनिक QR कोड जेनरेट होगा और यह रेलवे की इलेक्ट्रॉनिक आरक्षण पर्ची (ERS) पर आसानी से प्रिंट होगा. यह QR कोड चार दिनों के लिए वैध रहेगा- यात्रा तिथि से एक दिन पहले, यात्रा तिथि के दिन और उसके दो दिन बाद.

मुख्य ट्रेन के टिकट पर प्रत्येक यात्री को एक यूनिक QR कोड के साथ नमो भारत ट्रेनों का टिकट मिलेगा, जिससे सफर के दौरान यात्रियों को कोई परेशानी नहीं होगी. रेलवे ट्रेन टिकट के आधार पर बुक किए गए नमो भारत ट्रेन टिकटों के लिए सभी यात्रियों के लिए एक ही प्रारंभिक और गंतव्य स्टेशन होगा. बयान में कहा गया है कि मौजूदा रेलवे आरक्षण विंडो (एआरपी) के अनुसार ये टिकट यात्रा के 120 दिन पहले तक बुक किए जा सकते हैं. नमो भारत ट्रेन का टिकट बुक होने पर यात्री को एसएमएस और ईमेल के जरिये सूचित किया जाएगा, जिसमें पंजीकृत मोबाइल नंबर और ईमेल पते पर यूनिक आरआरटीएस क्यूआर कोड विवरण भेजा जाएगा.

टिकट रद्द करने की सुविधा
बयान में कहा गया है कि नमो भारत ट्रेन टिकट का किराया IRCTC सुविधा शुल्क (5 रुपये + कर) के साथ IRCTC प्लेटफॉर्म पर उपलब्ध ऑनलाइन भुगतान विधियों का उपयोग करके आसानी से एकत्र किया जाएगा. अगर किसी वजह से यात्री टिकट रद्द करता है तो नमो भारत ट्रेन का पूरा किराया वापस कर दिया जाएगा, लेकिन IRCTC सुविधा शुल्क, भुगतान गेटवे शुल्क और संबंधित कर वापस नहीं किए जाएंगे. यात्री अपने यात्रा विवरण के अनुसार आसान पहुंच और यात्रा के लिए ERS या मोबाइल ऐप का उपयोग करके स्टेशन प्रवेश द्वार पर अपने RRTS QR कोड स्कैन कर सकते हैं.

दैनिक यात्रा उसी दिन की यात्रा के लिए वैध
अगर यात्री रेलवे ट्रेन टिकट बुकिंग के दौरान RRTS (रैपिड रेल) टिकट बुकिंग न करने का विकल्प चुनता है, तो वह अपने बुकिंग इतिहास पर दोबारा जा सकता है और बाद में RRTS टिकट बुक करने का विकल्प चुन सकता है. बयान में कहा गया है कि रेल टिकट खरीदे बिना भी यात्री IRCTC प्लेटफॉर्म से दैनिक यात्रा के लिए नमो भारत ट्रेन का टिकट बुक कर सकते हैं, जो उसी दिन की यात्रा के लिए वैध होगा.

यह भी पढ़ें- वेटिंग टिकट लेकर आरक्षित कोच में चढ़ने पर जेब होगी ढीली, जानें कितना लगेगा जुर्माना

नई दिल्ली: इंडियन रेलवे और राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र परिवहन निगम (एनसीआरटीसी) ने 'वन इंडिया वन टिकट' पहल को बढ़ावा देने के लिए हाथ मिलाया है. इस समझौते का उद्देश्य भारतीय रेलवे की ट्रेनों और नमो भारत ट्रेनों में यात्रा के अनुभव को बेहतर बनाना है. नमो भारत ट्रेन दिल्‍ली-गाजियाबाद-मेरठ रैपिड रेल कॉरिडोर पर चलती है.

दिल्ली-एनसीआर क्षेत्र के यात्री अब IRCTC के प्लेटफॉर्म पर नमो भारत ट्रेन का टिकट बुक कर सकते हैं. बयान में कहा गया है कि प्रत्येक नमो भारत ट्रेन टिकट के लिए यूनिक QR कोड जेनरेट होगा और यह रेलवे की इलेक्ट्रॉनिक आरक्षण पर्ची (ERS) पर आसानी से प्रिंट होगा. यह QR कोड चार दिनों के लिए वैध रहेगा- यात्रा तिथि से एक दिन पहले, यात्रा तिथि के दिन और उसके दो दिन बाद.

मुख्य ट्रेन के टिकट पर प्रत्येक यात्री को एक यूनिक QR कोड के साथ नमो भारत ट्रेनों का टिकट मिलेगा, जिससे सफर के दौरान यात्रियों को कोई परेशानी नहीं होगी. रेलवे ट्रेन टिकट के आधार पर बुक किए गए नमो भारत ट्रेन टिकटों के लिए सभी यात्रियों के लिए एक ही प्रारंभिक और गंतव्य स्टेशन होगा. बयान में कहा गया है कि मौजूदा रेलवे आरक्षण विंडो (एआरपी) के अनुसार ये टिकट यात्रा के 120 दिन पहले तक बुक किए जा सकते हैं. नमो भारत ट्रेन का टिकट बुक होने पर यात्री को एसएमएस और ईमेल के जरिये सूचित किया जाएगा, जिसमें पंजीकृत मोबाइल नंबर और ईमेल पते पर यूनिक आरआरटीएस क्यूआर कोड विवरण भेजा जाएगा.

टिकट रद्द करने की सुविधा
बयान में कहा गया है कि नमो भारत ट्रेन टिकट का किराया IRCTC सुविधा शुल्क (5 रुपये + कर) के साथ IRCTC प्लेटफॉर्म पर उपलब्ध ऑनलाइन भुगतान विधियों का उपयोग करके आसानी से एकत्र किया जाएगा. अगर किसी वजह से यात्री टिकट रद्द करता है तो नमो भारत ट्रेन का पूरा किराया वापस कर दिया जाएगा, लेकिन IRCTC सुविधा शुल्क, भुगतान गेटवे शुल्क और संबंधित कर वापस नहीं किए जाएंगे. यात्री अपने यात्रा विवरण के अनुसार आसान पहुंच और यात्रा के लिए ERS या मोबाइल ऐप का उपयोग करके स्टेशन प्रवेश द्वार पर अपने RRTS QR कोड स्कैन कर सकते हैं.

दैनिक यात्रा उसी दिन की यात्रा के लिए वैध
अगर यात्री रेलवे ट्रेन टिकट बुकिंग के दौरान RRTS (रैपिड रेल) टिकट बुकिंग न करने का विकल्प चुनता है, तो वह अपने बुकिंग इतिहास पर दोबारा जा सकता है और बाद में RRTS टिकट बुक करने का विकल्प चुन सकता है. बयान में कहा गया है कि रेल टिकट खरीदे बिना भी यात्री IRCTC प्लेटफॉर्म से दैनिक यात्रा के लिए नमो भारत ट्रेन का टिकट बुक कर सकते हैं, जो उसी दिन की यात्रा के लिए वैध होगा.

यह भी पढ़ें- वेटिंग टिकट लेकर आरक्षित कोच में चढ़ने पर जेब होगी ढीली, जानें कितना लगेगा जुर्माना

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.