ETV Bharat / bharat

नफे सिंह मर्डर केस में SIT भी कर रही जांच लेकिन अब तक खाली हाथ, बेटे ने किए कई बड़े खुलासे

author img

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Feb 27, 2024, 11:08 PM IST

Nafe Singh Rathi Murder Case Update : इनेलो प्रदेश अध्यक्ष नफे सिंह राठी हत्याकांड में हमलावर अभी भी पुलिस गिरफ्त से दूर है.वहीं पुलिस ने कहा है कि 7 टीमों के अलावा एसआईटी पूरे मामले की पड़ताल कर रही है और जल्द ही आरोपियों को अरेस्ट कर लिया जाएगा. इस बीच नफे सिंह राठी के बेटे ने कई बड़े खुलासे किए हैं.

Nafe Singh Rathi Murder Case Update INLD Leader Murder Bahadurgarh Son Jitendra Rathi Jhajjar SP Haryana
साज़िश का क्या है सच ?

झज्जर : इनेलो प्रदेश अध्यक्ष नफे सिंह राठी की हत्या की जांच जारी है. हरियाणा पुलिस ने पूरे मामले में एसआईटी का गठन किया है जो पूरे मामले की छानबीन कर रही है. वहीं नफे सिंह राठी के बेटे जितेंद्र राठी ने कई सनसनीखेज खुलासे किए हैं.

एसआईटी की जांच जारी : झज्जर जिले के एसपी अर्पित जैन ने जानकारी देते हुए बताया कि इनेलो प्रदेश अध्यक्ष नफे सिंह राठी के मर्डर की जांच के लिए झज्जर पुलिस की 7 टीमें काम कर रही हैं और पुलिस को मामले में कई सुराग भी मिले हैं. वारदात को अंजाम देने वाले हमलावरों की तलाश में हरियाणा के साथ दिल्ली और यूपी में भी छापेमारी की जा रही है. इसके अलावा पूरे मामले की छानबीन के लिए एक एसआईटी का भी गठन किया गया है जो अलग से पड़ताल कर रही है. एसपी ने कहा कि पूरे मामले में अगर कोई भी शामिल पाया गया तो पुलिस उसे बख्शेगी नहीं. फिलहाल पुलिस की टीम सुरागों के आधार पर पड़ताल में जुटी है. वहीं उन्होंने दावा किया कि बहुत जल्द इस मर्डर केस की गुत्थी को सुलझा लिया जाएगा.

हरियाणा पुलिस ने बनाई एसआईटी

जितेंद्र राठी ने किए कई खुलासे : वहीं इस बीच इनेलो के प्रदेशाध्यक्ष नफे सिंह राठी के बेटे जितेंद्र राठी ने कई बड़े खुलासे किए हैं. जितेंद्र राठी ने साफ कहा है कि उनकी किसी गैंग से कोई रंजिश नहीं थी. उन्हें जिनके बारे में शक था, उनके नाम पुलिस को दे दिए गए हैं. इनमें उनके नाम भी शामिल है जो उनके पिता के खिलाफ साज़िश रचा करते थे. उनके पिता के खिलाफ झूठे केस दर्ज करवाए गए थे. इन केसों के खिलाफ उन्हें अदालत में सबूत देने थे लेकिन उससे पहले ही नफे सिंह राठी की हत्या हो गई. गौरव राठी, सतीश राठी और रमेश ने यूपी में झूठे केस दर्ज करवाये थे जो हत्या के 10 दिन पहले रद्द भी कर दिए गए थे. समझौते के लिए दबाव बनाने के लिए ऐसा किया जा रहा था.

नफे सिंह राठी के बेटे के खुलासे

प्रॉपर्टी विवाद चल रहा था : जितेंद्र राठी ने आगे बताया कि उनका कर्मवीर राठी, कमल राठी और सरोज राठी के पति रमेश राठी के साथ प्रॉपर्टी का विवाद चल रहा था और वे नफे सिंह राठी को जान से मरवाने की धमकियां दे रहे थे. जितेंद्र ने ये भी कहा कि हमले के बाद पुलिस ने उनके परिवार को सुरक्षा दी लेकिन वो नाकाफी है. जितेंद्र राठी ने कहा कि पुलिस जल्द से जल्द आरोपियों को अरेस्ट करें और दोषियों को सख्त से सख्त सज़ा दी जाए. जितेंद्र राठी ने बताया कि संदीप राठी और पालेराम शर्मा भी उनके पिता के खिलाफ साज़िशें रचा करते थे.

हमलावर पुलिस की गिरफ्त से दूर : हम आपको बता दें कि नफे सिंह राठी हत्याकांड में हरियाणा पुलिस ने 7 लोगों के खिलाफ FIR दर्ज की है. इस बीच गृहमंत्री अनिल विज ने पहले ही पूरे मामले की सीबीआई जांच कराने को मंजूरी दे दी है.पुलिस जांच में जुटी है लेकिन हत्याकांड के 2 दिन बीत जाने के बावजूद भी हमलावर पुलिस की गिरफ्त से दूर है. वारदात के पीछे असली मास्टमाइंड कौन है, इसका खुलासा अब तक नहीं हो सका है.

Disclaimer : ईटीवी भारत यहां साफ कर देना चाहता है कि जो आरोप जितेंद्र राठी ने लगाए हैं, पुलिस उन सबकी जांच कर रही है. जांच पूरी हो जाने के बाद आरोपों की सच्चाई सबके सामने आएगी.

ये भी पढ़ें : हरियाणा इनेलो अध्यक्ष नफे सिंह राठी की गोली मारकर हत्या, एक सुरक्षाकर्मी की भी मौत, गृहमंत्री ने दिए जांच के आदेश

झज्जर : इनेलो प्रदेश अध्यक्ष नफे सिंह राठी की हत्या की जांच जारी है. हरियाणा पुलिस ने पूरे मामले में एसआईटी का गठन किया है जो पूरे मामले की छानबीन कर रही है. वहीं नफे सिंह राठी के बेटे जितेंद्र राठी ने कई सनसनीखेज खुलासे किए हैं.

एसआईटी की जांच जारी : झज्जर जिले के एसपी अर्पित जैन ने जानकारी देते हुए बताया कि इनेलो प्रदेश अध्यक्ष नफे सिंह राठी के मर्डर की जांच के लिए झज्जर पुलिस की 7 टीमें काम कर रही हैं और पुलिस को मामले में कई सुराग भी मिले हैं. वारदात को अंजाम देने वाले हमलावरों की तलाश में हरियाणा के साथ दिल्ली और यूपी में भी छापेमारी की जा रही है. इसके अलावा पूरे मामले की छानबीन के लिए एक एसआईटी का भी गठन किया गया है जो अलग से पड़ताल कर रही है. एसपी ने कहा कि पूरे मामले में अगर कोई भी शामिल पाया गया तो पुलिस उसे बख्शेगी नहीं. फिलहाल पुलिस की टीम सुरागों के आधार पर पड़ताल में जुटी है. वहीं उन्होंने दावा किया कि बहुत जल्द इस मर्डर केस की गुत्थी को सुलझा लिया जाएगा.

हरियाणा पुलिस ने बनाई एसआईटी

जितेंद्र राठी ने किए कई खुलासे : वहीं इस बीच इनेलो के प्रदेशाध्यक्ष नफे सिंह राठी के बेटे जितेंद्र राठी ने कई बड़े खुलासे किए हैं. जितेंद्र राठी ने साफ कहा है कि उनकी किसी गैंग से कोई रंजिश नहीं थी. उन्हें जिनके बारे में शक था, उनके नाम पुलिस को दे दिए गए हैं. इनमें उनके नाम भी शामिल है जो उनके पिता के खिलाफ साज़िश रचा करते थे. उनके पिता के खिलाफ झूठे केस दर्ज करवाए गए थे. इन केसों के खिलाफ उन्हें अदालत में सबूत देने थे लेकिन उससे पहले ही नफे सिंह राठी की हत्या हो गई. गौरव राठी, सतीश राठी और रमेश ने यूपी में झूठे केस दर्ज करवाये थे जो हत्या के 10 दिन पहले रद्द भी कर दिए गए थे. समझौते के लिए दबाव बनाने के लिए ऐसा किया जा रहा था.

नफे सिंह राठी के बेटे के खुलासे

प्रॉपर्टी विवाद चल रहा था : जितेंद्र राठी ने आगे बताया कि उनका कर्मवीर राठी, कमल राठी और सरोज राठी के पति रमेश राठी के साथ प्रॉपर्टी का विवाद चल रहा था और वे नफे सिंह राठी को जान से मरवाने की धमकियां दे रहे थे. जितेंद्र ने ये भी कहा कि हमले के बाद पुलिस ने उनके परिवार को सुरक्षा दी लेकिन वो नाकाफी है. जितेंद्र राठी ने कहा कि पुलिस जल्द से जल्द आरोपियों को अरेस्ट करें और दोषियों को सख्त से सख्त सज़ा दी जाए. जितेंद्र राठी ने बताया कि संदीप राठी और पालेराम शर्मा भी उनके पिता के खिलाफ साज़िशें रचा करते थे.

हमलावर पुलिस की गिरफ्त से दूर : हम आपको बता दें कि नफे सिंह राठी हत्याकांड में हरियाणा पुलिस ने 7 लोगों के खिलाफ FIR दर्ज की है. इस बीच गृहमंत्री अनिल विज ने पहले ही पूरे मामले की सीबीआई जांच कराने को मंजूरी दे दी है.पुलिस जांच में जुटी है लेकिन हत्याकांड के 2 दिन बीत जाने के बावजूद भी हमलावर पुलिस की गिरफ्त से दूर है. वारदात के पीछे असली मास्टमाइंड कौन है, इसका खुलासा अब तक नहीं हो सका है.

Disclaimer : ईटीवी भारत यहां साफ कर देना चाहता है कि जो आरोप जितेंद्र राठी ने लगाए हैं, पुलिस उन सबकी जांच कर रही है. जांच पूरी हो जाने के बाद आरोपों की सच्चाई सबके सामने आएगी.

ये भी पढ़ें : हरियाणा इनेलो अध्यक्ष नफे सिंह राठी की गोली मारकर हत्या, एक सुरक्षाकर्मी की भी मौत, गृहमंत्री ने दिए जांच के आदेश

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.