ETV Bharat / bharat

अंडा करी बनाने से मना करने पर हैवानियत, लिव इन पार्टनर का हथौड़े से पीटकर मर्डर - Murder for Egg Curry

Murder of Live in Partner for Egg Curry in Gurugram : हरियाणा के गुरुग्राम में अंडा करी बनाने से मना करने पर एक शख्स ने लिव इन पार्टनर का मर्डर कर डाला. आरोपी शराब के नशे में था और उसने लिव इन पार्टनर से अंडा करी बनाने के लिए कहा. जब उसने इनकार किया तो बेरहमी से उसे मौत के घाट उतार दिया. पुलिस ने आरोपी को अरेस्ट कर लिया है.

Murder of Live in Partner for Egg Curry in Gurugram Haryana Police Arrested Accused investigating Case
अंडा करी के लिए पत्नी का मर्डर
author img

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Mar 17, 2024, 10:45 PM IST

गुरुग्राम : क्या कोई शख्स सिर्फ अंडा करी के लिए मर्डर कर सकता है. शायद नहीं लेकिन हरियाणा की साइबर सिटी गुरुग्राम में एक शख्स ने लिव इन पार्टनर का मर्डर सिर्फ इसलिए कर दिया क्योंकि उसने अंडा करी बनाने से मना कर दिया था.

लिव इन पार्टनर का मर्डर : हरियाणा के गुरुग्राम में हैरान करने वाला मामला सामने आया है, जहां लिव इन पार्टनर की जरा सी जिद नागवार गुजरने पर उसका मर्डर कर दिया गया. वहीं पुलिस ने आरोपी शख्स को गिरफ्तार करते हुए मर्डर की पूरी गुत्थी को सुलझा लिया है.

13 मार्च को हुआ था मर्डर : जानकारी के मुताबिक 13 मार्च को गुरुग्राम की पालम थाना पुलिस को ख़बर मिली थी कि गुरुग्राम के चौमा गांव में एक निर्माणाधीन इमारत में एक महिला का मर्डर हो गया है जिसके बाद पुलिस की टीम को मौके पर रवाना किया गया. पुलिस की टीम जब वारदात वाली जगह पर पहुंची तो उसने पाया कि ज़मीन पर महिला की डेड बॉडी पड़ी थी और उसके चेहरे पर चोट के निशान थे. पुलिस ने केस दर्ज करते हुए मामले की छानबीन शुरू कर दी. इसके बाद पुलिस ने हत्या के आरोपी शख्स लल्लन यादव को 3 दिन बाद दिल्ली के सराय काले खां इलाके से अरेस्ट कर लिया. पुलिस की गिरफ्त में आया 35 वर्षीय लल्लन खां मूल रूप से बिहार का रहने वाला है.

अंडा करी बनाने से मना करने पर मर्डर : पुलिस ने आरोपी लल्लन खां को गिरफ्तार करने के बाद उससे पूछताछ शुरू की तो उसने बताया कि 6 साल पहले उसकी पहली पत्नी की सांप के डंसने से मौत हो गई थी. इसके बाद वो दिल्ला चला आया था. यहां करीब 7 महीने पहले उसकी मुलाकात 32 वर्षीय महिला से हुई. इसके बाद दोनों पति-पत्नी की तरह लिव इन रिलेशनशिप में रहने लगे. दोनों मजदूरी का काम किया करते थे. इसके बाद दोनों 10 मार्च को गुरुग्राम आकर निर्माणाधीन बिल्डिंग में काम करने लगे और यहीं रहने लगे. इस बीच उसने शराब के नशे में अपनी लिव इन पार्टनर को अंडा करी बनाने के लिए कहा तो उसने मना कर दिया. बस इसी बात से उसे इतना गुस्सा आया कि उसने हथौड़े और बेल्ट से पीट-पीटकर लिव इन पार्टनर को मौत के घाट उतार दिया. पुलिस ने आरोपी से हत्या में इस्तेमाल किए गए हथौड़े को भी बरामद कर लिया हैं.

ये भी पढ़ें : मां गिड़गिड़ाती रही, बदमाश मारते रहे गोली, हरियाणा में स्क्रैप कारोबारी के मर्डर का खौफनाक वीडियो

गुरुग्राम : क्या कोई शख्स सिर्फ अंडा करी के लिए मर्डर कर सकता है. शायद नहीं लेकिन हरियाणा की साइबर सिटी गुरुग्राम में एक शख्स ने लिव इन पार्टनर का मर्डर सिर्फ इसलिए कर दिया क्योंकि उसने अंडा करी बनाने से मना कर दिया था.

लिव इन पार्टनर का मर्डर : हरियाणा के गुरुग्राम में हैरान करने वाला मामला सामने आया है, जहां लिव इन पार्टनर की जरा सी जिद नागवार गुजरने पर उसका मर्डर कर दिया गया. वहीं पुलिस ने आरोपी शख्स को गिरफ्तार करते हुए मर्डर की पूरी गुत्थी को सुलझा लिया है.

13 मार्च को हुआ था मर्डर : जानकारी के मुताबिक 13 मार्च को गुरुग्राम की पालम थाना पुलिस को ख़बर मिली थी कि गुरुग्राम के चौमा गांव में एक निर्माणाधीन इमारत में एक महिला का मर्डर हो गया है जिसके बाद पुलिस की टीम को मौके पर रवाना किया गया. पुलिस की टीम जब वारदात वाली जगह पर पहुंची तो उसने पाया कि ज़मीन पर महिला की डेड बॉडी पड़ी थी और उसके चेहरे पर चोट के निशान थे. पुलिस ने केस दर्ज करते हुए मामले की छानबीन शुरू कर दी. इसके बाद पुलिस ने हत्या के आरोपी शख्स लल्लन यादव को 3 दिन बाद दिल्ली के सराय काले खां इलाके से अरेस्ट कर लिया. पुलिस की गिरफ्त में आया 35 वर्षीय लल्लन खां मूल रूप से बिहार का रहने वाला है.

अंडा करी बनाने से मना करने पर मर्डर : पुलिस ने आरोपी लल्लन खां को गिरफ्तार करने के बाद उससे पूछताछ शुरू की तो उसने बताया कि 6 साल पहले उसकी पहली पत्नी की सांप के डंसने से मौत हो गई थी. इसके बाद वो दिल्ला चला आया था. यहां करीब 7 महीने पहले उसकी मुलाकात 32 वर्षीय महिला से हुई. इसके बाद दोनों पति-पत्नी की तरह लिव इन रिलेशनशिप में रहने लगे. दोनों मजदूरी का काम किया करते थे. इसके बाद दोनों 10 मार्च को गुरुग्राम आकर निर्माणाधीन बिल्डिंग में काम करने लगे और यहीं रहने लगे. इस बीच उसने शराब के नशे में अपनी लिव इन पार्टनर को अंडा करी बनाने के लिए कहा तो उसने मना कर दिया. बस इसी बात से उसे इतना गुस्सा आया कि उसने हथौड़े और बेल्ट से पीट-पीटकर लिव इन पार्टनर को मौत के घाट उतार दिया. पुलिस ने आरोपी से हत्या में इस्तेमाल किए गए हथौड़े को भी बरामद कर लिया हैं.

ये भी पढ़ें : मां गिड़गिड़ाती रही, बदमाश मारते रहे गोली, हरियाणा में स्क्रैप कारोबारी के मर्डर का खौफनाक वीडियो

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.