भिलाई: सीमेंट फैक्ट्री में सोमवार को एक कर्मचारी की हत्या हो गई. मृतक अफसर सीमेंट फैक्ट्री में कोल हैंडलिंग प्लांट हेड का काम देखता था. मृतक का नाम बालराजू राव था. बालराजू राव की हत्या के पीछे क्या वजह रही अभी इस बात का पता नहीं चल पाया है. पुलिस ने इस मामले में चार लोगों को हिरासत में लिया है. हिरासत में लिए गए लोगों से पूछताछ की जा रही है. मृतक कर्मचारी का शव कोल गैलरी के पास से मिला है. शव के पास ही खून से सना एक पत्थर पड़ा मिला है. शक जताया जा रहा है कि हत्यारे ने पत्थर से वार कर बालराजू राव की हत्या की होगी.
'' प्लांट में लाश मिलने की सूचना मिलते ही पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और विवेचना शुरू की. जांच के दौरान पता चला कि ये मामला हत्या का प्रतीत हो रहा है. मृतक के साथ में काम करने और आसपास के कर्मचारियों से पूछताछ की गई. पता चला कि प्लांट में ही काम करने वाला व्यक्ति मृतक की हत्या का प्लान बना रहा था. आज मौका देखकर उसने हत्या की वारदात को अंजाम दे दिया. पुलिस ने चार लोगों को हिरासत में लिया है और पूछताछ जारी है '' - हरीश पाटिल, सीएसपी, छावनी
सीमेंट फैक्ट्री के कर्मचारी की हत्या: पुलिस के मुताबिक बालराजू राव की पत्नी की पूर्व में कैंसर से मौत हो चुकी है. बालराजू राव की दो बेटियां हैं. बालराजू राव की मौत के बाद अब उनकी दोनों बेटियों का भविष्य मुश्किल में बड़ गया है. माता पिता के नहीं होने से उनकी परिवरिश होना अब कठिन हो गया है. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है. शुरुआती जांच के दौरान पुलिस ने कोल हैंडलिंग प्लांट के इंचार्ज संजय तिवारी सहित चार लोगों को कस्टडी में ले लिया है. पकड़े गए लोगों से पुलिस पूछताछ कर रही है.