ETV Bharat / bharat

'रविंद्र वायकर को शपथ न दिलाएं', शाह ने लोकसभा सचिव को लिखा पत्र, जानें क्यों की ये मांग - Ravindra Waikar - RAVINDRA WAIKAR

Bharat Shah Writes To Lok Sabha secretary General: हिंदू समाज पार्टी के भरत शाह ने लोकसभा सेक्रेटरी को एक पत्र लिखा है. पत्र में उन्होंने लोकसभा सेक्रेटरी से शिवसेना (शिंदे गुट) के रविंद्र वायकर को सांसद के रूप में शपथ न दिलाने की अपील की है.

Ravindra Waikar
रविंद्र वायकर (Twitter@Ravindra Waikar)
author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Jun 20, 2024, 12:00 PM IST

मुंबई: महाराष्ट्र की मुंबई उत्तर पश्चिम सीट से एक उम्मीदवार ने लोकसभा सेक्रेटरी से अपील की है कि वह शिवसेना (शिंदे गुट) के रविंद्र वायकर को सांसद की शपथ न दिलाएं. उन्होंने अपने शिवसेना (UBT) प्रतिद्वंद्वी के खिलाफ निर्वाचन क्षेत्र से 48 वोटों से चुनाव जीता था.

लोकसभा महासचिव को लिखे पत्र में हिंदू समाज पार्टी के भरत शाह ने आरोप लगाया कि 4 जून को मतगणना के दौरान मालप्रैक्टिस और अवैध गतिविधियां हुई थीं. 19 जून को लिखे पत्र में दावा किया गया है कि मुंबई उत्तर पश्चिम निर्वाचन क्षेत्र में हुई वोटिंग और मतगणना जनप्रतिनिधित्व अधिनियम-1950 के तहत स्वतंत्र और निष्पक्ष नहीं थी .

रविंद्र वायकर न दिलाएं शपथ
शाह ने पत्र में कहा कि रविंद्र वायकर को संसद सदस्य के रूप में शपथ लेने की अनुमति न दी जाए, जिससे भारत में मतदाताओं का विश्वास बना रहे और लोगों को लगे कि मूल्यांकन प्रणाली क्रियाशील है और चुनाव में धोखाधड़ी का गंभीरता से और शीघ्र संज्ञान लेती है.

48 वोटों से जीते थे रविंद्र वायकर
उल्लेखनीय है कि शाह को निर्वाचन क्षेत्र में डाले गए कुल 9,54,939 वोटों में से केवल 937 वोट ही मिले थे. वहीं, वायकर ने शिवसेना उम्मीदवार अमोल कीर्तिकर को 48 वोटों के मामूली अंतर से हराया था. इससे पहले उद्धव ठाकरे की अगुवाई वाली शिवसेना ने मतगणना के दौरान गड़बड़ी का आरोप लगाया है और रिटर्निंग ऑफिसर पर निशाना साधा था.

महाराष्ट्र के रत्नागिरी-सिंधुदुर्ग से लोकसभा चुनाव हारने वाले शिवसेना नेता विनायक राउत ने भी बुधवार को चुनाव आयोग को पत्र लिखकर निर्वाचन क्षेत्र में पुनर्मतदान की मांग की. उन्होंने आरोप लगाया है कि बीजेपी के विजयी उम्मीदवार नारायण राणे ने चुनाव जीतने के लिए अवैध तरीकों का सहारा लिया था.

24 जून से शुरू होगा लोकसभा का सत्र
बता दें कि उन्होंने यह पत्र ऐसे समय में लिखा है, जब 18वीं लोकसभा का पहला सत्र 24 जून से शुरू होने जा रहा है. यह सत्र 3 जुलाई तक चलेगा. इसमें लोकसभा के नवनिर्वाचित सदस्यों की शपथ/प्रतिज्ञा, अध्यक्ष का चुनाव, भारत के राष्ट्रपति का अभिभाषण शामिल होगा.

यह भी पढ़ें- ईवीएम मामला : ठाकरे गुट के विधायक विलास पोटनिस के खिलाफ केस दर्ज

मुंबई: महाराष्ट्र की मुंबई उत्तर पश्चिम सीट से एक उम्मीदवार ने लोकसभा सेक्रेटरी से अपील की है कि वह शिवसेना (शिंदे गुट) के रविंद्र वायकर को सांसद की शपथ न दिलाएं. उन्होंने अपने शिवसेना (UBT) प्रतिद्वंद्वी के खिलाफ निर्वाचन क्षेत्र से 48 वोटों से चुनाव जीता था.

लोकसभा महासचिव को लिखे पत्र में हिंदू समाज पार्टी के भरत शाह ने आरोप लगाया कि 4 जून को मतगणना के दौरान मालप्रैक्टिस और अवैध गतिविधियां हुई थीं. 19 जून को लिखे पत्र में दावा किया गया है कि मुंबई उत्तर पश्चिम निर्वाचन क्षेत्र में हुई वोटिंग और मतगणना जनप्रतिनिधित्व अधिनियम-1950 के तहत स्वतंत्र और निष्पक्ष नहीं थी .

रविंद्र वायकर न दिलाएं शपथ
शाह ने पत्र में कहा कि रविंद्र वायकर को संसद सदस्य के रूप में शपथ लेने की अनुमति न दी जाए, जिससे भारत में मतदाताओं का विश्वास बना रहे और लोगों को लगे कि मूल्यांकन प्रणाली क्रियाशील है और चुनाव में धोखाधड़ी का गंभीरता से और शीघ्र संज्ञान लेती है.

48 वोटों से जीते थे रविंद्र वायकर
उल्लेखनीय है कि शाह को निर्वाचन क्षेत्र में डाले गए कुल 9,54,939 वोटों में से केवल 937 वोट ही मिले थे. वहीं, वायकर ने शिवसेना उम्मीदवार अमोल कीर्तिकर को 48 वोटों के मामूली अंतर से हराया था. इससे पहले उद्धव ठाकरे की अगुवाई वाली शिवसेना ने मतगणना के दौरान गड़बड़ी का आरोप लगाया है और रिटर्निंग ऑफिसर पर निशाना साधा था.

महाराष्ट्र के रत्नागिरी-सिंधुदुर्ग से लोकसभा चुनाव हारने वाले शिवसेना नेता विनायक राउत ने भी बुधवार को चुनाव आयोग को पत्र लिखकर निर्वाचन क्षेत्र में पुनर्मतदान की मांग की. उन्होंने आरोप लगाया है कि बीजेपी के विजयी उम्मीदवार नारायण राणे ने चुनाव जीतने के लिए अवैध तरीकों का सहारा लिया था.

24 जून से शुरू होगा लोकसभा का सत्र
बता दें कि उन्होंने यह पत्र ऐसे समय में लिखा है, जब 18वीं लोकसभा का पहला सत्र 24 जून से शुरू होने जा रहा है. यह सत्र 3 जुलाई तक चलेगा. इसमें लोकसभा के नवनिर्वाचित सदस्यों की शपथ/प्रतिज्ञा, अध्यक्ष का चुनाव, भारत के राष्ट्रपति का अभिभाषण शामिल होगा.

यह भी पढ़ें- ईवीएम मामला : ठाकरे गुट के विधायक विलास पोटनिस के खिलाफ केस दर्ज

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.