मुंबई: देश की आर्थिक राजधानी मुंबई में डायरेक्टोरेट ऑफ रेवेन्यू इंटेलिजेंस (DRI) ने सोने की तस्करी के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है. खबर के मुताबिक मुंबई के व्यस्त झावेरी बाजार से डीआरआई ने करोड़ों रुपये का सोना, तस्करी का सामान और नकदी जब्त की है. राजस्व खुफिया निदेशालय ने दक्षिणी मुंबई के झावेरी मार्केट में तस्करी के खिलाफ एक बड़ा अभियान शुरू किया है. डीआरआई के अधिकारी प्रवीण जिंदल ने कहा कि, जब्त किए गए तस्करी के सामानों में 9.67 किलोग्राम गोल्ड, 18.48 किलोग्राम चांदी, 1 करोड़ 92 लाख भारतीय रुपये और 1 लाख 90 हजार अमेरिकी डॉलर शामिल है.
भारी मात्रा में सोना-चांदी, नकदी जब्त
डीआरआई ने नकदी समेत 10 करोड़ 48 लाख का सोना-चांदी जब्त किया है. डीआरआई के मुताबिक अफ्रीका से तस्करी कर सोना को मुंबई इंटरनेशनल एयरपोर्ट लाया गया था. इंटेलिजेंस को खुफिया जानकारी मिली थी कि तस्करी कर लाए गए सोना से विदेशी निशान हटाने और उसे पिघलाने के लिए मुंबई के एक बाजार में लाया जा रहा है. डीआरआई के मुताबिक सोने को पिघलाकर स्थानीय मार्केट में भेजा जाता था.
अफ्रीका से जुड़ा तस्करी नेटवर्क के तार
खुफिया सूत्रों को आधार बनाकर रेवेन्यू इंटेलिजेंस की मुंबई जोन इकाई के अधिकारियों ने 22 अप्रैल को तस्करी के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए पूरे मामले का खुलासा कर दिया. अब डीआरआई के रडार पर तस्करी का सोना इकट्ठा करने और विदेशी सोना पिघलाने वाले लोग हैं. जानकारी के मुताबिक, सोना के तस्करी करने के लिए कुछ लोगों को शामिल किया गया था. ये सभी अफ्रीकी नागरिकों से संपर्क कर गोल्ड की तस्करी करते हैं. तस्करी के जरिए लाए गए गोल्ड को पिघलाकर उसे प्रोसेस किया जाता है. इसके बाद गोल्ड को स्थानीय खरीदार को सौंप दिया जाता है.
ये भी पढ़ें: बिहार में कार से 3.94 करोड़ का गोल्ड बिस्किट बरामद, पटना DRI टीम का बड़ा एक्शन