ETV Bharat / bharat

मुंबई: चेंबूर के एक मकान में लगी भीषण आग, 7 लोगों की मौत - Mumbai fire updates - MUMBAI FIRE UPDATES

मुंबई के चेंबूर में आज सुबह एक मकान में आग लगने से एक ही परिवार के 7 लोगों की मौत हो गई.

Mumbai fire news fire in chembur siddharth colony
मुंबई में एक इमारत में आग लगने से 7 लोगों की मौत हो गई (प्रतीकात्मक फोटो) (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Oct 6, 2024, 10:45 AM IST

मुंबई: चेंबूर के सिद्धार्थ कॉलोनी में रविवार सुबह एक मकान में अचानक भीषण आग लग गई. इस हादसे में एक ही परिवार के सात लोगों की मौत हो गई. बताया जा रहा है कि हादसे में मरने वाले पांच सदस्य एक ही परिवार के हैं. मृतकों में दो महिला और एक घर का मुखिया समेत बच्चे शामिल हैं. दमकलकर्मियों ने कड़ी मशक्कत के बाद पर आगू पा लिया. पुलिस घटना की जांच में जुटी है.

मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने घटनास्थल का दौरा किया और घटना के बारे में जानकारी ली. इस दौरान उन्होंने मृतक के परिजन को (प्रत्येक सदस्य को पांच लाख रुपये) का मुआवजा देने की घोषणा की. वहीं, इलाज खर्च देने की भी बात कही.

जानकारी के अनुसार चेंबूर के सिद्धार्थ कॉलोनी इलाके में एक इमारत में सुबह करीब साढ़े पांच बजे अचानक से आग लग गई. लोगों ने इसकी सूचना पुलिस और अग्निशमन विभाग को दी. आग की घटना की जानकारी मिलते ही अग्निशमन कर्मी मौके पर पहुंचे. दमकलकर्मियों ने कड़ी मशक्कत के बाद पर आगू पा लिया.

बताया जाता है कि सबसे पहले इमारत के ग्राउंड फ्लोर पर स्थित एक दुकान में आग लगी. बिजली के तारों और घरेलू सामान के चलते आग तेजी से फैल गई. आग की लपटें दूसरी मंजिल तक पहुंच गई. दूसरी मंजिल पर आवास था. घटना के समय सभी सो रहे थे. रिहायशी मंजिल भी आग की चपेट में आ गई. कहा जा रहा है कि दुकान पर केरोसिन बेचा जा रहा था. केरोसिन भड़कने के कारण आग लगी.

बृहन्मुंबई महानगरपालिका के अग्निशमन विभाग ने आग पर काबू पा लिया. बचाव अभियान के बाद इमारत में रहने वाले सभी लोगों को बाहर निकाला गया और उन्हें इलाज के लिए राजावाड़ी अस्पताल में भर्ती कराया गया. हालांकि, इलाज के दौरान डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. मृतकों में पति पत्नी दो बच्चे और एक रिश्तेदार शामिल हैं. साथ ही दो अन्य लोगों की मौत की खबर है. मरने वालों में प्रेसी प्रेम गुप्ता (7 वर्ष), मंजू प्रेम गुप्ता (30 वर्ष), अनीता गुप्ता (39), प्रेम छेदीराम गुप्ता (30 वर्ष) और नरेंद्र गुप्ता (10) विधि गुप्ता (15) और गीता गुप्ता (60) की मौत हो गई.

ये भी पढ़ें- टाइम्स टॉवर में लगी भीषण आग, 8 गाड़ियां मौके पर पहुंची, मनसे नेता बोले- पांच साल में तीसरी बार हुआ हादसा

मुंबई: चेंबूर के सिद्धार्थ कॉलोनी में रविवार सुबह एक मकान में अचानक भीषण आग लग गई. इस हादसे में एक ही परिवार के सात लोगों की मौत हो गई. बताया जा रहा है कि हादसे में मरने वाले पांच सदस्य एक ही परिवार के हैं. मृतकों में दो महिला और एक घर का मुखिया समेत बच्चे शामिल हैं. दमकलकर्मियों ने कड़ी मशक्कत के बाद पर आगू पा लिया. पुलिस घटना की जांच में जुटी है.

मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने घटनास्थल का दौरा किया और घटना के बारे में जानकारी ली. इस दौरान उन्होंने मृतक के परिजन को (प्रत्येक सदस्य को पांच लाख रुपये) का मुआवजा देने की घोषणा की. वहीं, इलाज खर्च देने की भी बात कही.

जानकारी के अनुसार चेंबूर के सिद्धार्थ कॉलोनी इलाके में एक इमारत में सुबह करीब साढ़े पांच बजे अचानक से आग लग गई. लोगों ने इसकी सूचना पुलिस और अग्निशमन विभाग को दी. आग की घटना की जानकारी मिलते ही अग्निशमन कर्मी मौके पर पहुंचे. दमकलकर्मियों ने कड़ी मशक्कत के बाद पर आगू पा लिया.

बताया जाता है कि सबसे पहले इमारत के ग्राउंड फ्लोर पर स्थित एक दुकान में आग लगी. बिजली के तारों और घरेलू सामान के चलते आग तेजी से फैल गई. आग की लपटें दूसरी मंजिल तक पहुंच गई. दूसरी मंजिल पर आवास था. घटना के समय सभी सो रहे थे. रिहायशी मंजिल भी आग की चपेट में आ गई. कहा जा रहा है कि दुकान पर केरोसिन बेचा जा रहा था. केरोसिन भड़कने के कारण आग लगी.

बृहन्मुंबई महानगरपालिका के अग्निशमन विभाग ने आग पर काबू पा लिया. बचाव अभियान के बाद इमारत में रहने वाले सभी लोगों को बाहर निकाला गया और उन्हें इलाज के लिए राजावाड़ी अस्पताल में भर्ती कराया गया. हालांकि, इलाज के दौरान डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. मृतकों में पति पत्नी दो बच्चे और एक रिश्तेदार शामिल हैं. साथ ही दो अन्य लोगों की मौत की खबर है. मरने वालों में प्रेसी प्रेम गुप्ता (7 वर्ष), मंजू प्रेम गुप्ता (30 वर्ष), अनीता गुप्ता (39), प्रेम छेदीराम गुप्ता (30 वर्ष) और नरेंद्र गुप्ता (10) विधि गुप्ता (15) और गीता गुप्ता (60) की मौत हो गई.

ये भी पढ़ें- टाइम्स टॉवर में लगी भीषण आग, 8 गाड़ियां मौके पर पहुंची, मनसे नेता बोले- पांच साल में तीसरी बार हुआ हादसा
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.