लखनऊ: उत्तर प्रदेश के बांदा जेल के जेलर और दो डिप्टी जेलर को सस्पेंड कर दिया गया है. यह कार्रवाई कार्य में लापरवाही बरतने के मामले में की गई है. जानकारी के मुताबिक, बीते माह डीआईजी जेल ने बांदा जेल का निरीक्षण किया था, इस दौरान कई कमियां सामने आईं थीं. इसके अलावा बांदा जेल में बंद माफिया मुख्तार अंसारी को पेशी पर ले जाने में भी लापरवाही बरती जा रही थी. हालांकि इस कार्रवाई को दो दिन पूर्व मुख्तार अंसारी द्वारा कोर्ट में खुद की हत्या की साजिश रचे जाने की शिकायत से भी जोड़ा जा रहा है.
बांदा जेल के जेलर योगेश कुमार और दो डिप्टी जेलर राजेश कुमार व अरविंद कुमार को सस्पेंड किया गया है. जानकारी के अनुसार बांदा जेल में बंद मुख्तार अंसारी को पेशी पर लाने के दौरान सुरक्षा में लापरवाही बरतने की वजह से तीनों अधिकारियों को सस्पेंड किया गया है. हालांकि जेल प्रशासन के मुताबिक, बीते माह डीआईजी जेल का निरीक्षण हुआ था, इस दौरान जेल में कई कमियां मिलीं थी, इस वजह से तीनों अफसरों पर कार्रवाई की गई है.
दरअसल, बीते दिनों एंबुलेंस केस में मुख्तार अंसारी को बाराबंकी एमपी एमएलए कोर्ट में पेश होना था लेकिन वह कोर्ट नहीं पहुंचा. उसने अपने वकील के जरिए जज को प्रार्थना पत्र भेजकर बांदा जेल में अपनी जान को खतरा बताया था. पत्र में आरोप लगाया गया था कि 19 मार्च को मुख्तार अंसारी को जो भोजन दिया गया था, उसमें कोई विषैला पदार्थ मिला हुआ था. उसे खाने के बाद वह बीमार हो गया था. हाथ-पैर की नसों में तेज दर्द उठने लगा और हाथ पैर ठंडे पड़ने लगे थे. पत्र में यह भी लिखा था कि मुख्तार की हालत ऐसी हो गई थी, जैसे उसकी मौत हो जाएगी.
ये भी पढ़ेंः माफिया डॉन मुख्तार अंसारी बोला-मुझे जेल में दिया जा रहा जहर, जज साहब बचा लो मेरी जान
ये भी पढ़ेंः शत्रु संपत्ति समेत तीन और मुकदमों में आजम खान पर आरोप तय, 10 अप्रैल को आएगा फैसला