ETV Bharat / bharat

मंदिर की दानपेटी से निकली पर्ची से हिला ग्वालियर, धमकी भरे खत का मुकेश अंबानी से निकला कनेक्शन - Mukesh Ambani Get Threat Letter

वैसे तो इस समय बरसात का मौसम चल रहा है, लेकिन एक मंदिर की दानपेटी में निकली पर्ची ने ग्वालियर से मुंबई तक का मौसम हिला डाला है, क्योंकि दानपेटी में पत्र डालने वाले ने सीधे तौर पर मुकेश धीरूभई अंबानी को टारगेट किया है. आखिर ऐसा करने वाला कौन है और उस लेटर में क्या है जानते है इस खबर में.

MUKESH AMBANI GET THREAT LETTER
धमकी भरे खत का मुकेश अंबानी से निकला कनेक्शन (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Aug 5, 2024, 8:22 PM IST

ग्वालियर। सावन के सोमवार में मंदिरों में भीड़ आम बात है और ग्वालियर का अचलेश्वर महादेव मंदिर तो कामनाओं की पूर्ति के लिए प्रसिद्ध है. यही वजह है कि मंदिर आने वाले श्रद्धालु यहां पत्र के जरिए या दान के जरिए अपनी इच्छा भगवान के आगे रखते हैं. जिस वजह से यहां भारी मात्रा में दान भी दिया जाता है, तो समय-समय पर दान पेटियां खाली करनी पड़ती है और इन्हीं पेटियों में दान के अलावा कई बार अजब-गजब चीज भी निकलती है.

THREAT LETTER FOUND IN DAAN PETI
दान पेटी में स्टांप पेपर में लिखी धमकी (ETV Bharat)

दान पेटी में निकला धमकी भरा पेपर

रविवार को जब ग्वालियर के अचलेश्वर महादेव मंदिर की दान पेटियां खोली गई, तो उसमें दान राशि के साथ-साथ सोने-चांदी के जेवरात निकले. नाग-नागिन के कई जोड़े भी निकले, लेकिन सबका ध्यान पेटी से निकले एक कागज ने खींचा, जो एक स्टाम्प पेपर था. इसे देखने के बाद मंदिर प्रबंधन तक सकते में आ गया, क्योंकि इस स्टाम्प पेपर के जरिए देश के जाने-माने बिजनेसमैन मुकेश अंबानी को धमकी दी गई थी.

Gwalior Achaleshwar Mahadev Mandir
ग्वालियर के अचलेश्वर महादेव मंदिर में श्रद्धालु (ETV Bharat)

स्टाम्प पेपर में भेजने वाले का नाम पता भी लिखा

दानपात्र में मिले 100 रुपए के स्टाम्प पेपर पर लिखा हुआ था, "शिव शक्ति की जय, मेरा अगला टारगेट मुकेश धीरूभाई अंबानी मुंबई है." इन शब्दों के साथ ही स्टाम्प पेपर पर इसे रखने वाले का नाम और पता भी लिखा हुआ था. ये स्टाम्प पेपर मनोज शर्मा के नाम से था और इस पर पता बालाजी विहार गुड़ागुढ़ी का नाका कंपू लश्कर लिखा हुआ था. अंत में लिखा था, "कृपा कर्मफल दाता की."

Threat letter found in Daan Peti
दान पेटी के पैसे गिनते पुजारी (ETV Bharat)

यहां पढ़ें...

मशहूर कथावाचक अनिरुद्धाचार्य महाराज को बम से उड़ाने की धमकी, महाराज बोले- सरकार जाने सुरक्षा की जिम्मेदारी

राहुल को धमकी या सियासी स्टंट, बीजेपी-कांग्रेस का एक-दूसरे पर षड़यंत्र का आरोप

प्रबंधन ने स्वीकारा पत्र से मुकेश अंबानी का कनेक्शन

इस मामले में अचलेश्वर मंदिर ट्रस्ट के जनसंपर्क अधिकारी राजेश पाराशर से बात करने पर इनका कहना था कि "दानपेटी में जमा होने वाली राशि को रविवार रात तक गिना गया था. इसी बीच इस तरह का एक स्टाम्प पेपर मिला तो था, लेकिन उस पर उन्होंने गौर नहीं किया, हालांकि लेटर में मुकेश अंबानी का जिक्र था. जिसके बारे में प्रबंधन के लोगों को जानकारी है." साथ ही कहा अभी मामला जांच में है.

ग्वालियर। सावन के सोमवार में मंदिरों में भीड़ आम बात है और ग्वालियर का अचलेश्वर महादेव मंदिर तो कामनाओं की पूर्ति के लिए प्रसिद्ध है. यही वजह है कि मंदिर आने वाले श्रद्धालु यहां पत्र के जरिए या दान के जरिए अपनी इच्छा भगवान के आगे रखते हैं. जिस वजह से यहां भारी मात्रा में दान भी दिया जाता है, तो समय-समय पर दान पेटियां खाली करनी पड़ती है और इन्हीं पेटियों में दान के अलावा कई बार अजब-गजब चीज भी निकलती है.

THREAT LETTER FOUND IN DAAN PETI
दान पेटी में स्टांप पेपर में लिखी धमकी (ETV Bharat)

दान पेटी में निकला धमकी भरा पेपर

रविवार को जब ग्वालियर के अचलेश्वर महादेव मंदिर की दान पेटियां खोली गई, तो उसमें दान राशि के साथ-साथ सोने-चांदी के जेवरात निकले. नाग-नागिन के कई जोड़े भी निकले, लेकिन सबका ध्यान पेटी से निकले एक कागज ने खींचा, जो एक स्टाम्प पेपर था. इसे देखने के बाद मंदिर प्रबंधन तक सकते में आ गया, क्योंकि इस स्टाम्प पेपर के जरिए देश के जाने-माने बिजनेसमैन मुकेश अंबानी को धमकी दी गई थी.

Gwalior Achaleshwar Mahadev Mandir
ग्वालियर के अचलेश्वर महादेव मंदिर में श्रद्धालु (ETV Bharat)

स्टाम्प पेपर में भेजने वाले का नाम पता भी लिखा

दानपात्र में मिले 100 रुपए के स्टाम्प पेपर पर लिखा हुआ था, "शिव शक्ति की जय, मेरा अगला टारगेट मुकेश धीरूभाई अंबानी मुंबई है." इन शब्दों के साथ ही स्टाम्प पेपर पर इसे रखने वाले का नाम और पता भी लिखा हुआ था. ये स्टाम्प पेपर मनोज शर्मा के नाम से था और इस पर पता बालाजी विहार गुड़ागुढ़ी का नाका कंपू लश्कर लिखा हुआ था. अंत में लिखा था, "कृपा कर्मफल दाता की."

Threat letter found in Daan Peti
दान पेटी के पैसे गिनते पुजारी (ETV Bharat)

यहां पढ़ें...

मशहूर कथावाचक अनिरुद्धाचार्य महाराज को बम से उड़ाने की धमकी, महाराज बोले- सरकार जाने सुरक्षा की जिम्मेदारी

राहुल को धमकी या सियासी स्टंट, बीजेपी-कांग्रेस का एक-दूसरे पर षड़यंत्र का आरोप

प्रबंधन ने स्वीकारा पत्र से मुकेश अंबानी का कनेक्शन

इस मामले में अचलेश्वर मंदिर ट्रस्ट के जनसंपर्क अधिकारी राजेश पाराशर से बात करने पर इनका कहना था कि "दानपेटी में जमा होने वाली राशि को रविवार रात तक गिना गया था. इसी बीच इस तरह का एक स्टाम्प पेपर मिला तो था, लेकिन उस पर उन्होंने गौर नहीं किया, हालांकि लेटर में मुकेश अंबानी का जिक्र था. जिसके बारे में प्रबंधन के लोगों को जानकारी है." साथ ही कहा अभी मामला जांच में है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.