ETV Bharat / bharat

एमएस बिट्टा ने किए बालाजी महाराज के दर्शन, कहा- भारत कोई धर्मशाला नहीं, जल्द लागू होना चाहिए सीएए - CAA should be implemented

MS Bitta visited Balaji Maharaj, एक दिवसीय दौरे पर बुधवार को दौसा आए ऑल इंडिया एंटी टेररिस्ट फ्रंट के अध्यक्ष एमएस बिट्टा ने मेहंदीपुर बालाजी धाम के दर्शन किए. इसके बाद मीडियाकर्मियों से मुखातिब हुए बिट्टा ने कहा कि जो भी व्यक्ति देशहित के लिए काम करता है, उसका सभी को साथ देना चाहिए. साथ ही उन्होंने कहा कि अब सीएए लागू हो जाना चाहिए.

MS Bitta visited Balaji Maharaj
MS Bitta visited Balaji Maharaj
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Jan 31, 2024, 4:40 PM IST

ऑल इंडिया एंटी टेररिस्ट फ्रंट के अध्यक्ष एमएस बिट्टा

दौसा. ऑल इंडिया एंटी टेररिस्ट फ्रंट के अध्यक्ष मनिंदरजीत सिंह बिट्टा बुधवार को जिले के मेहंदीपुर बालाजी धाम पहुंचे, जहां उन्होंने बालाजी महाराज के दर्शन व पूजन किए. इसके बाद मौके पर मीडियाकर्मियों से रूबरू हुए बिट्टा ने कहा कि जो भी व्यक्ति देशहित के लिए काम करता है, उसका सभी को साथ देना चाहिए. उन्होंने कहा कि जिन लोगों के कारण हजारों सालों तक रामलला का अपमान होता रहा, उन्हें आने वाली नई पीढ़ी कभी माफ नहीं करेगी. साथ ही आगे उन्होंने कहा कि अयोध्या के बाद अब देशवासियों को काशी और मथुरा का इंतजार है.

लागू होना चाहिए सीएए : बिट्टा ने सीएए लागू करने के सवाल पर कहा कि सीएए बिल्कुल लागू होना चाहिए. अब तो हर काम राष्ट्रहित के लिए होगा. हिंदुस्तान कोई धर्मशाला नहीं है. ऐसे में अब पाकिस्तान, बांग्लादेश, श्रीलंका व अन्य देशों से आए लोगों को बाहर किया जाना चाहिए. उन्होंने कहा कि हिंदुस्तान में रहने वाला व्यक्ति चाहे वो हिंदू हो, सिक्ख हो, ईसाई हो या फिर मुसलमान सभी का समान हक है, लेकिन अगर कोई बाहर से आकर भारत में रहेगा तो हिंदुस्तान को धर्मशाला नहीं बनने देंगे. यही वजह है कि अब सीएए लागू होना चाहिए. भारत को मजबूत करने के लिए हमें इस कानून को हर हालत में मानना होगा.

इसे भी पढ़ें - राजनीति के चक्कर में पंजाब में घुस रहा आतंकवाद, सिद्धू जैसे नेता जिम्मेदार : एमएस बिट्टा

सोने की चिड़िया नहीं, शेर है भारत : एमएस बिट्टा ने कहा कि आज विश्व के अंदर भारत एक शक्ति बन चुका है. कई वर्षों पहले भारत को सोने की चिड़िया कहा जाता था. अंग्रेज यहां आए और लूट कर चले गए, लेकिन आज भारत को सोने का शेर कहा जाता है. देश में सीएए जल्द लागू होना चाहिए और जो भी सियासी पार्टियां इसका विरोध कर रही हैं, वो भारत माता के साथ गद्दारी कर रही है. इसलिए भारत को विश्व गुरु बनाने के लिए हम सभी को मिलकर काम करने की जरूरत है.

गलत के खिलाफ आवाज उठाने की जरूरत : उन्होंने कहा कि देश में जो भी काम गलत हो उसके खिलाफ सभी को आवाज उठानी होगी और अपराधियों के खिलाफ कार्रवाई करवानी चाहिए. वहीं, उन्होंने कहा कि राम मंदिर निर्माण का किसी भी मुसलमान भाई ने विरोध नहीं किया. मुस्लिम भाइयों ने राम मंदिर निर्माण पर कहा कि ये सही हुआ है. ऐसे में आज जरूरत है कि मजहब के इतर गलत लोगों के खिलाफ आवाज उठाई जाए.

ऑल इंडिया एंटी टेररिस्ट फ्रंट के अध्यक्ष एमएस बिट्टा

दौसा. ऑल इंडिया एंटी टेररिस्ट फ्रंट के अध्यक्ष मनिंदरजीत सिंह बिट्टा बुधवार को जिले के मेहंदीपुर बालाजी धाम पहुंचे, जहां उन्होंने बालाजी महाराज के दर्शन व पूजन किए. इसके बाद मौके पर मीडियाकर्मियों से रूबरू हुए बिट्टा ने कहा कि जो भी व्यक्ति देशहित के लिए काम करता है, उसका सभी को साथ देना चाहिए. उन्होंने कहा कि जिन लोगों के कारण हजारों सालों तक रामलला का अपमान होता रहा, उन्हें आने वाली नई पीढ़ी कभी माफ नहीं करेगी. साथ ही आगे उन्होंने कहा कि अयोध्या के बाद अब देशवासियों को काशी और मथुरा का इंतजार है.

लागू होना चाहिए सीएए : बिट्टा ने सीएए लागू करने के सवाल पर कहा कि सीएए बिल्कुल लागू होना चाहिए. अब तो हर काम राष्ट्रहित के लिए होगा. हिंदुस्तान कोई धर्मशाला नहीं है. ऐसे में अब पाकिस्तान, बांग्लादेश, श्रीलंका व अन्य देशों से आए लोगों को बाहर किया जाना चाहिए. उन्होंने कहा कि हिंदुस्तान में रहने वाला व्यक्ति चाहे वो हिंदू हो, सिक्ख हो, ईसाई हो या फिर मुसलमान सभी का समान हक है, लेकिन अगर कोई बाहर से आकर भारत में रहेगा तो हिंदुस्तान को धर्मशाला नहीं बनने देंगे. यही वजह है कि अब सीएए लागू होना चाहिए. भारत को मजबूत करने के लिए हमें इस कानून को हर हालत में मानना होगा.

इसे भी पढ़ें - राजनीति के चक्कर में पंजाब में घुस रहा आतंकवाद, सिद्धू जैसे नेता जिम्मेदार : एमएस बिट्टा

सोने की चिड़िया नहीं, शेर है भारत : एमएस बिट्टा ने कहा कि आज विश्व के अंदर भारत एक शक्ति बन चुका है. कई वर्षों पहले भारत को सोने की चिड़िया कहा जाता था. अंग्रेज यहां आए और लूट कर चले गए, लेकिन आज भारत को सोने का शेर कहा जाता है. देश में सीएए जल्द लागू होना चाहिए और जो भी सियासी पार्टियां इसका विरोध कर रही हैं, वो भारत माता के साथ गद्दारी कर रही है. इसलिए भारत को विश्व गुरु बनाने के लिए हम सभी को मिलकर काम करने की जरूरत है.

गलत के खिलाफ आवाज उठाने की जरूरत : उन्होंने कहा कि देश में जो भी काम गलत हो उसके खिलाफ सभी को आवाज उठानी होगी और अपराधियों के खिलाफ कार्रवाई करवानी चाहिए. वहीं, उन्होंने कहा कि राम मंदिर निर्माण का किसी भी मुसलमान भाई ने विरोध नहीं किया. मुस्लिम भाइयों ने राम मंदिर निर्माण पर कहा कि ये सही हुआ है. ऐसे में आज जरूरत है कि मजहब के इतर गलत लोगों के खिलाफ आवाज उठाई जाए.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.