नई दिल्ली: पेरिस ओलंपिक 2024 में महिला पहलवान खिलाड़ी विनेश फोगाट को 100 ग्राम ओवरवेट दिखाकर अयोग्य घोषित कर दिया गया है. इस खबर से देशवासियों का दिल टूट गया. वहीं, इसपर आम आदमी पार्टी नेता व राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने तीखी प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा है कि भारत सरकार इसपर तुंरत हस्तक्षेप करे.
साथ ही उन्होंने यह भी कहा है कि अगर बात नहीं मानी जाती है तो ओलंपिक का बहिष्कार किया जाए. दरअसल सांसद संजय सिंह ने बुधवार को X पर पोस्ट डालकर लिखा, "ये विनेश का नहीं देश का अपमान है, विनेश फोगाट पूरी दुनिया में इतिहास रचने जा रहीं थी, उनको 100 ग्राम ओवरवेट दिखाकर अयोग्य घोषित करना घोर अन्याय है. पूरा देश विनेश के साथ खड़ा है. भारत सरकार तुरंत हस्तक्षेप करे. अगर बात ना मानी जाए तो ओलंपिक का बहिष्कार करे."
यह भी पढ़ें- विनेश फोगाट फाइनल से पहले अयोग्य घोषित, बिना खेले पेरिस ओलंपिक से हुई बाहर
गौरतलब है कि पहलवान विनेश फोगाट ओलंपिक में फाइनल मुकाबले में पहुंच गईं थीं. इससे भारत को गोल्ड मेडल की आस जगी थी. वह गोल्ड मेडल जीतकर इतिहास रचने के बेहद करीब थीं और देशभर के लोग उनकी इस उपलब्धि पर बेहद खुश थे और उनपर गर्व कर रहे थे. इसी बीच बुधवार को उन्हें निर्धारित वजन से अयोग्य घोषित किया गया. अब ओलंपिक 2024 में कुश्ती का फाइनल मुकाबला नहीं होगा. विनेश फोगाट के अयोग्य घोषित होने से भारत के करोड़ों लोगों की उम्मीद टूट गई.
यह भी पढ़ें- पेरिस ओलंपिक में इतिहास रचने वाली मनु भाकर और कोच जसपाल राणा का दिल्ली एयरपोर्ट पर स्वागत