ETV Bharat / bharat

रायबरेली में मीटिंग में राहुल गांधी के साथ बैठे दिखे राज्यमंत्री दिनेश प्रताप सिंह, बोले- 6 माह सांसद बने हो गए, एक रात भी नहीं रुके - RAHUL GANDHI RAEBARELI VISIT

RAHUL GANDHI RAEBARELI VISIT : कलक्ट्रेट में बैठक के बाद हाथ में पोस्टर लेकर राहुल गांधी से किए सवाल.

आज राहुल गांधी रायबरेली में कई कार्यक्रमों में हिस्सा लेंगे.
आज राहुल गांधी रायबरेली में कई कार्यक्रमों में हिस्सा लेंगे. (Photo Credit; ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Nov 5, 2024, 8:08 AM IST

रायबरेली : सांसद राहुल गांधी आज जिले के एक दिवसीय दौरे पर हैं. उन्होंने कई विकास योजनाओं का शिलान्यास किया. शहीद स्मारक पर जाकर शहीदों को नमन किया. कलक्ट्रेट परिसर में सलामी लेने के बाद उन्होंने डिग्री कॉलेज के नवनिर्मित चौराहे का लोकार्पण किया. अब वह कलेक्ट्रेट परिसर में योजनाओं की प्रगति की समीक्षा के लिए आयोजित जिला विकास एवं समन्वय अनुश्रवण समिति (दिशा) की बैठक में हिस्सा ले रहे हैं.

राज्यमंत्री दिनेश प्रताप सिंह ने दी जानकारी (Video credit: ETV Bharat)

रोके जाने पर भड़के कांग्रेसी : पुलिस की ओर से बैरिकेडिंग लगाकर रोके जाने से कांग्रेसियों ने नाराजगी जताई. डिग्री कॉलेज चौराहे के पास काफी कार्यकर्ता राहुल गांधी से मिलने के लिए पहुंच गए. इस दौरान पुलिस ने उन्हें रोक दिया. इस पर उन्होंने नाराजगी जताई. राहुल गांधी ने 10.45 बजे शहर के डिग्री कॉलेज चौराहे के अलावा झलकारी बाई चौराहा और सदर कोतवाली के पास स्थित रमणीय चौराह का भी लोकार्पण किया. पीएमजीएसवाई के तहत बनने वाली कई सड़कों का भी शिलान्यास किया.

रायबरेली पहुंचे राहुल गांधी. (Video Credit; ETV Bharat)

सवा दो घंटे तक चलेगी बैठक : राहुल गांधी के साथ अमेठी के सांसद केएल शर्मा भी मौजूद हैं. राहुल गांधी कलक्ट्रेट में दिशा की बैठक में हिस्सा ले रहे हैं. बैठक में राज्य मंत्री दिनेश प्रताप सिंह, सदर विधायक अदिति सिंह सहित अन्य विधायक व जनप्रतिनिधि मौजूद हैं. यहां स्वास्थ्य, शिक्षा, सड़क, बिजली और ग्रामीण विकास से जुड़ी योजनाओं की स्थिति पर चर्चा हो रही है. दोपहर 2.50 पर सांसद शहर से रवाना हो जाएंगे. जिलाधिकारी हर्षिता माथुर ने बताया कि करीब सवा 2 घंटे तक बैठक चलेगी.

कार्यक्रम में स्थानीय एमएलसी, विधायक, जिला पंचायत सदस्य सहित 38 जनप्रतिनिधियों के साथ तमाम अधिकारी भी मौजूद रहे. दिशा की बैठक हर तीन महीने में सांसद की अध्यक्षता में होने का प्रावधान है. जिला स्तर पर दिशा का सभापति वहां का सांसद होता है और इस समिति में विधायकों, एमएलसी और ब्लॉक प्रमुखों को सदस्य के रूप में शामिल किया जाता है.

पिछली दिशा की बैठक 28 अगस्त 2022 को हुई थी. इसकी अध्यक्षता अमेठी की पूर्व सांसद और पूर्व केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने की थी. नई सरकार बनने के बाद अब राहुल गांधी को रायबरेली दिशा का सभापति बनाया गया है, जबकि अमेठी में वे विशेष आमंत्रित सदस्य के रूप में दिशा से जुड़े रहेंगे. राहुल गांधी पहली बार दिशा की बैठक में हिस्सा लेने जा रहे हैं.

युवकों ने उठाया शिक्षक भर्ती का मुद्दा. (Video Credit; ETV Bharat)

युवकों ने उठाया शिक्षक भर्ती का मुद्दा : डिग्री कॉलेज चौराहे पर हाथ में पोस्टर-बैनर लेकर युवकों ने 69000 शिक्षकों की भर्ती का मुद्दा उठाया. कहा कि ओबीसी, एससी शिक्षकों को नियुक्त किया जाए. राहुल गांधी मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से न्याय दिलाएं. भारत जोड़ो न्याय यात्रा के दौरान अमित मौर्य ने राहुल गांधी से मुलाकात की थी. अमित कई अन्य युवाओं के साथ मंगलवार को राहुल गांधी से मिलने पहुंचे. हालांकि उन्हें मिलने नहीं दिया गया. अमित मौर्य ने कहा कि राहुल गांधी नेता प्रतिपक्ष हैं. हम उनसे यह निवेदन करने आए थे कि हमारी आवाज उठाएं. हम पिछले 5 साल से सड़कों पर लाठियां खा रहे हैं.

लखनऊ एयरपोर्ट पर कांग्रेसियों ने की अगुवानी : राहुल गांधी सुबह 9.30 बजे विशेष विमान से सांसद लखनऊ एयरपोर्ट पर पहुंचे. यहां से वह सड़क मार्ग से रायबरेली के लिए रवाना हुए. राहुल गांधी का लखनऊ एयरपोर्ट पर कार्यकर्ताओं ने स्वागत किया. राज्यसभा सांसद प्रमोद तिवारी और विधायक आराधना मिश्रा उर्फ मोना भी लखनऊ एयरपोर्ट पहुंचीं. वहीं राहुल गांधी के आगमन को लेकर सुरक्षा व्यवस्था के कड़े इंतजाम रहे. एयरपोर्ट आने वाले रास्तों पर पुलिस के जवान तैनात रहे. लखनऊ एयरपोर्ट सीआईएसएफ और यूपी पुलिस के जवान तैनात रहे. राहुल गांधी के एयरपोर्ट पहुंचते ही कार्यकर्ताओं ने जोरदार नारे लगाए.

राहुल गांधी चौराहे का करेंगे लोकार्पण.
राहुल गांधी चौराहे का करेंगे लोकार्पण. (Photo Credit; ETV Bharat)

कांग्रेस प्रवक्ता बोले- यूपी में पार्टी कर रही सपा का समर्थन : कांग्रेस प्रवक्ता संजय सिंह ने बताया यूपी में होने वाले विधानसभा उप चुनाव में पार्टी का कोई भी कैंडिडेट चुनाव नहीं लड़ रहा है. कांग्रेस समाजवादी पार्टी का समर्थन कर रही है. राहुल गांधी के इस दौरे में चुनाव प्रचार का अभी कोई कार्यक्रम नहीं है. रायबरेली से उनका पुराना नाता है. इसकी वजह से वह वहां आते-जाते रहते हैं.

शहर में यातायात और नगर पालिका की सेवाओं को सुचारू बनाने के लिए नगर पालिका कार्यालय को रिसोर्ट सेंटर बिल्डिंग में शिफ्ट करने की तैयारी है. लगभग 12 करोड़ की लागत से बने इस नए कार्यालय से सुपर मार्केट में लगने वाले जाम से राहत मिलने की उम्मीद है. इससे स्थानीय नागरिकों को भी सहूलियत मिलेगी.

कई प्रशासनिक अफसर भी बैठक में लेंगे हिस्सा.
कई प्रशासनिक अफसर भी बैठक में लेंगे हिस्सा. (Photo Credit; ETV Bharat)

राहुल गांधी के बगल में बैठे भाजपा के लोकसभा प्रत्याशी दिनेश प्रताप सिंह : नेता विपक्ष सांसद राहुल गांधी मंगलवार को अपने संसदीय क्षेत्र रायबरेली पहुंचे. इस दौरान उन्होंने बचत भवन में आयोजित जिला विकास समन्वय एवं अनुश्रवण समिति (दिशा) की बैठक में भाग लिया. यह बैठक सांसद की हैसियत से राहुल गांधी की अध्यक्षता में आहूत की गई थी. इस बैठक में भाजपा की तरफ से लोकसभा का चुनाव लड़ चुके दिनेश प्रताप सिंह भी राहुल गांधी के ठीक बगल वाली सीट पर बैठे नजर आए.

बैठक जैसे ही खत्म हुई राहुल गांधी के खिलाफ लोकसभा चुनाव लड़ने वाले दिनेश प्रताप सिंह हाथ में पोस्टर लेकर राहुल गांधी से सवाल करने लगे. पोस्टर के जरिये लिखा गया कि रायबरेली के राहुल जी. 6 माह में मात्र 5 घंटे तो पांच साल में 50 घण्टे. मतलब 5 साल में कुल 2 दिन? वहीं मीडिया से बात करते हुए दिनेश प्रताप सिंह ने कहा कि राहुल गांधी जो सड़क 4 साल पहले बनी है, उसका उद्घाटन आज करके जा रहे हैं, वहीं उन्होंने यह भी कहा कि जितना विकास मोदी-योगी सरकार में हुआ है उतना कांग्रेस के सरकार में कभी नहीं हुआ. रायबरेली का सांसद भाजपा का न होते हुए भी भाजपा की केंद्र व राज्य सरकार ने कोई सौतेला व्यवहार नहीं किया. उन्होंने कहा कि राहुल गांधी को 6 माह सांसद बने हो गए, लेकिन एक रात भी नहीं रुके.



इससे पहले बचत भवन में आयोजित दिशा की बैठक में हर घर जल और अमृत योजना को लेकर विशेष चर्चा हुई. अमृत योजना के तहत सड़क खोदकर उसे न पाटे जाने को लेकर शिकायत भी हुई है. शिकायत पर यह तय हुआ कि पटाई का बजट भी इसमें शामिल किया जाएगा. लगभग डेढ़ घटना चली बैठक के बाद ऊंचाहार विधायक मनोज पांडे और सदर विधायक अदिति सिंह ने बैठक को ज़िले के विकास में बढ़ोत्तरी बताया, वहीं राज्य मंत्री दिनेश प्रताप सिंह ने एक पोस्टर लहराकर राहुल गांधी पर तंज कसा है. उन्होंने पोस्टर लहराकर कहा कि उनका जो चुनाव रहा है, उसके उलट वो यहां एक रात भी नहीं रुके और पांच घंटे में चले गए.

बैठक में अमेठी के सांसद किशोरी लाल शर्मा, भाजपा सरकार में राज्य मंत्री दिनेश प्रताप सिंह, भाजपा सदर विधायक अदिति सिंह, विधायक मनोज कुमार पांडे सहित अन्य विधायक, मनोनीत सदस्य व जिले के अधिकारी भी उपस्थित रहे.

यह भी पढ़ें : यूपी के बाद अब झारखंड में सपा ने 21 सीटों पर उतारे प्रत्याशी, क्या अखिलेश-राहुल में बढ़ रही नाराजगी?, पढ़िए डिटेल

रायबरेली : सांसद राहुल गांधी आज जिले के एक दिवसीय दौरे पर हैं. उन्होंने कई विकास योजनाओं का शिलान्यास किया. शहीद स्मारक पर जाकर शहीदों को नमन किया. कलक्ट्रेट परिसर में सलामी लेने के बाद उन्होंने डिग्री कॉलेज के नवनिर्मित चौराहे का लोकार्पण किया. अब वह कलेक्ट्रेट परिसर में योजनाओं की प्रगति की समीक्षा के लिए आयोजित जिला विकास एवं समन्वय अनुश्रवण समिति (दिशा) की बैठक में हिस्सा ले रहे हैं.

राज्यमंत्री दिनेश प्रताप सिंह ने दी जानकारी (Video credit: ETV Bharat)

रोके जाने पर भड़के कांग्रेसी : पुलिस की ओर से बैरिकेडिंग लगाकर रोके जाने से कांग्रेसियों ने नाराजगी जताई. डिग्री कॉलेज चौराहे के पास काफी कार्यकर्ता राहुल गांधी से मिलने के लिए पहुंच गए. इस दौरान पुलिस ने उन्हें रोक दिया. इस पर उन्होंने नाराजगी जताई. राहुल गांधी ने 10.45 बजे शहर के डिग्री कॉलेज चौराहे के अलावा झलकारी बाई चौराहा और सदर कोतवाली के पास स्थित रमणीय चौराह का भी लोकार्पण किया. पीएमजीएसवाई के तहत बनने वाली कई सड़कों का भी शिलान्यास किया.

रायबरेली पहुंचे राहुल गांधी. (Video Credit; ETV Bharat)

सवा दो घंटे तक चलेगी बैठक : राहुल गांधी के साथ अमेठी के सांसद केएल शर्मा भी मौजूद हैं. राहुल गांधी कलक्ट्रेट में दिशा की बैठक में हिस्सा ले रहे हैं. बैठक में राज्य मंत्री दिनेश प्रताप सिंह, सदर विधायक अदिति सिंह सहित अन्य विधायक व जनप्रतिनिधि मौजूद हैं. यहां स्वास्थ्य, शिक्षा, सड़क, बिजली और ग्रामीण विकास से जुड़ी योजनाओं की स्थिति पर चर्चा हो रही है. दोपहर 2.50 पर सांसद शहर से रवाना हो जाएंगे. जिलाधिकारी हर्षिता माथुर ने बताया कि करीब सवा 2 घंटे तक बैठक चलेगी.

कार्यक्रम में स्थानीय एमएलसी, विधायक, जिला पंचायत सदस्य सहित 38 जनप्रतिनिधियों के साथ तमाम अधिकारी भी मौजूद रहे. दिशा की बैठक हर तीन महीने में सांसद की अध्यक्षता में होने का प्रावधान है. जिला स्तर पर दिशा का सभापति वहां का सांसद होता है और इस समिति में विधायकों, एमएलसी और ब्लॉक प्रमुखों को सदस्य के रूप में शामिल किया जाता है.

पिछली दिशा की बैठक 28 अगस्त 2022 को हुई थी. इसकी अध्यक्षता अमेठी की पूर्व सांसद और पूर्व केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने की थी. नई सरकार बनने के बाद अब राहुल गांधी को रायबरेली दिशा का सभापति बनाया गया है, जबकि अमेठी में वे विशेष आमंत्रित सदस्य के रूप में दिशा से जुड़े रहेंगे. राहुल गांधी पहली बार दिशा की बैठक में हिस्सा लेने जा रहे हैं.

युवकों ने उठाया शिक्षक भर्ती का मुद्दा. (Video Credit; ETV Bharat)

युवकों ने उठाया शिक्षक भर्ती का मुद्दा : डिग्री कॉलेज चौराहे पर हाथ में पोस्टर-बैनर लेकर युवकों ने 69000 शिक्षकों की भर्ती का मुद्दा उठाया. कहा कि ओबीसी, एससी शिक्षकों को नियुक्त किया जाए. राहुल गांधी मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से न्याय दिलाएं. भारत जोड़ो न्याय यात्रा के दौरान अमित मौर्य ने राहुल गांधी से मुलाकात की थी. अमित कई अन्य युवाओं के साथ मंगलवार को राहुल गांधी से मिलने पहुंचे. हालांकि उन्हें मिलने नहीं दिया गया. अमित मौर्य ने कहा कि राहुल गांधी नेता प्रतिपक्ष हैं. हम उनसे यह निवेदन करने आए थे कि हमारी आवाज उठाएं. हम पिछले 5 साल से सड़कों पर लाठियां खा रहे हैं.

लखनऊ एयरपोर्ट पर कांग्रेसियों ने की अगुवानी : राहुल गांधी सुबह 9.30 बजे विशेष विमान से सांसद लखनऊ एयरपोर्ट पर पहुंचे. यहां से वह सड़क मार्ग से रायबरेली के लिए रवाना हुए. राहुल गांधी का लखनऊ एयरपोर्ट पर कार्यकर्ताओं ने स्वागत किया. राज्यसभा सांसद प्रमोद तिवारी और विधायक आराधना मिश्रा उर्फ मोना भी लखनऊ एयरपोर्ट पहुंचीं. वहीं राहुल गांधी के आगमन को लेकर सुरक्षा व्यवस्था के कड़े इंतजाम रहे. एयरपोर्ट आने वाले रास्तों पर पुलिस के जवान तैनात रहे. लखनऊ एयरपोर्ट सीआईएसएफ और यूपी पुलिस के जवान तैनात रहे. राहुल गांधी के एयरपोर्ट पहुंचते ही कार्यकर्ताओं ने जोरदार नारे लगाए.

राहुल गांधी चौराहे का करेंगे लोकार्पण.
राहुल गांधी चौराहे का करेंगे लोकार्पण. (Photo Credit; ETV Bharat)

कांग्रेस प्रवक्ता बोले- यूपी में पार्टी कर रही सपा का समर्थन : कांग्रेस प्रवक्ता संजय सिंह ने बताया यूपी में होने वाले विधानसभा उप चुनाव में पार्टी का कोई भी कैंडिडेट चुनाव नहीं लड़ रहा है. कांग्रेस समाजवादी पार्टी का समर्थन कर रही है. राहुल गांधी के इस दौरे में चुनाव प्रचार का अभी कोई कार्यक्रम नहीं है. रायबरेली से उनका पुराना नाता है. इसकी वजह से वह वहां आते-जाते रहते हैं.

शहर में यातायात और नगर पालिका की सेवाओं को सुचारू बनाने के लिए नगर पालिका कार्यालय को रिसोर्ट सेंटर बिल्डिंग में शिफ्ट करने की तैयारी है. लगभग 12 करोड़ की लागत से बने इस नए कार्यालय से सुपर मार्केट में लगने वाले जाम से राहत मिलने की उम्मीद है. इससे स्थानीय नागरिकों को भी सहूलियत मिलेगी.

कई प्रशासनिक अफसर भी बैठक में लेंगे हिस्सा.
कई प्रशासनिक अफसर भी बैठक में लेंगे हिस्सा. (Photo Credit; ETV Bharat)

राहुल गांधी के बगल में बैठे भाजपा के लोकसभा प्रत्याशी दिनेश प्रताप सिंह : नेता विपक्ष सांसद राहुल गांधी मंगलवार को अपने संसदीय क्षेत्र रायबरेली पहुंचे. इस दौरान उन्होंने बचत भवन में आयोजित जिला विकास समन्वय एवं अनुश्रवण समिति (दिशा) की बैठक में भाग लिया. यह बैठक सांसद की हैसियत से राहुल गांधी की अध्यक्षता में आहूत की गई थी. इस बैठक में भाजपा की तरफ से लोकसभा का चुनाव लड़ चुके दिनेश प्रताप सिंह भी राहुल गांधी के ठीक बगल वाली सीट पर बैठे नजर आए.

बैठक जैसे ही खत्म हुई राहुल गांधी के खिलाफ लोकसभा चुनाव लड़ने वाले दिनेश प्रताप सिंह हाथ में पोस्टर लेकर राहुल गांधी से सवाल करने लगे. पोस्टर के जरिये लिखा गया कि रायबरेली के राहुल जी. 6 माह में मात्र 5 घंटे तो पांच साल में 50 घण्टे. मतलब 5 साल में कुल 2 दिन? वहीं मीडिया से बात करते हुए दिनेश प्रताप सिंह ने कहा कि राहुल गांधी जो सड़क 4 साल पहले बनी है, उसका उद्घाटन आज करके जा रहे हैं, वहीं उन्होंने यह भी कहा कि जितना विकास मोदी-योगी सरकार में हुआ है उतना कांग्रेस के सरकार में कभी नहीं हुआ. रायबरेली का सांसद भाजपा का न होते हुए भी भाजपा की केंद्र व राज्य सरकार ने कोई सौतेला व्यवहार नहीं किया. उन्होंने कहा कि राहुल गांधी को 6 माह सांसद बने हो गए, लेकिन एक रात भी नहीं रुके.



इससे पहले बचत भवन में आयोजित दिशा की बैठक में हर घर जल और अमृत योजना को लेकर विशेष चर्चा हुई. अमृत योजना के तहत सड़क खोदकर उसे न पाटे जाने को लेकर शिकायत भी हुई है. शिकायत पर यह तय हुआ कि पटाई का बजट भी इसमें शामिल किया जाएगा. लगभग डेढ़ घटना चली बैठक के बाद ऊंचाहार विधायक मनोज पांडे और सदर विधायक अदिति सिंह ने बैठक को ज़िले के विकास में बढ़ोत्तरी बताया, वहीं राज्य मंत्री दिनेश प्रताप सिंह ने एक पोस्टर लहराकर राहुल गांधी पर तंज कसा है. उन्होंने पोस्टर लहराकर कहा कि उनका जो चुनाव रहा है, उसके उलट वो यहां एक रात भी नहीं रुके और पांच घंटे में चले गए.

बैठक में अमेठी के सांसद किशोरी लाल शर्मा, भाजपा सरकार में राज्य मंत्री दिनेश प्रताप सिंह, भाजपा सदर विधायक अदिति सिंह, विधायक मनोज कुमार पांडे सहित अन्य विधायक, मनोनीत सदस्य व जिले के अधिकारी भी उपस्थित रहे.

यह भी पढ़ें : यूपी के बाद अब झारखंड में सपा ने 21 सीटों पर उतारे प्रत्याशी, क्या अखिलेश-राहुल में बढ़ रही नाराजगी?, पढ़िए डिटेल

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.