रायबरेली : सांसद राहुल गांधी एक दिवसीय दौरे पर आज जिले में पहुंचेंगे. वह कई सड़कों का शिलान्यास करेंगे. इसके अलावा कलेक्ट्रेट परिसर में योजनाओं की प्रगति की समीक्षा के लिए आयोजित जिला विकास एवं समन्वय अनुश्रवण समिति (दिशा) की बैठक में भी हिस्सा लेंगे. सुबह 9.30 बजे विशेष विमान से सांसद लखनऊ एयरपोर्ट पर पहुंचे. यहां से वह सड़क मार्ग से रायबरेली के लिए रवाना हो चुके हैं.
राहुल गांधी का लखनऊ एयरपोर्ट पर कार्यकर्ताओं ने स्वागत किया. राज्यसभा सांसद प्रमोद तिवारी और विधायक आराधना मिश्रा उर्फ मोना भी लखनऊ एयरपोर्ट पहुंचीं. वहीं राहुल गांधी के आगमन को लेकर सुरक्षा व्यवस्था के कड़े इंतजाम रहे. एयरपोर्ट आने वाले रास्तों पर पुलिस के जवान तैनात रहे. लखनऊ एयरपोर्ट सीआईएसएफ और यूपी पुलिस के जवान तैनात रहे. राहुल गांधी के एयरपोर्ट पहुंचते ही कार्यकर्ताओं ने जोरदार नारे लगाए.
कांग्रेस प्रवक्ता संजय सिंह ने बताया यूपी में होने वाले विधानसभा उप चुनाव में पार्टी का कोई भी कैंडिडेट चुनाव नहीं लड़ रहा है. कांग्रेस समाजवादी पार्टी का समर्थन कर रही है. राहुल गांधी के इस दौरे में चुनाव प्रचार का अभी कोई कार्यक्रम नहीं है. रायबरेली से उनका पुराना नाता है. इसकी वजह से वह वहां आते-जाते रहते हैं.
राहुल गांधी 10.45 बजे शहर के डिग्री कॉलेज चौराहे के अलावा झलकारी बाई चौराहा और सदर कोतवाली के पास स्थित रमणीय चौराह का भी लोकार्पण करेंगे.पीएमजीएसवाई के तहत बनने वाली कई सड़कों का भी वह शिलान्यास करेंगे. उनके साथ अमेठी के सांसद केएल शर्मा भी मौजूद रहेंगे. 11.30 बजे वह कलक्ट्रेट पहुंचेंगे. यहां दिशा की बैठक में भाग लेंगे.
यहां स्वास्थ्य, शिक्षा, सड़क, बिजली और ग्रामीण विकास से जुड़ी योजनाओं की स्थिति पर चर्चा करेंगे. 2.50 पर सांसद शहर से रवाना हो जाएंगे. जिलाधिकारी हर्षिता माथुर ने बताया कि करीब सवा 2 घंटे तक चलने वाली बैठक को लेकर सभी तैयारियां पूरी कर ली गईं हैं. वहीं राहुल गांधी के आगमन को लेकर जिले के कांग्रेसी काफी उत्साहित नजर आ रहे हैं.
कार्यक्रम में स्थानीय एमएलसी, विधायक, जिला पंचायत सदस्य सहित 38 जनप्रतिनिधियों के साथ तमाम अधिकारी भी मौजूद रहेंगे. दिशा की बैठक हर तीन महीने में सांसद की अध्यक्षता में होने का प्रावधान है. जिला स्तर पर दिशा का सभापति वहां का सांसद होता है और इस समिति में विधायकों, एमएलसी और ब्लॉक प्रमुखों को सदस्य के रूप में शामिल किया जाता है.
पिछली दिशा की बैठक 28 अगस्त 2022 को हुई थी. इसकी अध्यक्षता अमेठी की पूर्व सांसद और पूर्व केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने की थी. नई सरकार बनने के बाद अब राहुल गांधी को रायबरेली दिशा का सभापति बनाया गया है, जबकि अमेठी में वे विशेष आमंत्रित सदस्य के रूप में दिशा से जुड़े रहेंगे. राहुल गांधी पहली बार दिशा की बैठक में हिस्सा लेने जा रहे हैं.
शहर में यातायात और नगर पालिका की सेवाओं को सुचारू बनाने के लिए नगर पालिका कार्यालय को रिसोर्ट सेंटर बिल्डिंग में शिफ्ट करने की तैयारी है. लगभग 12 करोड़ की लागत से बने इस नए कार्यालय से सुपर मार्केट में लगने वाले जाम से राहत मिलने की उम्मीद है. इससे स्थानीय नागरिकों को भी सहूलियत मिलेगी.
यह भी पढ़ें : यूपी के बाद अब झारखंड में सपा ने 21 सीटों पर उतारे प्रत्याशी, क्या अखिलेश-राहुल में बढ़ रही नाराजगी?, पढ़िए डिटेल