जयपुर/दिल्ली : राज्यसभा सांसद मदन राठौड़ बीजेपी ने नए प्रदेश अध्यक्ष होंगे. वो सीपी जोशी की जगह लेंगे. इसके साथ ही राधा मोहन दास राजस्थान के प्रभारी बनाए गए हैं. भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सीपी जोशी के इस्तीफे को स्वीकार कर उनकी जगह राज्यसभा के सदस्य मदन राठौड़ को नया प्रदेश अध्यक्ष पद पर नियुक्ति दी है. वहीं प्रदेश प्रभारी अरुण सिंह की जगह सांसद राधा मोहन अग्रवाल को नया प्रदेश प्रभारी बनाया गया है, वहीं विजया रहाटकर को सह प्रभारी नियुक्त कर दिया है. भाजपा के राष्ट्रीय संगठन महामंत्री अरुण सिंह ने इसकी आदेश जारी किए हैं.
कौन है मदन राठौड़ : मदन राठौड़ पाली जिले की सुमेरपुर विधानसभा सीट से दो बार विधायक रह चुके हैं. ओबीसी वर्ग से आने वाले मदन राठौड़ पिछली बीजेपी सरकार में सरकारी उप मुख्य सचेतक बनाए गए थे. वहीं, 2023 के विधानसभा चुनाव में वह टिकट की मांग कर रहे थे, लेकिन उन्हें टिकट नहीं दिया गया. इसके बाद नाराज होकर उन्होंने निर्दलीय नामांकन भरा था, लेकिन समझाने के बाद पर्चा वापस ले लिया था. मदन राठौड़ आरएसएस से जुड़े रहे हैं. उनका जन्म पाली जिले के रायपुर में हुआ और उनकी शिक्षा की बात करें तो उन्होंने राजस्थान यूनिवर्सिटी से ग्रेजुएशन किया है. अब राजस्थान भाजपा के नये अध्यक्ष हैं.
इसे भी पढ़ें : बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष सीपी जोशी ने की पद से इस्तीफे की पेशकश, यह है कारण - CP Joshi resignation
बता दें कि गुरुवार दिन में प्रदेश अध्यक्ष सीपी जोशी के इस्तीफे की पेशकश की जानकारी सामने आई थी. उसके बाद से ही नए अध्यक्ष के नाम को लेकर अलग-अलग तरह की चर्चाएं थी. हालांकि पहले से ही से माना जा रहा था कि इस बार बीजेपी मूल ओबीसी पर फोकस करेगी और हुआ भी यही. बीजेपी ने ब्राह्मण चेहरे को बदलकर मदन राठौड़ के रूप में ओबीसी वर्ग को अध्यक्ष की जिम्मेदारी दी है.
भाजपा ने राठौड़ के जरिये ओबीसी वर्ग को साधने की कोशिश की है. बता दें कि दो बार विधायक और चार बार जिलाध्यक्ष रह चुके मदन राठौड़ साइंस में स्नातक हैं. वर्ष 2003 से 2008 और वर्ष 2013 से 2018 तक सुमेरपुर भाजपा के टिकट से विधायक भी रहे हैं.