ETV Bharat / bharat

सांसद अफजाल अंसारी बोले, अब मुख्तार अंसारी के बेटे अब्बास को पैरोल पर नहीं, जमानत पर लाएंगे बाहर - Mukhtar Ansari - MUKHTAR ANSARI

Mukhtar Ansari Death: सांसद अफजाल अंसारी ने कहा कि मुख्तार अंसारी की मौत के बाद छोटे बेटे उमर अंसारी ने हाईकोर्ट में पैरोल के लिए याचिका डाली थी लेकिन, पैरोल नहीं मिल पाई.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Mar 31, 2024, 6:28 PM IST

मुख्तार अंसारी की मौत के बाद शासन-प्रशासन पर आरोप लगाते भाई और सांसद अफजाल अंसारी.

गाजीपुर: Mukhtar Ansari Death: मुख्तार अंसारी के बड़े बेटे और मऊ विधायक अब्बास अंसारी के पैरोल मिलने के सवाल पर सांसद अफजाल अंसारी ने कहा कि मुख्तार अंसारी की मौत के बाद छोटे बेटे उमर अंसारी ने हाईकोर्ट में पैरोल के लिए याचिका डाली थी लेकिन, पैरोल नहीं मिल पाई.

उस दिन एमपी एमएलए कोर्ट के जज बैठे ही नहीं थे, जिसकी वजह से पैरोल नहीं मिल पाई. अब हमारा प्रयास है कि एक से दो सप्ताह के अंदर अब्बास अंसारी को पैरोल पर नहीं बल्कि पूर्ण रूप से जमानत पर बाहर लाने का प्रयास करेंगे.

बताते चले की मुख्तार अंसारी को बांदा जेल में हार्ट अटैक आया था. जिसके बाद अस्पताल में इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई थी. इसके बाद मुख्तार के छोटे बेटे उमर अंसारी ने अब्बास अंसारी की पैरोल के लिए हाई कोर्ट में याचिका डाली थी. लेकिन, पैरोल नहीं मिल पाई थी. इस वजह से मुख्तार के बड़े बेटे और मऊ सदर से विधायक अब्बास अंसारी अपने पिता की अंतिम यात्रा में भी शामिल नहीं हो सके थे.

वहीं, मुख्तार की मौत को लेकर न्यायालय में जाने की बात को लेकर अफजाल अंसारी ने कहा कि मुख्तार के छोटे बेटे उमर अंसारी ने पहले से ही मुख्तार को यूपी से बाहर शिफ्ट करने के लिए याचिका डाली थी. वह मामला अभी लंबित है. इसके लिए उन्होंने कहा कि हम अपने लीगल एडवाइजर से सुझाव ले रहे हैं. इसके बाद ही आगे कोई कदम उठाएंगे.

ये भी पढ़ेंः 'सीबीआई करे मुख्तार अंसारी की मौत की जांच,' यूपी के पूर्व डीजीपी सुलखान सिंह का बयान

मुख्तार अंसारी की मौत के बाद शासन-प्रशासन पर आरोप लगाते भाई और सांसद अफजाल अंसारी.

गाजीपुर: Mukhtar Ansari Death: मुख्तार अंसारी के बड़े बेटे और मऊ विधायक अब्बास अंसारी के पैरोल मिलने के सवाल पर सांसद अफजाल अंसारी ने कहा कि मुख्तार अंसारी की मौत के बाद छोटे बेटे उमर अंसारी ने हाईकोर्ट में पैरोल के लिए याचिका डाली थी लेकिन, पैरोल नहीं मिल पाई.

उस दिन एमपी एमएलए कोर्ट के जज बैठे ही नहीं थे, जिसकी वजह से पैरोल नहीं मिल पाई. अब हमारा प्रयास है कि एक से दो सप्ताह के अंदर अब्बास अंसारी को पैरोल पर नहीं बल्कि पूर्ण रूप से जमानत पर बाहर लाने का प्रयास करेंगे.

बताते चले की मुख्तार अंसारी को बांदा जेल में हार्ट अटैक आया था. जिसके बाद अस्पताल में इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई थी. इसके बाद मुख्तार के छोटे बेटे उमर अंसारी ने अब्बास अंसारी की पैरोल के लिए हाई कोर्ट में याचिका डाली थी. लेकिन, पैरोल नहीं मिल पाई थी. इस वजह से मुख्तार के बड़े बेटे और मऊ सदर से विधायक अब्बास अंसारी अपने पिता की अंतिम यात्रा में भी शामिल नहीं हो सके थे.

वहीं, मुख्तार की मौत को लेकर न्यायालय में जाने की बात को लेकर अफजाल अंसारी ने कहा कि मुख्तार के छोटे बेटे उमर अंसारी ने पहले से ही मुख्तार को यूपी से बाहर शिफ्ट करने के लिए याचिका डाली थी. वह मामला अभी लंबित है. इसके लिए उन्होंने कहा कि हम अपने लीगल एडवाइजर से सुझाव ले रहे हैं. इसके बाद ही आगे कोई कदम उठाएंगे.

ये भी पढ़ेंः 'सीबीआई करे मुख्तार अंसारी की मौत की जांच,' यूपी के पूर्व डीजीपी सुलखान सिंह का बयान

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.