प्रयागराज : जिले के हंडिया इलाके में पति-पत्नी में विवाद हो गया. गुस्से में आकर पत्नी ने आत्महत्या कर ली. उसे बचाने के चक्कर में पति की भी जान चली गई. दंपत्ति की 7 बेटिया हैं. घटना के बाद मौके पर लोगों की भीड़ जुट गई. सूचना पर पुलिस ने भी मौके पर पहुंचकर जांच-पड़ताल की. वहीं माता-पिता की मौत के बाद बेटियों का रो-रोकर बुरा हाल है.
शहर से दूर हंडिया थाना क्षेत्र के दुलापुर गांव में लवकुश अपनी पत्नी पिंकी के साथ परिवार से अलग रहता था. वह प्लंबर था. परिवार में उसकी साथ बेटियां हैं. इनमें सबसे छोटी बेटी महज 3 महीने की है. अन्य की उम्र 10 साल से कम है. पिंकी ने अपनी बेटी की पिटाई कर दी थी. शनिवार की रात लवकुश ने इसे लेकर पिंकी को डांट दिया था. इसे लेकर दोनों में विवाद हो गया. गुस्से में आकर लवकुश ने पत्नी को थप्पड़ मार दिया.
इसके बाद पिंकी नाराज होकर घर से निकल गई. वह पति से कहकर निकली थी कि वह जान देने के लिए जा रही है. लवकुश भी उसे बचाने के लिए उसके पीछे-पीछे निकल पड़ा. कुछ दूर जाने के बाद पिंकी ने आत्महत्या की कोशिश की. लवकुश ने उसे बचाने की कोशिश की. कुछ ही देर में दोनों की मौत हो गई. ग्रामीणों ने दोनों को अस्पताल पहुंचाया. यहां चिकित्सकों ने भी दोनों को मृत घोषित कर दिया.
एक साथ माता-पिता के जान देने के बाद से सातों बेटियों का रो-रोकर बुरा हाल है. अब वे अनाथ हो चुकी हैं. उनकी हालत देखकर गांव के लोग भी चिंतित हैं. दादी, बाबा और चाचा इन बेटियों की जिम्मेदारी उठा रहे हैं. घटना के बाद पुलिस ने गांव पहुंचकर घटना की जानकारी ली. डीसीपी गंगानगर अभिषेक भारती ने बताया कि जानकारी मिलने पर पुलिस गई थी. दोनों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है.
यह भी पढ़ें : लोकसभा चुनाव 2024 तीसरा चरण LIVE; 7 बजे करें पहला मतदान, गर्मी और लू से करें बचाव