सरगुजा: हाल ही में जगदलपुर में एक मां के द्वारा मासूम बच्ची को मारने के लिए चूहे के बिल में डालने की बात सामने आई. बच्ची की किस्मत अच्छी थी तो कुछ लोगों ने उसके रोने की आवाज सुनी और उसे चूहे के बिल से निकालकर अस्पताल पहुंचाया. लेकिन अंबिकापुर के 8 माह का मासूम बच्चे की आवाज कमरे से निकल ही नहीं पाई और उसकी मौत हो गई. कमरे में अपने साथ बच्चे को सुलाने ले जाने वाली मां ने ही उसकी निर्मम हत्या कर दी.
छत्तीसगढ़ के सरगुजा जिले की ये दिल दहला देने वाली घटना शुक्रवार की है. जिसे सुनकर ना सिर्फ आंखें भर आ रही है बल्कि रोंगटे भी खड़े हो जा रहे हैं. जिले के लखनपुर थाना क्षेत्र क्षेत्र की कुन्नी चौकी अंतर्गत ग्राम सकरिया में यह वारदात हुई है. जहां 8 माह के मासूम बेटे की नृशंस हत्या उसकी ही मां ने कर दी है. जिगर के टुकड़े के गले और पेट में चाकू मारा जिससे बच्चे की आंतें बाहर आ गई हैं.
घटना के पहले क्या हुआ था: 25 जनवरी के दिन छत्तीसगढ़ में छेरता का त्योहार मनाया गया. मृत बच्चे का पिता पवन चौहान शराब पीने का आदी था. उस दिन वो शराब के नशे में घर पहुंचा. पति पत्नी के बीच शराब पीने को लेकर विवाद हुआ. 26 जनवरी की रात भी पति शराब पीकर घर पहुंचा. जिसके बाद पत्नी फूल कुमारी से उसका झगड़ा हो गया. विवाद बढ़ने पर फूल कुमारी अपने 8 माह के बच्चे हिरेश को लेकर कमरे में चली गई.
आरोपी मां की तलाश कर रही पुलिस: 26 जनवरी को लोगों को इस घटना का पता चला. तब तक मां फूल कुमारी फरार हो चुकी थी. आरोप है की फूल कुमारी ने अपने ही मासूम बेटे की चाकू मारकर हत्या कर दी है. उसने दो बार पेट में और एक बार गले पर हमला किया. जिससे मासूम बेटे की मौके पर ही मौत हो गई. चाकू के हमले से मासूम की अंतड़ियां पेट से बाहर आ गई थी. घटना को अंजाम देने के बाद फूल कुमारी मौके से फरार हो गई.
मौके पर पहुंची पुलिस टीम ने तहसीलदार की उपस्थिति में शव का पंचनामा बनाकर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है. परिजनों की गवाहियों के आधार पर जांच आगे बढ़ाई जा रही है.आरोपी मां की तलाश में पुलिस जुट गई है. अब देखना यह होगा की क्या वाकई एक मां इतनी निर्दयी हो सकती है कि अपने ही मासूम बेटे की हत्या कर दें. इस बात का खुलासा तो पुलिस की जांच के बाद ही हो सकेगा, फिलहाल हत्या का आरोप मां पर ही लगाया जा रहा है.