ETV Bharat / bharat

बीवी की तैश में गयी 3 बच्चों की जान! पति से झगड़ा कर बच्चों के साथ कुएं में कूद गयी महिला

Three children died in Seraikela. झारखंड के सरायकेला में एक दिल दहला देने वाली घटना हुई है. यहां एक मां अपने तीन बच्चों के साथ कुएं में कूद गयी, जिसमें तीनों बच्चों की मौत हो गयी. ये पूरा मामला खरसावां थाना क्षेत्र अंतर्गत कुम्हारसाई गांव का है.

Mother jumped into well with her three children in Seraikela
सरायकेला में महिला अपने तीन बच्चों के साथ कुएं में छलांग लगाई
author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Feb 18, 2024, 8:34 PM IST

सरायकेला: जिले के खरसावां थाना क्षेत्र अंतर्गत कुम्हारसाई गांव में पति से झगड़े के बाद एक महिला ने अपने तीन बच्चों को साथ लेकर कुएं में छलांग लगा दी. इस घटना में तीनों बच्चों की मौत हो गई जबकि महिला की जान बच गई. इस घटना को लेकर इलाके में शोक की लहर है.

जानकारी के अनुसार रांची के कुंडू गांव निवासी अशोक महतो अपनी पत्नी पूजा महतो और तीन बच्चों के साथ कुम्हारसाई गांव में किराए के मकान में रहता है. अशोक खरसावां स्थित एक निजी कंपनी में कार्यरत है. बताया जाता है कि पति-पत्नी के बीच अक्सर झगड़ा और विवाद होता रहता था. इस बीच शनिवार को पत्नी पूजा महतो अपने मायके जाने को लेकर पति से झगड़ रही थी. विवाद बढ़ने पर उसने डायल 100 पर फोन कर पुलिस को भी बुला लिया था, पुलिस के पहुंचने पर मामला शांत कराया गया.

इस झगड़े के बाद अशोक महतो भी घर छोड़कर बाहर निकल गया. इसके बाद रात को क्या हुआ किसी को कोई जानकारी नहीं है. इधर रविवार सुबह तकरीबन 10 बजे के आसपास ग्रामीणों ने घर के आंगन में स्थित कुएं से चीखने-चिल्लाने की आवाज मिली. जिसके बाद मौके पर पहुंचे ग्रामीणों ने पाया कि महिला पूजा महतो कुएं में लगे मोटर से बंधी है. वहीं जब ग्रामीणों ने कुएं में देखा तो उनके बच्चे पानी में नजर आ रहे थे, उन तीनों बच्चों की मृत्यु हो चुकी थी. इन बच्चों में कोमल कुमारी (9 वर्ष), अनन्या महतो (5 वर्ष) और आर्यन महतो (2 वर्ष) शामिल है.

इस घटना के बाद स्थानीय लोगों ने पुलिस को मौके पर बुलाकर महिला को कुएं से बाहर निकाला गया. इसके बाद महिला को इलाज के लिए स्थानीय अस्पताल में कराया गया. वहीं घंटों की मशक्कत के बाद एक-एक करके तीनों बच्चों के शव को भी कुएं से बाहर निकाला गया. इस हृदय विदारक घटना से ग्रामीणों में शोक की लहर है. वहीं पुलिस इसको लेकर अग्रतर कार्रवाई कर रही है.

एसडीपीओ दिलीप खलखो ने कहा कि घटना को लेकर महिला के पति को जानकारी दी गयी है क्योंकि वो हादसे के समय घर पर नहीं था. फिलहाल किसी प्रकार आवेदन पुलिस को प्राप्त नहीं हुआ है, अगर पति अशोक महतो की ओर से किसी प्रकार का आवेदन दिया जाता है तो मामले में जांच की जाएगी. फिलहाल महिला का स्थानीय अस्पताल में इलाज कराया जा रहा है.

इसे भी पढ़ें- मासूम को बचाने के लिए पिता ने लगाई कुएं में छलांग, कड़ी मशक्कत के बाद दोनों को निकाला गया बाहर, बेटे की मौत

इसे भी पढ़ें- झारखंड में आत्महत्याः घरेलू विवाद में महिला का आत्मघाती कदम, तीन बच्चों के साथ पोखर में लगा दी छलांग

इसे भी पढे़ं- Ranchi News: लड़की ने किया आत्महत्या का प्रयास, गंभीर हालत में रिम्स में भर्ती

सरायकेला: जिले के खरसावां थाना क्षेत्र अंतर्गत कुम्हारसाई गांव में पति से झगड़े के बाद एक महिला ने अपने तीन बच्चों को साथ लेकर कुएं में छलांग लगा दी. इस घटना में तीनों बच्चों की मौत हो गई जबकि महिला की जान बच गई. इस घटना को लेकर इलाके में शोक की लहर है.

जानकारी के अनुसार रांची के कुंडू गांव निवासी अशोक महतो अपनी पत्नी पूजा महतो और तीन बच्चों के साथ कुम्हारसाई गांव में किराए के मकान में रहता है. अशोक खरसावां स्थित एक निजी कंपनी में कार्यरत है. बताया जाता है कि पति-पत्नी के बीच अक्सर झगड़ा और विवाद होता रहता था. इस बीच शनिवार को पत्नी पूजा महतो अपने मायके जाने को लेकर पति से झगड़ रही थी. विवाद बढ़ने पर उसने डायल 100 पर फोन कर पुलिस को भी बुला लिया था, पुलिस के पहुंचने पर मामला शांत कराया गया.

इस झगड़े के बाद अशोक महतो भी घर छोड़कर बाहर निकल गया. इसके बाद रात को क्या हुआ किसी को कोई जानकारी नहीं है. इधर रविवार सुबह तकरीबन 10 बजे के आसपास ग्रामीणों ने घर के आंगन में स्थित कुएं से चीखने-चिल्लाने की आवाज मिली. जिसके बाद मौके पर पहुंचे ग्रामीणों ने पाया कि महिला पूजा महतो कुएं में लगे मोटर से बंधी है. वहीं जब ग्रामीणों ने कुएं में देखा तो उनके बच्चे पानी में नजर आ रहे थे, उन तीनों बच्चों की मृत्यु हो चुकी थी. इन बच्चों में कोमल कुमारी (9 वर्ष), अनन्या महतो (5 वर्ष) और आर्यन महतो (2 वर्ष) शामिल है.

इस घटना के बाद स्थानीय लोगों ने पुलिस को मौके पर बुलाकर महिला को कुएं से बाहर निकाला गया. इसके बाद महिला को इलाज के लिए स्थानीय अस्पताल में कराया गया. वहीं घंटों की मशक्कत के बाद एक-एक करके तीनों बच्चों के शव को भी कुएं से बाहर निकाला गया. इस हृदय विदारक घटना से ग्रामीणों में शोक की लहर है. वहीं पुलिस इसको लेकर अग्रतर कार्रवाई कर रही है.

एसडीपीओ दिलीप खलखो ने कहा कि घटना को लेकर महिला के पति को जानकारी दी गयी है क्योंकि वो हादसे के समय घर पर नहीं था. फिलहाल किसी प्रकार आवेदन पुलिस को प्राप्त नहीं हुआ है, अगर पति अशोक महतो की ओर से किसी प्रकार का आवेदन दिया जाता है तो मामले में जांच की जाएगी. फिलहाल महिला का स्थानीय अस्पताल में इलाज कराया जा रहा है.

इसे भी पढ़ें- मासूम को बचाने के लिए पिता ने लगाई कुएं में छलांग, कड़ी मशक्कत के बाद दोनों को निकाला गया बाहर, बेटे की मौत

इसे भी पढ़ें- झारखंड में आत्महत्याः घरेलू विवाद में महिला का आत्मघाती कदम, तीन बच्चों के साथ पोखर में लगा दी छलांग

इसे भी पढे़ं- Ranchi News: लड़की ने किया आत्महत्या का प्रयास, गंभीर हालत में रिम्स में भर्ती

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.