ETV Bharat / bharat

चाय न मिलने पर भड़की सास, दुपट्टे से गला घोंटकर बहू को उतारा मौत के घाट - Daughter In Law Murdered For Tea

Daughter In Law Murdered For Tea: तेलंगाना के हैदराबाद में चाय ना देने पर गुस्से में आकर एक महिला ने अपनी बहू की हत्या कर दी. घटना अट्टापुर पुलिस स्टेशन के हसन नगर में हुई है. पढ़ें पूरी खबर...

Daughter In Law Murdered For Tea
चाय के लिए भड़की सास ने दुपट्टे से गला घोंटकर कर बहू को मौत के घाट (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Jun 28, 2024, 10:43 AM IST

Updated : Jun 28, 2024, 11:35 AM IST

हैदराबाद: तेलंगाना के हैदराबाद में गुरुवार को चाय बनाने से मना करने पर एक सास ने अपनी बहू की बेरहमी से हत्या कर दी. घटना अट्टापुर पुलिस स्टेशन क्षेत्र के हसननगर में मदीना मस्जिद के पास, पीड़िता के घर पर घटी. पुलिस के मुताबिक, फरजाना ने गुरुवार सुबह अपनी बहू अजमीरा बेगम (28) से चाय बनाने के लिए कहा लेकिन उसने मना कर दिया, तो फरजाना को इतना गुस्सा आया कि उसने दुपट्टे से उसका गला घोंटकर हत्या कर दी. सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची, जानकारी जुटाई और शव को पोस्टमार्टम के लिए उस्मानिया जनरल अस्पताल भेज दिया है, वहीं, आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है.

खबर के अनुसार, गुरुवार को आरोपी फरजाना बेगम (53) ने अपनी बहू अजमेरा बेगम (28) को चाय बनाने के लिए कहा, लेकिन अजमेरा ने मना कर दिया. बाद में सास फरजाना ने दूसरी बार बहू अजमेरा को चाय बनाने का आदेश दिया. लेकिन बहू अजमेरा बेगम ने चाय बानाने फिर से मना कर दिया. जिसके बाद दोनों एक दूसरे से बहस करने लगे. अजमेरा ने अपना सास फरजाना को गाली देते हुए कहा कि वह उसकी नौकर नहीं है. जो उसका आदेश मान ले. जिसके बाद दोनों के बीच विवाद बढ़ गया और हाथापाई शुरू हो गई.

मारपीट के बाद अजमीरा चाय बनाने के लिए मान गई और जैसे ही वह रसोई में गई. वैसे ही उसकी सास फरजाना उसपर पीछे से हमला कर दी. बहू अजमीरा को जमीन पर गिरा दिया और दुपट्टे से उसका गला घोंटकर हत्या कर दी.

जानकारी के मुताबिक, अजमीरा विकाराबाद जिले के मोमिनपेट की रहने वाली थी. उसकी शादी 2015 में ऑटोरिक्शा चालक मोहम्मद अब्बास से हुई थी और उसकी छह साल की बेटी और आठ साल का बेटा है. अब्बास और फरजाना के पति मोहम्मद नूर ने पुलिस को बताया कि घटना के समय वे दूसरे कमरे में थे. पुलिस ने फरजाना को हिरासत में लेकर उसका बयान दर्ज किया है, जिसमें उसने अपनी बहू की हत्या करने की बात कबूल की है.

इस घटना के बाद अट्टापुर पुलिस स्टेशन के इंस्पेक्टर जी वेंकट राम रेड्डी ने कहा कि फरजाना के खिलाफ आईपीसी की धारा 302 के तहत हत्या का मामला दर्ज किया गया है. इम मामले में आगे की कार्रवाई जारी है.

ये भी पढ़ें-

एक साथ बैठे थे चार दोस्त, मामूली बात पर कर दिया मर्डर ! मायापुरी पुलिस ने 24 घंटे में ऐसे सुलझाई मर्डर मिस्ट्री - Mayapuri Murder

हैदराबाद: तेलंगाना के हैदराबाद में गुरुवार को चाय बनाने से मना करने पर एक सास ने अपनी बहू की बेरहमी से हत्या कर दी. घटना अट्टापुर पुलिस स्टेशन क्षेत्र के हसननगर में मदीना मस्जिद के पास, पीड़िता के घर पर घटी. पुलिस के मुताबिक, फरजाना ने गुरुवार सुबह अपनी बहू अजमीरा बेगम (28) से चाय बनाने के लिए कहा लेकिन उसने मना कर दिया, तो फरजाना को इतना गुस्सा आया कि उसने दुपट्टे से उसका गला घोंटकर हत्या कर दी. सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची, जानकारी जुटाई और शव को पोस्टमार्टम के लिए उस्मानिया जनरल अस्पताल भेज दिया है, वहीं, आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है.

खबर के अनुसार, गुरुवार को आरोपी फरजाना बेगम (53) ने अपनी बहू अजमेरा बेगम (28) को चाय बनाने के लिए कहा, लेकिन अजमेरा ने मना कर दिया. बाद में सास फरजाना ने दूसरी बार बहू अजमेरा को चाय बनाने का आदेश दिया. लेकिन बहू अजमेरा बेगम ने चाय बानाने फिर से मना कर दिया. जिसके बाद दोनों एक दूसरे से बहस करने लगे. अजमेरा ने अपना सास फरजाना को गाली देते हुए कहा कि वह उसकी नौकर नहीं है. जो उसका आदेश मान ले. जिसके बाद दोनों के बीच विवाद बढ़ गया और हाथापाई शुरू हो गई.

मारपीट के बाद अजमीरा चाय बनाने के लिए मान गई और जैसे ही वह रसोई में गई. वैसे ही उसकी सास फरजाना उसपर पीछे से हमला कर दी. बहू अजमीरा को जमीन पर गिरा दिया और दुपट्टे से उसका गला घोंटकर हत्या कर दी.

जानकारी के मुताबिक, अजमीरा विकाराबाद जिले के मोमिनपेट की रहने वाली थी. उसकी शादी 2015 में ऑटोरिक्शा चालक मोहम्मद अब्बास से हुई थी और उसकी छह साल की बेटी और आठ साल का बेटा है. अब्बास और फरजाना के पति मोहम्मद नूर ने पुलिस को बताया कि घटना के समय वे दूसरे कमरे में थे. पुलिस ने फरजाना को हिरासत में लेकर उसका बयान दर्ज किया है, जिसमें उसने अपनी बहू की हत्या करने की बात कबूल की है.

इस घटना के बाद अट्टापुर पुलिस स्टेशन के इंस्पेक्टर जी वेंकट राम रेड्डी ने कहा कि फरजाना के खिलाफ आईपीसी की धारा 302 के तहत हत्या का मामला दर्ज किया गया है. इम मामले में आगे की कार्रवाई जारी है.

ये भी पढ़ें-

एक साथ बैठे थे चार दोस्त, मामूली बात पर कर दिया मर्डर ! मायापुरी पुलिस ने 24 घंटे में ऐसे सुलझाई मर्डर मिस्ट्री - Mayapuri Murder

Last Updated : Jun 28, 2024, 11:35 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.