बेंगलुरु: चुनाव अधिकारियों ने करीब एक करोड़ रुपये, दो कारें और एक दोपहिया वाहन जब्त कर किया है. यह पैसा बेंगलुरु सिटी साउथ लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले जयनगर के पास जब्त किया गया. सूचना के आधार पर बेंगलुरु शहर के चुनाव अधिकारी मुनीष मौदगिल के नेतृत्व में एक टीम मौके पर पहुंची और पैसे जब्त कर लिए. बरामद पैसों की गिनती जयनगर थाने में की गई.
एक दिन पहले हुआ था कार का रजिस्ट्रेशन : जिस मर्सिडीज बेंज कार को पैसों के साथ जब्त किया गया है उसका रजिस्ट्रेशन कल ही हुआ था. कार सोमशेखर के नाम पर पंजीकृत है. अधिकारियों ने कहा कि दोपहिया वाहन धनंजय का था, जबकि दूसरी कार फॉक्सवैगन पोलो के मालिक का पता नहीं चला. वहीं जिस फॉर्च्यूनर कार में पैसे पहुंचाए जा रहे थे, उसमें पांच आरोपी भाग निकले हैं.
महिला अफसर ने दिखाई बहादुरी : चुनाव अधिकारी मुनीष मौदगिल ने कहा कि 'हमें आज सुबह एक फोन आया. सूचना मिली थी कि गाड़ी में पैसे ले जाए जा रहे हैं. मैंने जयनगर नोडल अधिकारी निकिता को तत्काल मौके पर जाने का निर्देश दिया. निकिता तुरंत मौके पर पहुंची तो उसने देखा कि स्कूटर से फॉर्च्यूनर कार में पैसे पहुंचाए जा रहे थे. चूंकि निकिता अकेली थी उसने तुरंत दोपहिया वाहन पर हमला किया और उसमें से एक बैग जब्त कर लिया. इसी दौरान फॉर्च्यूनर कार में सवार पांच लोग दो कारों और एक दोपहिया वाहन को मौके पर छोड़कर मौके से भाग निकले. मिले बैग में 1 करोड़ से ज्यादा की रकम है. उन्होंने कहा कि पुलिस आगे की कानूनी कार्रवाई करेगी.