श्रीनगर: जम्मू-कश्मीर एवं लद्दाख उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश एन कोटिस्वर सिंह ने सोमवार को यहां मोहम्मद युसूफ वानी को अतिरिक्त न्यायाधीश के रूप में पद की शपथ दिलाई. शपथ ग्रहण समारोह में न्यायमूर्ति ताशी रबस्तान, राजनेश ओसवाल, विनोद चटर्जी कौल, संजय धर, जावेद इकबाल वानी, राहुल भारती, मोक्ष खजूरिया काजमी, वसीम सादिक नरगल मौजूद रहे.
इसके अलावा वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिए जम्मू से न्यायमूर्ति अतुल श्रीधरन, संजीव कुमार, सिंधु शर्मा, पुनीत गुप्ता, मोहम्मद अकरम चौधरी और राजेश सेखरी भी शामिल हुए. उच्च न्यायालय के रजिस्ट्रार जनरल शहजाद अज़ीम ने भारत सरकार की आधिकारिक अधिसूचना और उपराज्यपाल के प्राधिकरण पत्र को पढ़कर प्रोटोकॉल का सावधानीपूर्वक पालन करते हुए कार्यवाही की निगरानी में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई.
इन औपचारिकताओं ने न्यायमूर्ति वानी को न्यायपालिका में शामिल करने की वैधता और पवित्रता को रेखांकित किया. समारोह में उच्च न्यायालय के पूर्व न्यायाधीशों, जम्मू-कश्मीर के महाधिवक्ता और श्रीनगर के लिए भारत के उप सॉलिसिटर जनरल की उपस्थिति ने कानूनी समुदाय के भीतर सौहार्द और सम्मान को दर्शाया.
इसके अतिरिक्त, कानून, न्याय और संसदीय मामलों के सचिव, श्रीनगर के जिला न्यायाधीश, विभिन्न बार एसोसिएशन के प्रतिनिधि, और नागरिक प्रशासन, पुलिस और उच्च न्यायालय रजिस्ट्री के अधिकारियों ने इस आयोजन की भव्यता में इजाफा किया. न्यायमूर्ति वानी की नियुक्ति ने जम्मू-कश्मीर और लद्दाख की न्यायपालिका में एक नए अध्याय की शुरुआत की है, जिससे उच्च न्यायालय में मुख्य न्यायाधीश सहित न्यायाधीशों की संख्या 16 हो गई है.