ETV Bharat / bharat

बिलासपुर सांसद तोखन साहू मोदी कैबिनेट में बन सकते हैं मंत्री, सूत्रों के हवाले से खबर - Modi Oath Ceremony - MODI OATH CEREMONY

मोदी के 3.0 कैबिनेट में तोखन साहू को भी मौका मिल सकता है. तोखन साहू को दिल्ली के छत्तीसगढ़ भवन में बीजेपी नेताओं ने बधाई दी है. तोखन साहू बिलासपुर से बीजेपी के सांसद चुने गए हैं. तोखन साहू ने डेढ़ लाख से ज्यादा मतों के अंतर से कांग्रेस प्रत्याशी को करारी शिकस्त दी है.

Modi Oath Ceremony
तोखन साहू को टीम मोदी में मौका (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Jun 9, 2024, 3:37 PM IST

Updated : Jun 9, 2024, 4:36 PM IST

सासंद तोखन साहू को बधाई देते नेता (ETV BHARAT)

रायपुर: मोदी कैबिनेट में जिन लोगों को शामिल किया जाना है उनको दिल्ली से फोन आ चुके हैं. कैबिनेट में शामिल होने का निमंत्रण पत्र भी दिया जा चुका है. सूत्रों के हवाले से खबर है कि बिलासपुर से बीजेपी सांसद तोखन साहू को भी निमंत्रण मिल चुका है और वो दिल्ली पहुंच गए हैं. बीते दिनों दिल्ली से एक तस्वीर भी बिलासपुर सांसद की सामने आई थी जिसमें वो संसद की सीढ़ियों पर झुककर दंड़वत करते नजर आए थे. तोखन साहू को बीजेपी में एक जुझारु कार्यकर्ता और नेता के तौर पर जाना जाता है. तोखन साहू ने लोकसभा चुनाव 2024 में 1 लाख 64 हजार वोटों से कांग्रेस के प्रत्याशी देवेंद्र यादव को हराया था. तोखन साहू आज जब दिल्ली के छत्तीसगढ़ भवन पहुंचे तो बीजेपी नेताओं ने उनका भव्य स्वागत किया और उनको बधाई दी. छत्तीसगढ़ कोटे से अकेले मंत्री बनने वाले सांसद हो सकते है तोखन साहू.

तोखन साहू को मिलेगा मोदी कैबिनेट में मौका-सूत्र: सूत्रों की मानें तो तोखन साहू का नाम कैबिनेट के सदस्य के तौर पर शामिल कर लिया गया है. हालाकि अभी इस बात की पुष्टि किसी ने भी नहीं की है. किसान परिवार से आने वाले तोखन साहू का कोई बड़ा सियासी परिचय नहीं है. साल 2013 में पहली बार लोरमी विधानसभा सीट से विधायक चुने गए. बाद में रमन सिंह सरकार में उनको संसदीय सचिव का पद मिला. पार्टी ने उनकी प्रतिभा को देखते हुए उन्हे प्रत्याशी बनाया. वर्तमान में तोखन साहू किसान मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष भी हैं.

सियासी सफर: साल 1994 में राजनीति में एंट्री करने वाले तोखन साहू ने पंच पद से अपने राजनैतिक जीवन की शुरुआत की. तोखन साहू के बारे में कहा जाता है कि वो एक नेता होने से पहले एक जुझारु कार्यकर्ता हैं. तोखन साहू के बारे में बीजेपी के नेता और कार्यकर्ता कहते हैं कि वो आगे रहकर लोगों को लीड करते हैं. आंदोलन को खड़ा करने और उसे धार देने में वो माहिर हैं. साहू समाज से लेकर दूसरे जातियों में भी उनकी पैठ काफी अच्छी रही है. साल 2013 में वो लोरमी विधानसभा सीट से विधायक भी चुने गए. अपने कार्यकाल में उन्होने लोरमी के विकास की रुपरेखा तैयार की. तोखन साहू पर कोई भी आपराधिक मामला दर्ज नहीं है.

कौन हैं तोखन साहू

  • बिलासपुर से बड़ी जीत दर्ज की.
  • कांग्रेस को डेढ़ लाख वोटों के अंतर से हराया.
  • तोखन साहू पर कोई आपराधिक मामला दर्ज नहीं.
  • साल 1994 में राजनीति में एंट्री की.
  • पंच से की थी राजनीति में शुरुआत.
  • पार्टी ने कई बड़ी जिम्मेदारियां दी.
  • 2015 में संसदीय सचिव बने.
  • 2013 में लोरमी से विधायक चुने गए.
  • वर्तमान में किसान मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष.
बिलासपुर के सांसद तोखन साहू ने संसद में टेका मत्था, मोदी सरकार में मंत्री बनने के लिए आया फोन, जानिए इस एमपी के पंच से सांसद बनने की पूरी कहानी - Bilaspur Member of parliament Tokhan Sahu
बिलासपुर लोकसभा चुनाव रिजल्ट 2024, बीजेपी के तोखन साहू ने देवेंद्र यादव को बड़े मार्जिन से हराया - LOK SABHA ELECTION RESULTS 2024
बिलासपुर लोकसभा सीट 60.05 फीसदी हुआ मतदान - lok sabha election 2024 phase 3

सासंद तोखन साहू को बधाई देते नेता (ETV BHARAT)

रायपुर: मोदी कैबिनेट में जिन लोगों को शामिल किया जाना है उनको दिल्ली से फोन आ चुके हैं. कैबिनेट में शामिल होने का निमंत्रण पत्र भी दिया जा चुका है. सूत्रों के हवाले से खबर है कि बिलासपुर से बीजेपी सांसद तोखन साहू को भी निमंत्रण मिल चुका है और वो दिल्ली पहुंच गए हैं. बीते दिनों दिल्ली से एक तस्वीर भी बिलासपुर सांसद की सामने आई थी जिसमें वो संसद की सीढ़ियों पर झुककर दंड़वत करते नजर आए थे. तोखन साहू को बीजेपी में एक जुझारु कार्यकर्ता और नेता के तौर पर जाना जाता है. तोखन साहू ने लोकसभा चुनाव 2024 में 1 लाख 64 हजार वोटों से कांग्रेस के प्रत्याशी देवेंद्र यादव को हराया था. तोखन साहू आज जब दिल्ली के छत्तीसगढ़ भवन पहुंचे तो बीजेपी नेताओं ने उनका भव्य स्वागत किया और उनको बधाई दी. छत्तीसगढ़ कोटे से अकेले मंत्री बनने वाले सांसद हो सकते है तोखन साहू.

तोखन साहू को मिलेगा मोदी कैबिनेट में मौका-सूत्र: सूत्रों की मानें तो तोखन साहू का नाम कैबिनेट के सदस्य के तौर पर शामिल कर लिया गया है. हालाकि अभी इस बात की पुष्टि किसी ने भी नहीं की है. किसान परिवार से आने वाले तोखन साहू का कोई बड़ा सियासी परिचय नहीं है. साल 2013 में पहली बार लोरमी विधानसभा सीट से विधायक चुने गए. बाद में रमन सिंह सरकार में उनको संसदीय सचिव का पद मिला. पार्टी ने उनकी प्रतिभा को देखते हुए उन्हे प्रत्याशी बनाया. वर्तमान में तोखन साहू किसान मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष भी हैं.

सियासी सफर: साल 1994 में राजनीति में एंट्री करने वाले तोखन साहू ने पंच पद से अपने राजनैतिक जीवन की शुरुआत की. तोखन साहू के बारे में कहा जाता है कि वो एक नेता होने से पहले एक जुझारु कार्यकर्ता हैं. तोखन साहू के बारे में बीजेपी के नेता और कार्यकर्ता कहते हैं कि वो आगे रहकर लोगों को लीड करते हैं. आंदोलन को खड़ा करने और उसे धार देने में वो माहिर हैं. साहू समाज से लेकर दूसरे जातियों में भी उनकी पैठ काफी अच्छी रही है. साल 2013 में वो लोरमी विधानसभा सीट से विधायक भी चुने गए. अपने कार्यकाल में उन्होने लोरमी के विकास की रुपरेखा तैयार की. तोखन साहू पर कोई भी आपराधिक मामला दर्ज नहीं है.

कौन हैं तोखन साहू

  • बिलासपुर से बड़ी जीत दर्ज की.
  • कांग्रेस को डेढ़ लाख वोटों के अंतर से हराया.
  • तोखन साहू पर कोई आपराधिक मामला दर्ज नहीं.
  • साल 1994 में राजनीति में एंट्री की.
  • पंच से की थी राजनीति में शुरुआत.
  • पार्टी ने कई बड़ी जिम्मेदारियां दी.
  • 2015 में संसदीय सचिव बने.
  • 2013 में लोरमी से विधायक चुने गए.
  • वर्तमान में किसान मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष.
बिलासपुर के सांसद तोखन साहू ने संसद में टेका मत्था, मोदी सरकार में मंत्री बनने के लिए आया फोन, जानिए इस एमपी के पंच से सांसद बनने की पूरी कहानी - Bilaspur Member of parliament Tokhan Sahu
बिलासपुर लोकसभा चुनाव रिजल्ट 2024, बीजेपी के तोखन साहू ने देवेंद्र यादव को बड़े मार्जिन से हराया - LOK SABHA ELECTION RESULTS 2024
बिलासपुर लोकसभा सीट 60.05 फीसदी हुआ मतदान - lok sabha election 2024 phase 3
Last Updated : Jun 9, 2024, 4:36 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.