ETV Bharat / bharat

JDU विधायक बीमा भारती ने पार्टी के सभी पदों से दिया इस्तीफा, लोकसभा चुनाव से पहले लालू ने नीतीश को दिया बड़ा झटका - MLA BIMA BHARTI RESIGN FROM JDU

JDU MLA Bima Bharti : बिहार में लोकसभा चुनावों के टिकट बंटवारे से पहले लालू यादव ने सीएम नीतीश कुमार को बड़ा झटका दिया है. जेडीयू विधायक बीमा भारती ने इस्तीफा दे दिया है. पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से भी रिजाइन कर दिया है. पढ़ें पूरी खबर

MLA Bima Bharti Resign From JDU
MLA Bima Bharti Resign From JDU
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Mar 23, 2024, 8:54 PM IST

Updated : Mar 23, 2024, 9:41 PM IST

पटना : बिहार में लोकसभा चुनाव के टिकट बंटवारे से पहले दल बदल का खेल शुरू है. जेडीयू से बीमा भारती ने इस्तीफा दे दिया है. उन्होंने पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से भी इस्तीफा दे दिया है. बीमा भारती ने राष्ट्रीय अध्यक्ष और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को पार्टी से इस्तीफा दिए जाने का पत्र भेज दिया है पार्टी के नेता फिलहाल इस मामले में कुछ बोल नहीं रहे हैं. चर्चा है कि आरजेडी की टिकट पर वह पूर्णिया से चुनाव लड़ेंगी. वैसे इसी सीट पर पप्पू यादव का भी नाम इंडिया गठबंधन की ओर से माना जा रहा था.

पूर्णिया सीट से दावे की संभावना : पप्पू यादव ने पूर्णिया लोकसभा से चुनाव लड़ने के लिए 'प्रणाम पूर्णिया' के तहत काम करना भी शुरू कर दिया था. विभिन्न पार्टियों द्वारा सीट पर प्रत्याशियों के नामों का ऐलान नहीं किया गया है. सभी दल एक-दूसरे के समीकरणों को आंककर जोड़तोड़ की कोशिशों में जुटे हुए हैं.

बीमा भारती द्वारा भेजा गया इस्तीफा पत्र.
बीमा भारती द्वारा भेजा गया इस्तीफा पत्र.

पूर्णिया नहीं तो सुपौल से उम्मीदवारी : इधर, कांग्रेस में पप्पू यादव ने अपनी पार्टी का विलय कर दिया है और चर्चा है कि पूर्णिया से पप्पू यादव को ही टिकट मिलेगा. ऐसे में देखना है दोनों में से पूर्णिया से कौन चुनाव लड़ेगा. यदि पूर्णिया से टिकट नहीं मिला तो सुपौल से भी बीमा भारती चुनाव लड़ सकती हैं.

दो पूर्व विधायकों ने भी पार्टी का दामन छोड़ा : जदयू में इससे पहले दरभंगा के दो पूर्व विधायकों ने भी आज इस्तीफा दे दिया है. जाले के पूर्व विधायक रामनिवास प्रसाद और केवटी के पूर्व विधायक डॉक्टर फराज फातमी इस्तीफा देने वालों में शामिल हैं. पूर्व सांसद अली अशरफ फातमी ने भी इस्तीफा दिया है और उनके मधुबनी से राजद के टिकट पर चुनाव लड़ने की भी चर्चा है. फराज फातमी, अली अशरफ फातमी के बेटे हैं.

बाहुबलियों की बीवियों पर नजर : जेडीयू ने बाहुबली आनंद मोहन की पत्नी लवली आनंद को तोड़कर जेडीयू में शामिल कराया तो लालू ने भी नहले पर दहला मारते हुए बाहुबली अवधेश मंडल की पत्नी और जेडीयू की विधायक बीमा भारती को आरजेडी में ले आए. इन दोनों इस्तीफों पर नजर डालें तो स्थिति साफ हो जाती है कि समीकरणों को ध्यान में रखते हुए ही ये दल बदल हुआ है.

बागी तेवर की सुगबुगाहट : नीतीश कुमार के विश्वास प्रस्ताव के दौरान भी बीमा भारती की भूमिका संदिग्ध थी. उनके अपहरण की चर्चा तेज थी. इस संबंध में जेडीयू के ही विधायक ने थाने में केस भी दर्ज करवाया था. हालांकि वो विधानसभा आईं तो उन्होंने कहानी कुछ और ही बयां की. उन्होंने बताया था कि पुलिस ने उनके पति को अरेस्ट कर लिया है और वो किसी तरह विधानसभा के विश्वासमत में शामिल हुईं हैं.

कौन हैं बीमा भारती? : बीमा भारती पूर्णिया के रुपौली विधानसभा क्षेत्र से विधायक हैं. साल 2000 में वो पहली बार रुपौली से निर्दलीय चुनाव जीती थी. 2005 में आरजेडी के टिकट पर विधानसभा चुनाव चुनाव लड़ा और हार गईं. अक्टूबर 2005 के मध्यावधि चुनाव में जीती और जदयू में शामिल हो गई. तब से लगातार विधायक हैं. 2014 और 2019 में नीतीश कैबिनेट में उन्हें मंत्री भी बनाया गया था. बीमा भारती के पति अवधेश मंडल दबंग छवि के हैं.

ये भी पढ़ें-

पटना : बिहार में लोकसभा चुनाव के टिकट बंटवारे से पहले दल बदल का खेल शुरू है. जेडीयू से बीमा भारती ने इस्तीफा दे दिया है. उन्होंने पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से भी इस्तीफा दे दिया है. बीमा भारती ने राष्ट्रीय अध्यक्ष और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को पार्टी से इस्तीफा दिए जाने का पत्र भेज दिया है पार्टी के नेता फिलहाल इस मामले में कुछ बोल नहीं रहे हैं. चर्चा है कि आरजेडी की टिकट पर वह पूर्णिया से चुनाव लड़ेंगी. वैसे इसी सीट पर पप्पू यादव का भी नाम इंडिया गठबंधन की ओर से माना जा रहा था.

पूर्णिया सीट से दावे की संभावना : पप्पू यादव ने पूर्णिया लोकसभा से चुनाव लड़ने के लिए 'प्रणाम पूर्णिया' के तहत काम करना भी शुरू कर दिया था. विभिन्न पार्टियों द्वारा सीट पर प्रत्याशियों के नामों का ऐलान नहीं किया गया है. सभी दल एक-दूसरे के समीकरणों को आंककर जोड़तोड़ की कोशिशों में जुटे हुए हैं.

बीमा भारती द्वारा भेजा गया इस्तीफा पत्र.
बीमा भारती द्वारा भेजा गया इस्तीफा पत्र.

पूर्णिया नहीं तो सुपौल से उम्मीदवारी : इधर, कांग्रेस में पप्पू यादव ने अपनी पार्टी का विलय कर दिया है और चर्चा है कि पूर्णिया से पप्पू यादव को ही टिकट मिलेगा. ऐसे में देखना है दोनों में से पूर्णिया से कौन चुनाव लड़ेगा. यदि पूर्णिया से टिकट नहीं मिला तो सुपौल से भी बीमा भारती चुनाव लड़ सकती हैं.

दो पूर्व विधायकों ने भी पार्टी का दामन छोड़ा : जदयू में इससे पहले दरभंगा के दो पूर्व विधायकों ने भी आज इस्तीफा दे दिया है. जाले के पूर्व विधायक रामनिवास प्रसाद और केवटी के पूर्व विधायक डॉक्टर फराज फातमी इस्तीफा देने वालों में शामिल हैं. पूर्व सांसद अली अशरफ फातमी ने भी इस्तीफा दिया है और उनके मधुबनी से राजद के टिकट पर चुनाव लड़ने की भी चर्चा है. फराज फातमी, अली अशरफ फातमी के बेटे हैं.

बाहुबलियों की बीवियों पर नजर : जेडीयू ने बाहुबली आनंद मोहन की पत्नी लवली आनंद को तोड़कर जेडीयू में शामिल कराया तो लालू ने भी नहले पर दहला मारते हुए बाहुबली अवधेश मंडल की पत्नी और जेडीयू की विधायक बीमा भारती को आरजेडी में ले आए. इन दोनों इस्तीफों पर नजर डालें तो स्थिति साफ हो जाती है कि समीकरणों को ध्यान में रखते हुए ही ये दल बदल हुआ है.

बागी तेवर की सुगबुगाहट : नीतीश कुमार के विश्वास प्रस्ताव के दौरान भी बीमा भारती की भूमिका संदिग्ध थी. उनके अपहरण की चर्चा तेज थी. इस संबंध में जेडीयू के ही विधायक ने थाने में केस भी दर्ज करवाया था. हालांकि वो विधानसभा आईं तो उन्होंने कहानी कुछ और ही बयां की. उन्होंने बताया था कि पुलिस ने उनके पति को अरेस्ट कर लिया है और वो किसी तरह विधानसभा के विश्वासमत में शामिल हुईं हैं.

कौन हैं बीमा भारती? : बीमा भारती पूर्णिया के रुपौली विधानसभा क्षेत्र से विधायक हैं. साल 2000 में वो पहली बार रुपौली से निर्दलीय चुनाव जीती थी. 2005 में आरजेडी के टिकट पर विधानसभा चुनाव चुनाव लड़ा और हार गईं. अक्टूबर 2005 के मध्यावधि चुनाव में जीती और जदयू में शामिल हो गई. तब से लगातार विधायक हैं. 2014 और 2019 में नीतीश कैबिनेट में उन्हें मंत्री भी बनाया गया था. बीमा भारती के पति अवधेश मंडल दबंग छवि के हैं.

ये भी पढ़ें-

Last Updated : Mar 23, 2024, 9:41 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.