बेगूसराय : बिहार के बेगूसराय में एक ही परिवार के 4 लोगों की हत्या के मामले में नया मोड़ आ गया है. चारों हत्याओं का आरोपी कोई और नहीं बल्कि मृतक का नाबालिग बेटा ही है. 17 साल के बेटे ने अपनी सौतेली मां, पिता, भाई और बहन को लाठी और चाकू से मौत के घाट उतार दिया. उसके जेहन में हत्या की प्लानिंग काफी पहले से सुलग रही थी.
नाबालिग बेटा निकला हत्यारा : पुलिस को इस केस का खुलासा करने के लिए काफी मशक्कत कर रही थी. पुलिस को अंदाजा भी नहीं था कि एक नाबालिग लड़का इस तरह से जघन्य हत्या कर सकता है. जिस तरह से परिवार के सदस्यों की हत्या हुई वह बदले की भावना से ही की जा सकती थी. पुलिस ने बारी बारी से सभी सबूतों को खंगाले तो शक की सुई मृतक के नाबालिग बेटे की ओर घूम गई.
दसवीं के छात्र ने किया सीरियल किलर जैसा कांड : पुलिस भी ये देखकर हैरान थी कि एक नाबालिग अपने पूरे परिवार की हत्या करके एक प्रोफेशनल किलर की तरह बर्ताव कर रहा है. वह हत्या के बाद न सिर्फ घर आकर शवों से लिपटकर रोया बल्कि घायल भाई को अस्पताल भी लेकर गया. लेकिन उसे बचाया न जा सका. तीन लोगों की मौत तो पहले ही हो चुकी थी, चौथे की मौत अस्पताल में हुई.
अपने पूरे परिवार को मार डाला : बेगूसराय के एसपी ने बताया कि नाबालिग लड़के ने अपनी सौतेली मां, पिता, भाई और बहन की हत्या की बात कबूल की है. पुलिस ने पूछताछ के बाद बताया कि उसकी सौतेली मां और पिता उसे बराबर प्रताड़ित करते थे, जिसको लेकर उसके मन में प्रतिशोध की भावना पनप रही थी. वह मौके का इंतजार करता था. लेकिन एक दिन उसने योजना बनाकर पूरे परिवार की हत्या कर दी.
रात में दिया वारदात को अंजाम : रात में सभी सो रहे थे तभी ये लाठी और चाकू लेकर घर में पहुंचा. उसने बारी बारी से लाठी मारकर प्रतिशोध में जान ले ली. लाठी और चाकू और खून लगे कपड़े को बलान नदी के किनारे फेंक दिया और रात में ही नदी में स्नान करके वह घर लौटकर आया और शवों से लिपटकर रोने लगा.
लाश पर आकर आंसू भी बहाया : 17 साल के नाबालिग ने ऐसा नाटक किया कि सभी का ध्यान इस ओर गया ही नहीं. वह अपने जख्मी भाई को अस्पताल लेकर पहुंचा. लेकिन उसे बचाया नहीं जा सका. लेकिन कहते हैं न कि हत्या या जुर्म कभी छुपता नहीं, सो इस मामले में भी यही हुआ. पुलिस ने जब बारीकी से जांच की तो परिवार में बेटे की फितरत पर शक हुआ. पूछताछ के बाद शक यकीन में बदल गया.
साइको निकला नाबालिग बेटा : बता दें कि मृतक ने दो शादियां की थीं. उसकी पहली पत्नी का बेटा अपनी सौतेली मां की करतूत से परेशान रहता था. बेटे को कभी भी पिता का साथ नहीं मिला जिसकी वजह से वह पूरे परिवार के प्रति विद्वेश की भावना रखने लगा. मन ही मन वह योजना बनाता था लेकिन एक दिन उसने अपनी बनाई योजना को अंजाम दे दिया. यह ऐसा खौफनाक कदम था जिसपर कभी भी कोई बेटा नहीं उठाता.
हत्या में प्रयुक्त सामान बरामद : पुलिस की पूछताछ में वह लड़का टूट गया और उसने हत्या की बात कबूल कर ली. पुलिस के सामने हत्या में प्रयुक्त हथियार को बरामद करने की चुनौती थी. पुलिस उसे उस स्थान पर लेकर पहुंची जहां उसने उस लाठी को फेंका था जिससे अपने परिवार की हत्या की थी. लाठी और चाकू बरामबद होते ही पुलिस ने उसे हिरासत में ले लिया.
''नाबालिग आरोपी के पिता ने दो शादियां की थीं. पहली पत्नी के पुत्र ने इस वारदात को अंजाम दिया. जिसकी गिरफ्तारी कर ली गई है. हत्या में प्रयुक्त खून लगा कपड़़ा, लाठी और चाकू बरामद कर लिया गया है. आरोपी दसवीं कक्षा का छात्र है.''- मनीष कुमार, एसपी, बेगूसराय
ये भी पढ़ें-