गया : बिहार के गया में हैवानियत हुई है. गया में अबोध बच्ची के साथ गैंगरेप का मामला सामने आया है. यह घटना जिले के शेरघाटी थाना क्षेत्र में घटित हुई है. बताया जाता है कि बच्ची रात में अपने घर में सोई हुई थी. मां के बगल में मासूम बच्ची सोई थी, इसी बीच रात में पहुंचे दो युवक बच्ची को उठाकर ले गए. इसके बाद बच्ची के साथ गैंगरेप की वारदात को अंजाम दिया.
गैंग रेप के बाद हत्या कर शव को नदी किनारे फेंका : वहीं, गैंगरेप की घटना करने के बाद दोनों हैवानों ने मासूम बच्ची की हत्या कर दी. हत्या करने के बाद शव को नदी किनारे फेंक दिया. बच्ची का शव सुबह में लोगों ने नदी किनारे देखा, तो इसकी जानकारी पुलिस को दी गई. सूचना मिलते ही शेरघाटी थाना की पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए मगध मेडिकल कॉलेज अस्पताल भेज दिया.
''शेरघाटी थाना क्षेत्र में घटित हुई घटना के मामले में दो की गिरफ्तारी कर ली गई है. विभिन्न धाराओं के तहत प्राथमिकी दर्ज हुई है. मामले में अग्रतर कार्रवाई की जा रही है.''- आशीष भारती, एसएसपी, गया
गया पुलिस की त्वरित कार्रवाई, सूचना प्राप्त होने के 02 घंटे के अन्दर शेरघाटी थाना क्षेत्रान्तर्गत दुष्कर्म कर हत्या करने के मामले में संलिप्त दोनों अरोपी को किया गया गिरफ्तार:-@bihar_police @IPRDBihar @thegreatkbc #Gaya_Police_at_your_service #Dial112 #HainTaiyaarHum
— GAYA POLICE (गया (बिहार) पुलिस ) (@GAYAPOLICEBIHAR) September 3, 2024
रात 10 बजे की घटना : बताया जाता है कि, यह घटना बीती रात के 10 बजे की है. पीड़ित परिवार के लोग घर में सो रहे थे. वहीं, घर की एक बड़ी बेटी पड़ोस के घर में तीज का गीत गाने गई थी. इसी बीच दोनों युवक घर में दाखिल हुए और सोती मासूम को उठा ले गए और दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया. इसके बाद उसकी हत्या कर दी.
रात में ही दोनों हैवानों को ग्रामीणों ने पकड़ा : वहीं जानकारी के अनुसार, ग्रामीणों ने रात में ही दोनों हैवानों को पकड़ लिया. इसके बाद उनकी जमकर पिटाई कर दी. पुलिस ने दुष्कर्म और हत्या की इस बड़ी वारदात में दोनों आरोपितों को गिरफ्तार किया है और सबूत के तौर पर कई सामग्री जब्त किए हैं. फिलहाल इस तरह की घटना के बाद लोगों में काफी आक्रोश है.
ये भी पढ़ें :-