ETV Bharat / bharat

दूसरी जाति में प्रेम विवाह करने पर नाबालिग भाई ने बहन की गोली मारकर की हत्या, सास और ननद घायल - Sister Murder for Love Marriage - SISTER MURDER FOR LOVE MARRIAGE

Sister Murder for Love Marriage in Kaithal: हरियाणा के कैथल जिले से एक सनसनीखेज वारदात का मामला सामने आया है. एक नाबालिग भाई ने प्रेम विवाह करने पर बड़ी बहन की गोली मारकर हत्या कर दी. फायरिंग में लड़की की ननंद और सास गंभीर रूप से घायल है.

Sister Murder for Love Marriage in Kaithal
मृतक लड़की (बाएं) और डीएसपी कैथल (दाएं) (Photo- ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Jun 19, 2024, 11:00 PM IST

Updated : Jun 20, 2024, 3:08 PM IST

दूसरी जाति में प्रेम विवाह करने पर नाबालिग भाई ने बहन की गोली मारकर की हत्या, (वीडियो- ईटीवी भारत)

कैथल: हरियाणा के कैथल जिले में इंटरकास्ट लव मैरिज करने पर नाबालिग भाई ने बड़ी बहन की गोली मारकर हत्या कर दी. भाई ने बहन के ससुराल में जाकर ताबड़तोड़ फायरिंग की. इस फायरिंग में उसके बहन की ननद और सास भी गंभीर रूप से घायल हो गईं हैं. गंभीर हालत में दोनों घायलों को चंडीगढ़ रेफर किया गया है. जबकि बहन की मौत हो गई.

वारदात की सूचना मिलने पर पुलिस और फोरेंसिक टीम मौके पर पहुंची और जांच शुरू की. इस सनसनीखेज घटना की खबर मिलते ही पूरे पुलिस विभाग में हड़कंप मच गया. डीएसपी कैथल भी दल बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे. वारदात को अंजाम देकर आरोपी मौके से फरार हो गया है. पुलिस ने फिलहाल मामला दर्ज कर लिया है.

फरवरी महीने में हुई थी लड़की की शादी

जानकारी के अनुसार कैथल की नानकपुरी कॉलोनी के अनिल कुमार ने क्योडक गांव की कोमल रानी से इसी साल 6 फरवरी को शादी की थी. ये प्रेम विवाह था. दोनो प्रेमी युगल ने कोर्ट में शादी की थी. इस शादी से लड़की का परिवार खुश नहीं था. लड़की के घर वाले लड़की से नाराज रहते थे. इसी बात से नाराज भाई बुधवार को अपनी बहन के घर आया. कुछ देर बहन से बात करने के बाद उसने फायरिंग करनी शुरू कर दी. गोली उसकी बहन कोमल को लगी. बचाने के लिए आगे आई बहन की ननद अंजलि और सास कांता के ऊपर भी आरोपी ने फायर कर दिया, जिससे दोनो गंभीर रूप से घायल हो गईं.

गोली लगने के बाद आरोपी की बहन कोमल समेत उसकी ननद और साल तीनों को उपचार के लिए कैथल के सामान्य अस्पताल में भर्ती किया गया. जहां आरोपी की बहन कोमल को मृत घोषित कर दिया गया. वहीं उसकी ननद और सास को गंभीर हालत के चलते चंडीगढ़ रेफर किया गया है.

हाईकोर्ट से मिली थी सुरक्षा

लड़के के पिता ने बताया कि विवाहिता का भाई और उसके परिजन पहले भी कई बार उनके घर पर धमकी देकर गए थे. जान के खतरे को देखते हुए बेटे और बहू को हाईकोर्ट से सुरक्षा भी मिली हुई थी. इसके बाद भी घर में घुसकर 3 महिलाओं को उन्होंने गोली मार दी. फिलहाल आरोपी वारदात को अंजाम देकर मौके से फरार हो गया.

DSP बोले- कड़ी कार्रवाई की जायेगी

डीएसपी गुरविंदर सिंह ने बताया कि हमें कैथल के नानकपुरी कॉलोनी में गोलियां चलने की खबर मिली थी. जिसकी सूचना पाकर वो मौके पर पहुंच गए थे. अभी लड़के के परिवार वालों का बयान लिया जा रहा है. उनके बयान के आधार पर मामला दर्ज करके आगे की कार्रवाई की जा रही है.

ये भी पढ़ें- मां के सामने बेटे को मार डाला...रोती-बिलखती रही...बदमाश ने चाकू से कर डाली हत्या
ये भी पढ़ें- अंबाला में युवक की हत्या, आरोपियों ने चलती बाइक पर की फायरिंग, पीठ में गोली लगने से एक घायल
ये भी पढ़ें- सोनीपत में संदिग्ध स्थिति में इलाज के दौरान छात्रा की मौत, गंभीर हालत में PGI में दाखिल कर दो युवक फरार

दूसरी जाति में प्रेम विवाह करने पर नाबालिग भाई ने बहन की गोली मारकर की हत्या, (वीडियो- ईटीवी भारत)

कैथल: हरियाणा के कैथल जिले में इंटरकास्ट लव मैरिज करने पर नाबालिग भाई ने बड़ी बहन की गोली मारकर हत्या कर दी. भाई ने बहन के ससुराल में जाकर ताबड़तोड़ फायरिंग की. इस फायरिंग में उसके बहन की ननद और सास भी गंभीर रूप से घायल हो गईं हैं. गंभीर हालत में दोनों घायलों को चंडीगढ़ रेफर किया गया है. जबकि बहन की मौत हो गई.

वारदात की सूचना मिलने पर पुलिस और फोरेंसिक टीम मौके पर पहुंची और जांच शुरू की. इस सनसनीखेज घटना की खबर मिलते ही पूरे पुलिस विभाग में हड़कंप मच गया. डीएसपी कैथल भी दल बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे. वारदात को अंजाम देकर आरोपी मौके से फरार हो गया है. पुलिस ने फिलहाल मामला दर्ज कर लिया है.

फरवरी महीने में हुई थी लड़की की शादी

जानकारी के अनुसार कैथल की नानकपुरी कॉलोनी के अनिल कुमार ने क्योडक गांव की कोमल रानी से इसी साल 6 फरवरी को शादी की थी. ये प्रेम विवाह था. दोनो प्रेमी युगल ने कोर्ट में शादी की थी. इस शादी से लड़की का परिवार खुश नहीं था. लड़की के घर वाले लड़की से नाराज रहते थे. इसी बात से नाराज भाई बुधवार को अपनी बहन के घर आया. कुछ देर बहन से बात करने के बाद उसने फायरिंग करनी शुरू कर दी. गोली उसकी बहन कोमल को लगी. बचाने के लिए आगे आई बहन की ननद अंजलि और सास कांता के ऊपर भी आरोपी ने फायर कर दिया, जिससे दोनो गंभीर रूप से घायल हो गईं.

गोली लगने के बाद आरोपी की बहन कोमल समेत उसकी ननद और साल तीनों को उपचार के लिए कैथल के सामान्य अस्पताल में भर्ती किया गया. जहां आरोपी की बहन कोमल को मृत घोषित कर दिया गया. वहीं उसकी ननद और सास को गंभीर हालत के चलते चंडीगढ़ रेफर किया गया है.

हाईकोर्ट से मिली थी सुरक्षा

लड़के के पिता ने बताया कि विवाहिता का भाई और उसके परिजन पहले भी कई बार उनके घर पर धमकी देकर गए थे. जान के खतरे को देखते हुए बेटे और बहू को हाईकोर्ट से सुरक्षा भी मिली हुई थी. इसके बाद भी घर में घुसकर 3 महिलाओं को उन्होंने गोली मार दी. फिलहाल आरोपी वारदात को अंजाम देकर मौके से फरार हो गया.

DSP बोले- कड़ी कार्रवाई की जायेगी

डीएसपी गुरविंदर सिंह ने बताया कि हमें कैथल के नानकपुरी कॉलोनी में गोलियां चलने की खबर मिली थी. जिसकी सूचना पाकर वो मौके पर पहुंच गए थे. अभी लड़के के परिवार वालों का बयान लिया जा रहा है. उनके बयान के आधार पर मामला दर्ज करके आगे की कार्रवाई की जा रही है.

ये भी पढ़ें- मां के सामने बेटे को मार डाला...रोती-बिलखती रही...बदमाश ने चाकू से कर डाली हत्या
ये भी पढ़ें- अंबाला में युवक की हत्या, आरोपियों ने चलती बाइक पर की फायरिंग, पीठ में गोली लगने से एक घायल
ये भी पढ़ें- सोनीपत में संदिग्ध स्थिति में इलाज के दौरान छात्रा की मौत, गंभीर हालत में PGI में दाखिल कर दो युवक फरार
Last Updated : Jun 20, 2024, 3:08 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.