श्रीनगर: जम्मू-कश्मीर के सुंजवान सैन्य स्टेशन के बाहर आतंकियों के हमले की घटना सामने आई है. आतंकियों की गोलीबारी में सेना का एक जवान शहीद हो गया. इलाके में सुरक्षा बलों का सर्च ऑपरेशन जारी है. इलाके में सुरक्षा कड़ी कर दी गई है. इस बारे में सेना के अधिकारी ने कहा है कि सेना की शुरुआती जांच में पता चलता है कि वह आतंकी हमला नहीं है. उन्होंने कहा कि जवान की मौत के कारणों की जांच की जा रही है.
Initial investigations by the Indian Army suggest that the incident in which a soldier lost his life in the morning is not a terrorist attack. The cause of the death of the soldier is being investigated: Army officials https://t.co/9VTIMYQ2fm
— ANI (@ANI) September 2, 2024
जम्मू के सुंजवान सैन्य स्टेशन के बाहर सुबह करीब 10:15 बजे संदिग्ध आतंकवादियों द्वारा गोलीबारी की गई. इस घटना में सेना का एक जवान घायल हो गया. कई राउंड फायर किए गए. इस गोलीबारी में सेना का एक जवान घायल हुआ है. कहा जा रहा है कि स्नाइपर शॉट लगा है. संदिग्ध आतंकियों की तलाश के लिए ड्रोन लगाया गया है. घायल सैनिक की हालत स्थिर है.
#WATCH | Jammu and Kashmir: Search operation underway in Jammu.
— ANI (@ANI) September 2, 2024
One Army jawan was injured in the Sunjwan military station in Jammu after terrorists fired from a stand-off distance from outside the base.
(Visuals deferred by unspecified time) pic.twitter.com/flbJ3482ED
जम्मू-कश्मीर में विधानसभा चुनाव से कुछ ही हफ्ते पहले सोमवार को अज्ञात आतंकवादियों ने जम्मू के सुंजवान आर्मी बेस पर हमला किया. गोलीबारी के तुरंत बाद सुरक्षा बलों ने जम्मू में एक बड़ा आतंकवाद विरोधी अभियान शुरू किया. यह पहली बार नहीं है जब सुंजवान आर्मी बेस को आतंकवादियों ने निशाना बनाया है. 10 फरवरी, 2018 को जैश-ए-मोहम्मद के आतंकवादियों ने कैंप पर हमला किया था. इसके परिणामस्वरूप छह सैनिक, तीन आतंकवादी और एक नागरिक की मौत हो गई थी, जबकि 14 सैनिकों और पांच महिलाओं और बच्चों सहित 20 अन्य घायल हो गए थे.इस हमले को 2016 के उरी हमले के बाद सबसे भीषण हमलों में से एक माना जा रहा है.