कुचामनसिटी: साइबर अपराधों की बढ़ती चुनौतियों में मौलासर व मुम्बई पुलिस को बड़ी कामयाबी हासिल हुई है. पुलिस ने एक ऐसे शातिर साइबर ठग को गिरफ्तार किया है, जो पुलिस अधिकारियों की फर्जी फोटो आईडी से लोगों से ठगी करता था.
मुंबई के चूना भट्टी पुलिस थाने के सहायक उप निरीक्षक प्रदीप पाटिल ने बताया कि इस ठग ने मुम्बई, महाराष्ट्र के कई लोगों से पुलिस अधिकारी बनकर करोड़ों रुपए की ठगी की बात स्वीकार की है. पुलिस ने जुलाई व अगस्त महीने में दर्ज कई मामलों की जांच के दौरान तकनीकी सबूतों का विश्लेषण करते हुए इस ठग को ट्रैक किया. आरोपी की पहचान मौलासर के अनिल कुमार पुत्र भागीरथ रेगर उम्र 23 साल के रूप में हुई है. उसे मौलासर पुलिस के सहयोग से गिरफ्तार कर लिया गया है. उससे पूछताछ की जा रही है.आरोपी के खिलाफ पुलिस थाना चूना भट्टी में धारा 420, 170, 171, 465, 467, 468, 470, 471 आईपीसी व 66क, 66ड आईटी एक्ट में मुकदमा दर्ज है.
पढ़ें: साइबर ठगी करने वाले 9 साइबर ठग गिरफ्तार, 16 मोबाइल , 4 फर्जी सिम, 2 बाइक बरामद - Cyber Thug Aressted
ऐसे करता था ठगी: आरोपी अनिल फर्जी आईडी से फोन कर कहता था कि मैं पुलिस अधिकारी बोल रहा हूं. आपके खिलाफ एक लड़की ने मुकदमा दर्ज कराया है. जिसके साथ आपने गलत तरीके के मैसेज करके बात की है. अगर आपको मामला खत्म करना है, तो पैसे देने होंगे. नहीं तो आपके खिलाफ कार्रवाई होगी और आपको जेल जाना होगा. मौलासर थाना प्रभारी वीरेन्द्र सिंह ने बताया कि फर्जी पुलिस अधिकारी की आईडी लगाकर मुम्बई से लगातार करीब 4 करोड़ 25 लाख रुपए ठगने वाले गिरोह के सदस्य को दस्तयाब किया गया है. आरोपी को पुलिस थाना चुन्ना भट्टी की टीम को सुपुर्द किया गया है. वहीं घटना में प्रयुक्त मोबाइल, सिम कार्ड जब्त किए गए हैं. आरोपी अनिल को मुम्बई पुलिस अपने साथ ले गई.