ETV Bharat / bharat

'संविधान की धज्जियां उड़ा रही BJP' कांवड़ यात्रा नेमप्लेट विवाद पर महबूबा का तंज - Kanwar Yatra Nameplate Controversy - KANWAR YATRA NAMEPLATE CONTROVERSY

Kanwar Yatra Nameplate Controversy: उत्तर प्रदेश के साथ-साथ उत्तराखंड में भी कांवड़ यात्रा मार्ग की दुकानों पर नेमप्लेट लगाने के निर्देश दिए हैं. इस मुद्दे को लेकर देशभर में सियासत उफान पर है. इस विवाद पर पीडीपी प्रमुख और जम्मू-कश्मीर की पूर्व मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती ने प्रतिक्रिया दी है.

xx
महबूबा मुफ्ती कावंड यात्रा नेम प्लेट मामले पर बोलीं... (xxxx)
author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Jul 20, 2024, 4:19 PM IST

Updated : Jul 20, 2024, 4:26 PM IST

श्रीनगर: उत्तर प्रदेश के कांवड़ रूट पर दुकानदारों के नेम प्लेट लिखने की अनिवार्यता वाले आदेश के कारण देश की सियासत में हड़कंप मचा हुआ है. दुकानों पर नेमप्लेट वाले फैसले पर विवाद लगातार बढ़ता ही जा रहा है. इस मुद्दे को लेकर विपक्ष बीजेपी और केंद्र की मोदी सरकार पर हमलावर है. वहीं जम्मू कश्मीर की पुर्व मुख्यमंत्री और पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (पीडीपी) चीफ महबूबा मुफ्ती ने यूपी सरकार के हालिया आदेश के खिलाफ बीजेपी पर जमकर निशाना साधा. महबूबा ने आरोप लगाते हुए कहा कि, बीजेपी और केंद्र सरकार भारतीय संविधान को नष्ट करने का प्रयास कर रही है.

कांवड़ यात्रा नेमप्लेट विवाद, महबूबा का तंज
बता दें कि, उत्तर प्रदेश सरकार ने कांवड़ यात्रा के मार्गों पर पड़ने वाली दुकानों और रेहड़ी के आगे नेम प्लेट लगाने का आदेश जारी किया है. जिसको लेकर सियासी बवाल मचा हुआ है. यूपी की योगी आदित्यनाथ सरकार के इस फैसले को लेकर विपक्ष की ओर से लगातार सवाल उठाए जा रहे हैं. इस मुद्दे पर पीडीपी प्रमुख और जम्मू-कश्मीर की पूर्व मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती ने प्रतिक्रिया दी है.

'संविधान की धज्जियां उड़ा रही बीजेपी', महबूबा बोलीं
खुर्शीद आलम के पीडीपी में दोबारा शामिल होने के बाद पत्रकारों से बात करते हुए महबूबा ने कहा कि, बीजेपी संविधान की धज्जियां उड़ा रही है. उन्होंने कहा कि, बीजेपी लोकसभा चुनाव से सबक नहीं ले रही है.

महबूबा ने क्यों कहा, राहुल गांधी ने सही कहा था?
महबूबा मुफ्ती ने कहा कि, राहुल गांधी ने सही कहा था कि, अगर ये 400 पार हो जाएंगे तो संविधान को खत्म कर देंगे. उन्होंने लोकसभा चुनाव 2024 के जनादेश पर बात करते हुए कहा कि, इस चुनाव में बीजेपी ने 240 पर आकर सिमट गई, लेकिन उसके बाद भी बीजेपी इससे सबक नहीं ले रही है. जिन्होंने बीजेपी को वोट दिया उन्हें भी पता चल चुका है कि, वे किसी भी सूरत में संविधान को खत्म कर एक अलग निजाम बनाना चाहते हैं. उन्होंने कहा कि, बीजेपी की नीति अल्पसंख्यकों, दलितों और अन्य पिछड़ी जातियों को टारगेट करना है.

ये भी पढ़ें: कांवड़ यात्रा पर सियासत गर्म! दुकानों के नेम प्लेट पर BJP को कांग्रेस ने घेरा, सहयोगी दलों ने उठाए सवाल

श्रीनगर: उत्तर प्रदेश के कांवड़ रूट पर दुकानदारों के नेम प्लेट लिखने की अनिवार्यता वाले आदेश के कारण देश की सियासत में हड़कंप मचा हुआ है. दुकानों पर नेमप्लेट वाले फैसले पर विवाद लगातार बढ़ता ही जा रहा है. इस मुद्दे को लेकर विपक्ष बीजेपी और केंद्र की मोदी सरकार पर हमलावर है. वहीं जम्मू कश्मीर की पुर्व मुख्यमंत्री और पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (पीडीपी) चीफ महबूबा मुफ्ती ने यूपी सरकार के हालिया आदेश के खिलाफ बीजेपी पर जमकर निशाना साधा. महबूबा ने आरोप लगाते हुए कहा कि, बीजेपी और केंद्र सरकार भारतीय संविधान को नष्ट करने का प्रयास कर रही है.

कांवड़ यात्रा नेमप्लेट विवाद, महबूबा का तंज
बता दें कि, उत्तर प्रदेश सरकार ने कांवड़ यात्रा के मार्गों पर पड़ने वाली दुकानों और रेहड़ी के आगे नेम प्लेट लगाने का आदेश जारी किया है. जिसको लेकर सियासी बवाल मचा हुआ है. यूपी की योगी आदित्यनाथ सरकार के इस फैसले को लेकर विपक्ष की ओर से लगातार सवाल उठाए जा रहे हैं. इस मुद्दे पर पीडीपी प्रमुख और जम्मू-कश्मीर की पूर्व मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती ने प्रतिक्रिया दी है.

'संविधान की धज्जियां उड़ा रही बीजेपी', महबूबा बोलीं
खुर्शीद आलम के पीडीपी में दोबारा शामिल होने के बाद पत्रकारों से बात करते हुए महबूबा ने कहा कि, बीजेपी संविधान की धज्जियां उड़ा रही है. उन्होंने कहा कि, बीजेपी लोकसभा चुनाव से सबक नहीं ले रही है.

महबूबा ने क्यों कहा, राहुल गांधी ने सही कहा था?
महबूबा मुफ्ती ने कहा कि, राहुल गांधी ने सही कहा था कि, अगर ये 400 पार हो जाएंगे तो संविधान को खत्म कर देंगे. उन्होंने लोकसभा चुनाव 2024 के जनादेश पर बात करते हुए कहा कि, इस चुनाव में बीजेपी ने 240 पर आकर सिमट गई, लेकिन उसके बाद भी बीजेपी इससे सबक नहीं ले रही है. जिन्होंने बीजेपी को वोट दिया उन्हें भी पता चल चुका है कि, वे किसी भी सूरत में संविधान को खत्म कर एक अलग निजाम बनाना चाहते हैं. उन्होंने कहा कि, बीजेपी की नीति अल्पसंख्यकों, दलितों और अन्य पिछड़ी जातियों को टारगेट करना है.

ये भी पढ़ें: कांवड़ यात्रा पर सियासत गर्म! दुकानों के नेम प्लेट पर BJP को कांग्रेस ने घेरा, सहयोगी दलों ने उठाए सवाल

Last Updated : Jul 20, 2024, 4:26 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.