ETV Bharat / bharat

ईपी जयराजन के खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई, एलडीएफ संयोजक पद से हटाए गए - CPM removes EP Jayarajan - CPM REMOVES EP JAYARAJAN

CPM removes EP Jayarajan: भाजपा नेता प्रकाश जावड़ेकर के साथ जयराजन की विवादास्पद बैठक और लोकसभा चुनाव के मतदान के दिन बैठक की पुष्टि ने सीपीएम को बड़े संकट में डाल दिया था. इन सबके चलते उन्हें एलडीएफ संयोजक के पद से हटा दिया गया है. सचिवालय बैठक में जयराजन के खिलाफ कड़ी आलोचना की गई.

ep jayarajan
ईपी जयराजन (फाइल फोटो) (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Aug 31, 2024, 9:54 PM IST

तिरुवनंतपुरम: भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (मार्क्सवादी) के वरिष्ठ नेता ईपी जयराजन को पार्टी ने केरल में सत्तारूढ़ एलडीएफ (लेफ्ट डेमोक्रेटिक फ्रंट) के संयोजक पद से हटा दिया है. शुक्रवार को तिरुवनंतपुरम में पार्टी की राज्य सचिवालय बैठक में यह निर्णय लिया गया और शनिवार को राज्य समिति की बैठक में इसकी सूचना दी गई.

ईपी जयराजन का निष्कासन केरल में लोकसभा चुनाव से ठीक पहले सुबह भाजपा नेता प्रकाश जावड़ेकर के साथ उनकी मुलाकात के बारे में उनके सार्वजनिक बयान पर उठे विवाद के बाद हुआ है. खबर के मुताबिक, पार्टी के वरिष्ठ नेता और पूर्व मंत्री टीपी रामकृष्णन ईपी जयराजन की जगह लेंगे.

जयराजन की भाजपा नेता प्रकाश जावड़ेकर से विवादास्पद मुलाकात और मतदान के दिन इस बात को स्वीकार करने से सीपीएम को बड़ा संकट झेलना पड़ा. जयराजन ने कहा कि जावड़ेकर तिरुवनंतपुरम में उनके बेटे के फ्लैट पर उनसे मिलने आए. वहीं, सचिवालय की बैठक में जयराजन के खिलाफ कड़ी आलोचना की गई. इसके बाद वे राज्य समिति की बैठक में शामिल हुए बिना ही अपने गृहनगर कन्नूर के लिए रवाना हो गए. सुबह कन्नूर स्थित अपने घर पहुंचे जयराजन ने पत्रकारों के सवालों का जवाब नहीं दिया. इसके साथ ही यह खबर फैलने लगी थी कि उन्हें पद से हटा दिया जाएगा.

ये भी पढ़ें: केरल: गोवा के राज्यपाल के काफिले में घुसी सीपीएम नेता के बेटे की कार, जांच की मांग

तिरुवनंतपुरम: भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (मार्क्सवादी) के वरिष्ठ नेता ईपी जयराजन को पार्टी ने केरल में सत्तारूढ़ एलडीएफ (लेफ्ट डेमोक्रेटिक फ्रंट) के संयोजक पद से हटा दिया है. शुक्रवार को तिरुवनंतपुरम में पार्टी की राज्य सचिवालय बैठक में यह निर्णय लिया गया और शनिवार को राज्य समिति की बैठक में इसकी सूचना दी गई.

ईपी जयराजन का निष्कासन केरल में लोकसभा चुनाव से ठीक पहले सुबह भाजपा नेता प्रकाश जावड़ेकर के साथ उनकी मुलाकात के बारे में उनके सार्वजनिक बयान पर उठे विवाद के बाद हुआ है. खबर के मुताबिक, पार्टी के वरिष्ठ नेता और पूर्व मंत्री टीपी रामकृष्णन ईपी जयराजन की जगह लेंगे.

जयराजन की भाजपा नेता प्रकाश जावड़ेकर से विवादास्पद मुलाकात और मतदान के दिन इस बात को स्वीकार करने से सीपीएम को बड़ा संकट झेलना पड़ा. जयराजन ने कहा कि जावड़ेकर तिरुवनंतपुरम में उनके बेटे के फ्लैट पर उनसे मिलने आए. वहीं, सचिवालय की बैठक में जयराजन के खिलाफ कड़ी आलोचना की गई. इसके बाद वे राज्य समिति की बैठक में शामिल हुए बिना ही अपने गृहनगर कन्नूर के लिए रवाना हो गए. सुबह कन्नूर स्थित अपने घर पहुंचे जयराजन ने पत्रकारों के सवालों का जवाब नहीं दिया. इसके साथ ही यह खबर फैलने लगी थी कि उन्हें पद से हटा दिया जाएगा.

ये भी पढ़ें: केरल: गोवा के राज्यपाल के काफिले में घुसी सीपीएम नेता के बेटे की कार, जांच की मांग

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.