ETV Bharat / bharat

मक्का मदीना में हज यात्रा के दौरान 98 भारतीयों की जान गई : MEA - Hajj Death 2024 - HAJJ DEATH 2024

Hajj Yatra 2024 Tragedy, मक्का मदीना में हज यात्रा के दौरान 98 भारतीयों की जान गई. उक्त जानकारी एमईए के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने दी. उन्होंने कहा कि सभी मौत प्राकृतिक कारणों की वजह हुईं. उन्होंने अन्य कई विषयों से संबंधित प्रश्नों के जवाब दिए.

MEA Spokesperson Randhir Jaiswal
विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल (IANS)
author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Jun 21, 2024, 5:36 PM IST

नई दिल्ली : हज के लिए इस साल अब तक एक लाख 75 हजार भारतीय तीर्थयात्री गए. वहीं हज पर मक्का गए 98 भारतीयों की अब तक मौत हो गई है. ये सभी मौतें प्राकृतिक कारणों की वजह से हुई हैं. इस बारे में विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने जानकारी देते हुए बताया कि अराफात के दिन छह भारतीयों की मौत हुई और चार भारतीयों की मौत दुर्घटनाओं के कारण हुई. पिछले साल हज में मरने वाले भारतीयों की संख्या 187 थी. उन्होंने हज यात्रियों की मौत को लेकर कहा कि ये मौतें प्राकृतिक बीमारी, प्राकृतिक कारणों, पुरानी बीमारी और बुढ़ापे के कारण हुई हैं.

वहीं कनाडा की संसद द्वारा सिख अलगाववादी नेता हरदीप सिंह निज्जर की पुण्यतिथि पर दो मिनट का मौन रखे जाने पर विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने कहा कि हम स्वाभाविक रूप से चरमपंथ और हिंसा की वकालत करने वालों को राजनीतिक स्थान देने वाले किसी भी कदम का विरोध करते हैं. उन्होंने गलवान के संबंध में कहा कि हमने पहले भी कहा है कि दोतरफा बातचीत चल रही है. एक सैन्य से सैन्य और दूसरी राजनीतिक स्तर पर.हम चाहते हैं कि सीमा पर शांति हो.

साथ ही फ्रांसीसी पत्रकार के कथित तौर पर वीजा की अवधि समाप्त होने के कारण देश छोड़ने पर विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता ने कहा कि सेबेस्टियन फ़ार्सिस एक ओसीआई कार्ड धारक हैं. यदि आप ओसीआई कार्ड धारक हैं, तो आपको अपनी पत्रकारिता गतिविधियों को जारी रखने के लिए अनुमति या वर्क परमिट की आवश्यकता होती है. उन्होंने मई 2024 में आवेदन किया था और उनका आवेदन अभी भी विचाराधीन है. उनके देश छोड़ने का सवाल उनके लिए एक निर्णय है. अगर उन्होंने इसे ले लिया है, तो ठीक है. लेकिन, उनका वर्क परमिट आवेदन अभी भी विचाराधीन है. उन्होंने मई 2024 में यहां फिर से आवेदन किया था.

उच्च स्तरीय अमेरिकी कांग्रेस प्रतिनिधिमंडल की यात्रा पर विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने कहा कि यह सात सदस्यीय कांग्रेस प्रतिनिधिमंडल था जो 16 से 20 जून तक भारत आया था. इसका नेतृत्व हाउस फॉरेन अफेयर्स कमेटी के अध्यक्ष माइकल मैककॉल ने किया था. वे 18 और 19 जून को धर्मशाला गए थे. उन्होंने प्रधानमंत्री से भी मुलाकात की थी. वे विदेश मंत्री और वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री से भी मिले थे.

जायसवाल ने कहा कि मैं दलाई लामा के बारे में भारत की स्थिति को दोहराना चाहूंगा. वे एक प्रतिष्ठित धार्मिक नेता हैं और भारत के लोग उनका बहुत सम्मान करते हैं. परम पावन को उनके धार्मिक और आध्यात्मिक गतिविधियों को संचालित करने के लिए उचित शिष्टाचार और स्वतंत्रता दी जाती है.

बांग्लादेश की प्रधानमंत्री हसीना की यात्रा से द्विपक्षीय संबंधों को बढ़ावा मिलेगा: भारत

बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना ने शुक्रवार को भारत की दो दिवसीय राजकीय यात्रा शुरू की, जिसका उद्देश्य दोनों देशों के बीच पहले से ही घनिष्ठ संबंधों को और प्रगाढ़ करना है. विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने शेख हसीना के दिल्ली पहुंचने के तुरंत बाद कहा कि बांग्लादेश भारत का एक प्रमुख साझेदार और विश्वसनीय पड़ोसी है तथा प्रधानमंत्री हसीना की यात्रा से द्विपक्षीय साझेदारी को काफी बढ़ावा मिलेगा।.

ये भी पढ़ें - सियाचिन में चीन की गतिविधियों पर भारत का कड़ा रुख, विदेश मंत्राल ने कहा- शक्सगाम घाटी हमारा क्षेत्र

नई दिल्ली : हज के लिए इस साल अब तक एक लाख 75 हजार भारतीय तीर्थयात्री गए. वहीं हज पर मक्का गए 98 भारतीयों की अब तक मौत हो गई है. ये सभी मौतें प्राकृतिक कारणों की वजह से हुई हैं. इस बारे में विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने जानकारी देते हुए बताया कि अराफात के दिन छह भारतीयों की मौत हुई और चार भारतीयों की मौत दुर्घटनाओं के कारण हुई. पिछले साल हज में मरने वाले भारतीयों की संख्या 187 थी. उन्होंने हज यात्रियों की मौत को लेकर कहा कि ये मौतें प्राकृतिक बीमारी, प्राकृतिक कारणों, पुरानी बीमारी और बुढ़ापे के कारण हुई हैं.

वहीं कनाडा की संसद द्वारा सिख अलगाववादी नेता हरदीप सिंह निज्जर की पुण्यतिथि पर दो मिनट का मौन रखे जाने पर विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने कहा कि हम स्वाभाविक रूप से चरमपंथ और हिंसा की वकालत करने वालों को राजनीतिक स्थान देने वाले किसी भी कदम का विरोध करते हैं. उन्होंने गलवान के संबंध में कहा कि हमने पहले भी कहा है कि दोतरफा बातचीत चल रही है. एक सैन्य से सैन्य और दूसरी राजनीतिक स्तर पर.हम चाहते हैं कि सीमा पर शांति हो.

साथ ही फ्रांसीसी पत्रकार के कथित तौर पर वीजा की अवधि समाप्त होने के कारण देश छोड़ने पर विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता ने कहा कि सेबेस्टियन फ़ार्सिस एक ओसीआई कार्ड धारक हैं. यदि आप ओसीआई कार्ड धारक हैं, तो आपको अपनी पत्रकारिता गतिविधियों को जारी रखने के लिए अनुमति या वर्क परमिट की आवश्यकता होती है. उन्होंने मई 2024 में आवेदन किया था और उनका आवेदन अभी भी विचाराधीन है. उनके देश छोड़ने का सवाल उनके लिए एक निर्णय है. अगर उन्होंने इसे ले लिया है, तो ठीक है. लेकिन, उनका वर्क परमिट आवेदन अभी भी विचाराधीन है. उन्होंने मई 2024 में यहां फिर से आवेदन किया था.

उच्च स्तरीय अमेरिकी कांग्रेस प्रतिनिधिमंडल की यात्रा पर विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने कहा कि यह सात सदस्यीय कांग्रेस प्रतिनिधिमंडल था जो 16 से 20 जून तक भारत आया था. इसका नेतृत्व हाउस फॉरेन अफेयर्स कमेटी के अध्यक्ष माइकल मैककॉल ने किया था. वे 18 और 19 जून को धर्मशाला गए थे. उन्होंने प्रधानमंत्री से भी मुलाकात की थी. वे विदेश मंत्री और वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री से भी मिले थे.

जायसवाल ने कहा कि मैं दलाई लामा के बारे में भारत की स्थिति को दोहराना चाहूंगा. वे एक प्रतिष्ठित धार्मिक नेता हैं और भारत के लोग उनका बहुत सम्मान करते हैं. परम पावन को उनके धार्मिक और आध्यात्मिक गतिविधियों को संचालित करने के लिए उचित शिष्टाचार और स्वतंत्रता दी जाती है.

बांग्लादेश की प्रधानमंत्री हसीना की यात्रा से द्विपक्षीय संबंधों को बढ़ावा मिलेगा: भारत

बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना ने शुक्रवार को भारत की दो दिवसीय राजकीय यात्रा शुरू की, जिसका उद्देश्य दोनों देशों के बीच पहले से ही घनिष्ठ संबंधों को और प्रगाढ़ करना है. विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने शेख हसीना के दिल्ली पहुंचने के तुरंत बाद कहा कि बांग्लादेश भारत का एक प्रमुख साझेदार और विश्वसनीय पड़ोसी है तथा प्रधानमंत्री हसीना की यात्रा से द्विपक्षीय साझेदारी को काफी बढ़ावा मिलेगा।.

ये भी पढ़ें - सियाचिन में चीन की गतिविधियों पर भारत का कड़ा रुख, विदेश मंत्राल ने कहा- शक्सगाम घाटी हमारा क्षेत्र

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.